13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई आप नेता संजय सिंह की हिरासत, कोर्ट में बोले सांसद- हो सकता है मेरा एनकाउंटर
#delhi_liquor_scam_case_ed_aap_mp_sanjay_singh
पांच दिन की रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी को सांसद की फिर तीन की कस्टडी मिल गई है। ईडी ने कहा कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे ईडी के सवालों के जवाब सही ढंग से नहीं दे रहे हैं। इसलिए 5 दिन का रिमांड और दिया जाए। इसके बाद ईडी को तीन की रिमांड की अनुमति मिल गई।
ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब व्यापारियों के लाइसेंस को क्लीयर करने के लिए घूस मांगी गई थी। ईडी ने कोर्ट में कहा कि घूस लेने के नहीं, घूस मांगने के सबूत हैं। शराब लाइसेंस के लिए घूस मांगी गई। सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके लिए कल नया समन जारी किया गया है।
वहीं, संजय सिंह की वकील रेबेका जॉन ने कहा कि ईडी को कस्टडी का अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए। इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए। पिछले पांच दिन की जांच में बेतुके सवाल पूछे जा रहे हैं। संजय सिंह के हवाले से वकील ने कहा कि अगर मुझे सबूतों को मिटाना ही होता, तो मेरे पास 2021 से अब तक का समय था। ईडी की रिमांड दलीलों में नया कुछ नहीं है। संजय सिंह ने कोई फोन नष्ट नहीं किया। उनका पूरा घर CCTV से कवर है, CCTV में कोई बैग लेकर आता नहीं दिखा। अगर CDR में दिनेश अरोड़ा को फोन करने की तस्दीक होती है, तो सबूत आपके पास है, जांच कीजिए। संजय सिंह से पूछने की क्या जरूरत है।
सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुझसे रात के साढ़े दस बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। पूछने पर बताया कि तुगलक रोड थाने ले जा रहे हैं। मैंने फिर सवाल किया कि क्या जज की इजाजत ली है। मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए। मैंने लिखकर दिया। दूसरे दिन भी यही हुआ।इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है। संजय सिंह ने कहा कि अगर बाहर ले जाकर मेरा एनकाउंटर कर दिया तो किसको जवाब देंगे। सिंह ने कहा कि अब जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी, ये इनसे पूछिए। मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए।
Oct 10 2023, 18:59