*श्री वार्ष्णेय युवा समूह, चंदौसी का वार्षिकोत्सव संपन्न*
संभल।श्री वार्ष्णेय युवा समूह (रजि.) चंदौसी द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को 29वां वार्षिकोत्सव मेधावी छात्र- छात्रा सम्मान समारोह के रूप में श्री बारहसैनी सेवा सदन, रामबाग धाम, चंदौसी पर धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के माध्यम से वार्ष्णेय समाज चंदौसी के उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने वर्ष 2023 में हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट की परीक्षा 70% से अधिक अंक लेकर के उत्तीर्ण की अथवा स्नातक/परास्नातक अथवा कोई भी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण की सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अलीगढ़ से आए योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अक्रूरधाम गोपीनाथ फाउंडेशन, मथुरा-वृंदावन के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कुमार वार्ष्णेय (कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, अलीगढ़) एवं प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी अमोद कुमार वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्षा श्रीमती लता वार्ष्णेय 'खिलाड़ी' द्वारा भगवान श्री अक्रूरजी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार गुप्ता ने कहा की वार्ष्णेय युवा समूह युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कराते हुए सोच को परिवर्तन करके उनकी जिंदगी को बदलने का काम कर रहा है।
विगत 29 वर्षों में हजारों युवा इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक एवं अनेकों सरकारी एवं निजी सेवाओं में पहुंचे हैं। इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से समाज के लिए उपयोगी एवं प्रेरक है उन्होंने युवाओं को आवाहन करते हुये कहा जिसने ठान लिया वह जीत गया जिसने मान लिया वह हार गया। कार्यक्रम में बिसौली से समाजसेवी श्री नीरज वार्ष्णेय साईंराम, चंदौसी से समाजसेवी श्री किशन कुमार सर्राफ (रहोली वाले), चंदौसी से समाजसेवी श्री मनोज कुमार छुट्टन भैया (ज्योति स्वीट्स) एवं न्यू सत्यम एकेडमी चंदौसी के डायरेक्टर श्री पुनीत चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट चंदौसी के पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र भगतजी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री वार्ष्णेय युवा समूह के अध्यक्ष डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा की बिगत 28 वर्षों से युवा समूह इस प्रकार के कार्यक्रम अनवरत रूप से कर रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे एवं प्रधान सचिव मंगेश वार्ष्णेय द्वारा भी सयुक्त रूप से संचालन किया गया ।
कार्यक्रम के मध्य में लोकेश डांस एकेडमी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में महक वार्ष्णेय, कामना वार्ष्णेय को डीएलएड, गौरव वार्ष्णेय, आयुषी वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, आशी नारायण, उन्नति वार्ष्णेय, श्वेता गुप्ता, हर्षित वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, चंद्र गोपाल वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय, अनन्या, दिव्यांशु नारायण, महिमा वार्ष्णेय, गौरी वार्ष्णेय, खुशबू नारायण, आयुषी गुप्ता, गरिमा गुप्ता, को बी.एड करने पर, महिमा वार्ष्णेय, आरोही वार्ष्णेय, स्वाति वार्ष्णेय एवं दृष्टि को एम. एड करने पर, यशी वार्ष्णेय को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर, अविरल गुप्ता, शिवम गुप्ता, सबी गुप्ता, मुस्कान आर्य को एलएलबी करने पर, गोविंद वार्ष्णेय, जय वार्ष्णेय, प्रियम वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, दिव्यंका वार्ष्णेय, यश बाबू, हिमांशु गुप्ता को बीटेक करने पर, उमंग वार्ष्णेय को एम. टेक करने पर, ऋषभ वार्ष्णेय, मुस्कान वार्ष्णेय को डी फार्मा करने पर, शुभम वार्ष्णेय, मानसी गुप्ता, वंशिका वार्ष्णेय को एमबीए करने पर, कपिल वार्ष्णेय को एमसीए करने पर, आस्था राज को बीएएमएस करने पर, डॉ. इशांक वार्ष्णेय, डॉ. हिमांशी वार्ष्णेय को एमबीबीएस करने पर, डॉ. प्रेरित वार्ष्णेय को एमडी करने पर, पराग वार्ष्णेय को सीए बनने पर, अनामिका वार्ष्णेय को बैचलर आफ डिजाइनिंग तनु वार्ष्णेय को यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया।
परास्नातक वर्ग में आईआईटी बॉम्बे से एमएससी में दिशांत वार्ष्णेय पुत्र सुमनेश कुमार वार्ष्णेय को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, स्नातक वर्ग में उद्देश्य वार्ष्णेय पुत्र मौसम बाबू को बीएससी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्यन वार्ष्णेय पुत्र श्री कुलदीप कुमार वार्ष्णेय को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, हाई स्कूल में तनिष्का वार्ष्णेय पुत्री श्री विनोद कुमार गुप्ता को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर टॉपर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया कुल 170 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शरद किशोर गुप्ता, दीपक गुप्ता 'दाल', अमित वार्ष्णेय आर. आर., अमितसरन वार्ष्णेय, शुभम चौधरी, दीपक वार्ष्णेय, सुशांत वार्ष्णेय डीएस, अमित चौधरी, दीपक वार्ष्णेय 'रहोली', कार्तिकेय वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय अन्नू को युवा व्यापारी सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इसके साथ-साथ अशोक कुमार फैंसी प्रधान बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट, सुशील वार्ष्णेय SBI पूर्व मंत्री रामबाग ट्रस्ट चंदौसी, राजन वार्ष्णेय को विशेष सम्मान देकर के सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में इंटरमीडिएट कॉलेज, बहजोई से सेवानिवृत प्रवक्ता रामकिशोर वार्ष्णेय को वार्ष्णेय शिक्षक रत्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता योगेश कुमार गुप्ता एलआईसी ने अपने भाषण में कहा कि महासभा के द्वारा भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं, श्री वार्ष्णेय युवा समूह के द्वारा किया जा रहा 29 वां वार्षिकोत्सव अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जो अनवरत रूप से चल रहा है और ऐसी उम्मीद की जाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक अजय वार्ष्णेय जीएलसी, मुकेश वार्ष्णेय ब्रेड वाले, नीरज चौधरी शम्भू सोप, गोपाल वार्ष्णेय रियोनाई वाले, सौरभ वार्ष्णेय कंप्यूटर्स, एड.अंकित वार्ष्णेय, एड. पीयूष कुमार वार्ष्णेय,लोकेश गुप्ता दाल वाले, अमित वार्ष्णेय आर के, मनोज वार्ष्णेय, कौशलेंद्र वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, जतिन वार्ष्णेय ऐजे फूड्स, प्रशांत वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय एम एम डिजाइन के साथ समस्त कार्यकारिणी का सहयोग रहा।
Oct 09 2023, 17:21