अटल बिहारी वाजपेयी का वो बयान जिसपर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला
#congress_attack_on_bjp_over_support_on_israel_ask_to_listen_vajpayee_speech
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं, जिसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है। भारत वर्तमान परिस्थिति में इजरायल के साथ खड़ा है और अपना समर्थन जता रहा है। इस बीच कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे प्रस्ताव पारित कर बीजेपी के निशाने पर आ गई।सीडब्ल्यूसी के अपने प्रस्ताव में कहा कि वह मध्य पूर्व में छिड़े युद्ध पर अपनी निराशा और पीड़ा व्यक्त करती है। इसमें कहा गया था कि सीडब्ल्यूसी फलस्तीनी लोगों की जमीन, स्व-शासन और गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है।कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्य समिति में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर भाजपा के हमले के बाद पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण को भूल गई, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के हक की पैरवी की थी।
बीजेपी सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही-गोगोई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव पर पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है, जिसमें बातचीत के माध्यम से फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान का समर्थन किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने और चुनाव टिकट वितरण को लेकर पार्टी में चल रही दरार से उनका ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। गोगोई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही है। चाहे इजराइल में हों या गाजा में, हम चाहते हैं कि भारतीय नागरिक सुरक्षित रहें।उन्होंने कहा कि भारतीय वहां से सुरक्षित घर लौटें, इस पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक दिन पहले ही एक्स पर पार्टी की स्थिति साफ कर दी थी और हमास के हमलों और फिलिस्तीन के हित दोनों का उल्लेख किया था।
गोगोई ने दिलाई वाजपेयी के भाषण की याद
गोगोई ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कैलाश विजयवर्गीय को यही बोलेंगे कि वह वाजपेयी का भाषण देख लें, वाजपेयी जी ने जो कहा था, उसका अध्ययन कर लें। ‘भारत जोड़ो यात्रा' के बाद बीजेपी सिर्फ कांग्रेस, कांग्रेस कर रही है। वे अपना इतिहास भूल चूके हैं, वाजपेयी जी के भाषण को भूल चुके हैं।
क्या था वाजपेयी के भाषण में?
कांग्रेस नेता ने वाजपेयी के जिस भाषण के बारे में जिक्र किया उसमें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘अरबों की जिस जमीन पर इजराइल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसको खाली करनी होगी। जो फिलिस्तीनी हैं, उनके हक की प्रस्थापना होनी चाहिए। इजराइल के अस्तित्व को सोवियत रूस (तत्कालीन), अमेरिका ने भी स्वीकार किया है, हम भी स्वीकार कर चुके हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने भी पार्टी की वर्किंग कमिटी में प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाओं को लेकर चिंता जताई थी। पार्टी ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी कांग्रेस के बयान का समर्थन किया। पार्टी नेता संजय राउत नेकहा कि फिलिस्तीन का समर्थन करना भारत के लिए नया नहीं है। इंदिरा गांधी के समय में जब इसका गठन हुआ था तब भी भारत इसका समर्थन करने वाला पहला देश था। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसका समर्थन किया था।
Oct 11 2023, 14:54