इजराइल या फिलिस्तीन किसके साथ है सऊदी अरब? क्राउन प्रिंस सलमान ने दिया जवाब
#crown_prince_as_israel_gaza_war
इजरायल और हमास की लड़ाई में इजरायल-सऊदी के संबंध सामान्यीकरण समझौता वार्ता को बड़ा झटका लगा है। सऊदी ने एक बार फिर इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन का समर्थन किया है।सऊदी अरब ने कहा है कि वह शांति स्थापित करने के लिए फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है।सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा कि वह इस्राइल पर हमास के हमले के बाद बढ़े संघर्ष को रोकने के लिए काम कर रहे हैं।
मंगलवार तड़के सऊदी की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी कि एमबीएस ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की है। अब्बास से बातचीत में सऊदी प्रिंस ने कहा कि इजरायल पर हमास के अचानक हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई को वो रोकने की कोशिश कर रहे हैं।सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब्बास से यह भी कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीनी लोगों के अपने अधिकार हासिल करने, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने में उनके साथ खड़ा रहेगा।
इससे पहले प्रिंस मोहम्मद ने पिछले महीने फॉक्स न्यूज़ से कहा था कि फिलिस्तीनी मुद्दा सऊदी अरब के लिए 'बहुत महत्वपूर्ण' है। उन्होंने ने कहा, हमें इसे हल करने की जरूरत है। हमें फिलिस्तीनियों के जीवन को आसान बनाने की जरूरत है।
Oct 10 2023, 14:21