एमपी चुनाव को लेकर बीजेपी की चौथी सूची आई, शिवराज को फिर बुधनी से उतारा
#mpelection2023bjpreleased4thlist
चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ला ऐलान होते ही बीजेपी ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए चौथी सूची जारी कर दी है।इस सूची में कुल 57 नाम हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इस सूची के जारी होने के बाद साफ हो गया है कि शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे।इसके साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया है कि वह चुनाव नहीं लडेंगे।
कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव?
पार्टी ने एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल के 24 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है।शिवराज सिंह चौहान के अलावा इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। पार्टी ने रेहली से गोपाल भार्गव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, दतिया से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सागर से शैलेंद्र जैन, मऊगंज से प्रदीप पटेल, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, सिवनी से दिनेश मुनमुन राय, हरदा से कमल पटेल, नरेला से विश्वास सारंग, सीहोर से सुदेश राय, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
बुधनी सीट सीएम का गढ़
शिवराज सिंह चौहान 2006 से बुधनी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सीट पर उन्होंने पहली बार उप चुनाव में जीत हासिल की थी। नर्मदा नदी के तट पर स्थित, सीहोर जिले की बुधनी सीट सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। उन्होंने 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए यह सीट जीती थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा सीट पर शिवराज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव को 58,999 वोटों के अंतर से हराया था।
Oct 10 2023, 10:05