दिल्ली-यूपी समेत छह राज्यों में एनआईए की रेड, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
#nia_raids_across_6_states_in_pfi_related_case
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन के बावजूद अंदरखाने गतिविधियां हो रही है।यही कारण है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में की गई है। तमिलनाडु के मदुरै में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े विभिन्न इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन से चार जगहों पर छापेमारी हो रही है। एनआईए की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाक़े में रहने वाले अब्दुल वाहिद शेख़ के घर पहुंची है। शेख़ साल 2006 में हुए रेलवे ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रह चुका है लेकिन ट्रायल के समय कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। दिल्ली में भी एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां बल्लीमारान के हौजकाजी में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में भी मंगलवार देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की । एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना है। उधर, तमिलनाडु में एनआईए ने मदुरै में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है।इसके अलावा यूपी के बाराबंकी में छापेमारी चल रही है।
बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।एक साल पहले सितंबर 2022 में भारत सरकार ने पीएफआई को बैन कर दिया था। टेरर लिंक के सबूत मिलने के बाद पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।इसके अलावा गृह मंत्रालय ने उसके 8 सहयोगी संगठनों पर भी पांच साल का बैन लगाया था।
Oct 11 2023, 11:53