इजराइल के पीएम नेतन्याहू की धमकी, बोले-जंग हमने शुरू नहीं की, मगर खत्म जरूर करेंगे
#israeli_pm_warns_did_not_start_the_war_but_will_finish_it
![]()
हमास की ओर से आतंकवादी हमले का सामना कर रहा इजराइल भी अब बेहद आक्रामक हो गया है।इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फलस्तीनी आंतकी संगठन हमास को सख्त चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल ने इस युद्ध की शुरुआत नहीं की है, लेकिन हम इसे अंजाम तक पहुंचाएंगे।बता दें कि हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए इजरायल ने 3 लाख सैनिकों को जुटाया है। 1973 की योम किप्पर जंग के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजरायल ने 400,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।
हम यह जंग नहीं चाहते थे- नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा कि ‘इजरायल जंग में है। हम यह जंग नहीं चाहते थे। इसे सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया। हालांकि इजरायल ने इस जंग को शुरू नहीं किया, लेकिन इजरायल इसे खत्म करेगा।नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने निर्दोष इजरायलियों के खिलाफ जो क्रूर हमले किए, वे चौंकाने वाले हैं। इनमें परिवारों को उनके घरों में मारना, एक आउटडोर उत्सव में सैकड़ों युवाओं की हत्या करना और कई महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का अपहरण करना शामिल है. यहां तक कि इनमें होलोकॉस्ट से बचे लोगों को भी निशाना बनाया गया। हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला। वे बर्बर हैं।
हमास को आईएसआईएस जैसा करार दिया
हमास को आईएसआईएस जैसा करार देते हुए उन्होंने ‘सभ्यता की ताकतों’ से हमास के खिलाफ एकजुट होने और उसे हराने की अपील की है। नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमास आईएसआईएस जैसा है। जिस तरह सभ्यता की ताकतें आईएसआईएस को हराने के लिए एकजुट हुईं, सभ्यता की ताकतों को हमास को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए।
ऐसी कीमत वसूलेंगे जो दशकों तक याद रखी जाएगी-नेतन्याहू
इस्राइली पीएम ने कहा कि हमास को बहुत जल्द समझ में जाएगा कि इस्राइल पर हमला करके उसने बहुत बड़ी गलती की है। हम इस हमले की ऐसी कीमत वसूलेंगे, जो हमास और इस्राइल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी।
Oct 10 2023, 11:52