/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz आरोपी को ढूंढने गई पुलिस से बदसुलूकी: परिजनों ने आरोपी को भगा दिया, आरोपी की मां गिरफ्तार Gaya City News
आरोपी को ढूंढने गई पुलिस से बदसुलूकी: परिजनों ने आरोपी को भगा दिया, आरोपी की मां गिरफ्तार

गया/डोभी। अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास का पुलिस का नारा अब उल्टा होने लगा है। आम आदमी पुलिस पर विश्वास करें या ना करें, अपराधियों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। रविवार को डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत अंतर्गत जोलबीघा गांव में लड़की के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी के अपने घर पर छिपे होने की सूचना पर दबिस देने पहुंची।

डोभी थाने की पुलिस को आरोपी के परिजनों ने धक्का मुक्की, एवम लाठी डंडे से प्रहार का मामला सामने आया है, हलाकी इस घटना में पुलिस टीम को हल्की चोटें आई है। पुलिस वाहन भी सुरक्षित है। वहीं आरोपी की मां घटिया देवी ने अपने पुत्र आरोपी को मौके से भगा दिया। डोभी थाने की पुलिस के अनुसार कांड संख्या 666/23 के नामजद आरोपी रहे जोलबीघा के रहने वाले राजकुमार मांझी का पुत्र रवि कुमार को डोभी थाने के सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार रविवार की सुबह को आरोपी के घर दलबल के साथ गिरफ्तारी के लिए गए थे। 

आरोपी की मां घठीया देवी एवं इसके परिजनों के द्वारा कार्रवाई कर रही पुलिस के साथ बदसलूकी के बाद आरोपी युवक को भगा दिया गया। इसके बाद कार्रवाई कर रही पुलिस के द्वारा आरोपी युवक की मां को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसे रविवार के दिन मेडिकल चेकअप के बाद जेल भेज दिया गया है। इस घटना के मामले में डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया अपहरण कांड में शामिल आरोपी रवि कुमार घर पर छिपा था। पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया तो आरोपी के परिजनों ने गाली गलौज और अभद्रता के साथ व्यवहार किया। आरोपी की मां को शांति भंग में पकड़ा। इस कार्य में बाधा जैसी गंभीर मामला में आरोपी युवक की मां की गिरफ्तारी हुई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पुलिस ने एक मिनी ट्रक पर लदी एक हजार किलो प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली किया बरामद, मिनी ट्रक पर लादक ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे संख्या 2 पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित थाई मांगुर प्रजाति की मछली को भारी मात्रा में एक मिनी ट्रक से बरामद किया है। प्रतिबंधित मछली को एक मिनी ट्रक पर लादकर कोलकाता से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।

मछलियों की प्रजाति की पहचान होने के बाद पुलिस ने ट्रक पर लदी थाई मांगुर मछली को कब्जे में ले लिया। जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञान शंकर साहनी के निर्देश पर मछुआरा अनिल कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी दानिश आलम ने बताया कि गड्ढा खोदकर मछलियों को नष्ट डोभी नीलांजना नदी के तट पर जेसीबी मशीन की सहयोग से गड्ढा कर नष्ट किया गया है। ज्ञात हो की डोभी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित मछली की प्रजाति थाई मांगुर की तस्करी की जा रही है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने जीटी रोड नेशनल हाईवे दो पर डोभी ओवर ब्रिज पुल के ऊपर मिनी ट्रक को रोकर जांच किया।

जांच में इसमें थाई मांगुर प्रजाति की मछलियां पाई गई। स्थानीय पुलिस ने जब्त टाटा कंपनी के मिनी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लू बी 25 एल 4890 को डोभी डाक बंगला थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। स्थानीय पुलिस मछलियों को गड्ढा खोदकर नष्ट करने में जुटी हुई है। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान ट्रक के चालक भाग गए। बताया जाता है कि ट्रक में बड़े-बड़े लोहे के गैलन में पानी भरकर मछलियों को रखा गया था। मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि थाईलैंड में पाए जाने वाली थाई मांगुर मछली पूरी तरह से मांसाहारी मछली है। इसकी विशेषता यह है कि यह किसी भी पानी दूषित पानी में तेजी से बढ़ती है, जहां अन्य मछलियां पानी में ऑक्सीजन की कमी से मर जाती है लेकिन यह जीवित रहती है।

भारत सरकार ने साल 2000 में ही थाई मांगुर मछली के पालन और बिक्री पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसकी बिक्री जारी है। इस मछली के सेवन से घातक बीमारी हो सकती है। इसे कैंसर का वाहक भी कहा जाता है। यह मछली मांस खाती है। सड़ा हुआ मांस खाने के कारण इन मछलियों के शरीर की वृद्धि एवं विकास बहुत तेजी से होता है। यही कारण है कि यह मछलियां 3 माह में 2 से 10 किलोग्राम वजन की हो जाती है। इन मछलियों के अंतर्गत घटक हेवी मेटल, जिसमें आरसेनिक, कैडमियम, क्रोमियम, मरकरी, लेड अधिक पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी थाना परिसर में दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

गया/डोभी। डोभी थाना परिसर में रविवार को दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में स्थापित होने वाले पंडाल में डीजे नहीं बजेंगे। इसके साथ ही सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की सूची, मोबाइल नंबर के साथ पुलिस प्रशासन को देना होगा।

वही, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि एवं आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि कार्यक्रम के आयोजक, सम्मानित पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम के आयोजकों को बताया गया कि आयोजन हेतु नियमानुसार अनुमति तहसील कार्यालय डोभी से प्राप्त कर लें। कार्यक्रम के आयोजन में अनुमति में दिए गए नियमों का अनुपालन करें। आगामी त्योहारों में किसी भी नई परंपरा का प्रारंभ मना किया जाए तथा अश्लील गाने, डांस आदि न कराया जाए एवं किसी भी धर्म संप्रदाय अथवा देश के प्रति अनुचित नारेबाजी नहीं होना चाहिए। आयोजन स्थल पर आगजनी एवं विद्युत से घटित होने वाली घटनाओं के प्रति पर्याप्त इंतजाम किए जाने हेतु आयोजकों को निर्देशित किया गया है।

पूजा पंडाल में पूजा समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया गया है। समिति के लगभग दस प्रतिशत लोगो का आधार का लाइसेंस के साथ जमा करें। सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट न डाले जिससे की शांति भंग हो। साथ ही विसर्जन के दौरान सावधानी रखने व स्थानीय तैराक गोताखोर आदि की व्यवस्था के विषय में भी बताया गया है। त्योहार को त्यौहार की भावना व आस्था से भी मनाया जाए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में करंट लगने से एक बच्ची की हुई मौत, एक घायल

गया : जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कमरा दोनैया गांव में ननकू मांझी की दो बेटी को बिजली का करंट लगने से एक बेटी की मौत हो गई। साथ रही दूसरी बेटी घायल हो गई। मृत लड़की का नाम पंचोली कुमारी 15 वर्ष, घायल लड़की का नाम शकीला कुमारी 12 वर्ष है। 

घटना से पहले दोनो बहन एक साथ लकड़ी काटने वाली लग्गी लेकर घर से निकली थी। हलमत्ता टॉड पर तार के पेड़ में सूखी धौका को लग्गी से काट रही थी।इसी क्रम में पेड़ के बगल से गई बिजली की ताड में लग्गी सम्पर्क में आ गया। जिसमें करंट आ गया। 

बड़ी बहन करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। वही दूसरी बहन बिजली से हल्की सम्पर्क होने के कारण सिर्फ घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार एवं ग्रामीण दौड़े और पहुंचकर दोनो लड़की को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सक ने पंचोली को मृत बताया वहीं दूसरी घयल लड़की को चिकित्सा के लिए भर्ती किया। 

घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस कमरा दोनैया पहुंचकर घटना का जायजा लिया। परिजन पुलिस को शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस मृतक लड़की के पिता से लिखित लिया।

रिपोर्ट : राहुल कुमार

गया के कटीऔंध गांव में झूमर उत्सव का हुआ आयोजन, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा- हमारी सांस्कृतिक धरोहर और पहचान है झूमर

गया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के लोधवे पंचायत के कटीऔंध गांव में रविवार को सांकृतिक झूमर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि जाति जनगणना सर्वे में मुशहर भुइया की आबादी को कमतर बताया गया है। हमारे काफी लोग जीवन जीवका के लिए बाहर रहते हैं। उनकी गिनती नहीं की गई है। झूमर संस्कृति को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। मांदर की थाप और झूमर से लोग काफी उत्साहित होते हैं। 

उन्होंने कहा कि झूमर हमारी सांस्कृतिक विरासत है,धरोहर है ,पहचान है । इसको बचाने की आवश्यकता है। बाराचट्टी के विधायक ज्योति मांझी ने शिक्षा ,संस्कार और स्वास्थ पर विशेष बल दिया साथ ही झूमर हमारी परंपरा है। सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक समंजन बनकर ही राजनीतिक रूपी सत्ता पर काबिज किया जा सकता है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने कहा कि आज हमारी संस्कृति और पूर्वज के कार्य पर भी कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं हमारे समाज के राजनीतिक वजूद को ही मिटा देना चाहते हैं और जबरदस्ती हमारे समाज का नेता बनना चाहते हैं जो हमलोग को कतई स्वीकार नहीं है। तरह तरह के प्रलोभन देकर तोड़ने का काम किया जा रहा है। जो कि गलत है हमारे लोग जाग चुके हैं। 

साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक ताकत को बचाना है,सांस्कृतिक एकजुटता जरूरी है। जीवन में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए शिक्षा पर जोर देना चाहिए शिक्षा रूपी हथियार अपना कर किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है। 

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मांझी ने कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रखंड के सभी सम्मानित कार्यकर्ता को बधाई दी है और इसी तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम को लगातार चलने की बात कही है। 

मौके पर फतेहपुर प्रखंड के विकास मांझी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी, दिना मांझी रामप्रसाद मांझी सोनू यादव , रोहित सिंह रंजीत पांडे, संतोष सागर, बीगन मांझी ,पिंटू मांझी,ललिता देवी ,कांति देवी,रंजीत पांडे,लालू मांझी ,रमेश मांझी ,कारू मांझी सहित अन्य मौजूद रहे। 

रिपोर्ट: राहुल कुमार

गया में त्रिस्तरीय पंचायतीराज एवं नगर निकाय अधिकार मंच गठित, अधिकारों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ चलेगा धारदार आंदोलन

गया - सरकार द्वारा अधिकारों से वंचित किए जाने के खिलाफ धारदार आंदोलन की रणनीति जनप्रतिनिधियों के द्वारा तैयार की गई है. इसे लेकर रविवार को जिला परिषद के सभागार में जिले के सभी जिला परिषद, वार्ड पार्षद (नगर निगम), मुखिया, पंच, वार्ड सदस्य की एक बैठक हुई. बैठक में कमेटी का गठन किया गया. जनप्रतिनिधियों की चली महाबैठक में एक बड़ा मोर्चा तैयार किया गया, जिसका नाम त्रिस्तरीय पंचायतीराज एवं नगर निकाय अधिकार मंच दिया गया है. इस मंच के तले अब जिले के पंचायत नगर के प्रतिनिधि अपने अधिकारों को पाने को लेकर सरकार के खिलाफ धारदार आंदोलन चलाएंगे.

गठित त्रिस्तरीय राज एवं नगर निकाय अधिकार मंच में ये हुए हैं शामिल

त्रिस्तरीय पंचायत राज एवं नगर निकाय अधिकार मंच की गठित कमेटी में अध्यक्ष का पद जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी को दिया गया है. वहीं, संरक्षक गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को बनाया गया है. महामंत्री के रूप में जिप उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव बने हैं. वही संयोजक के तौर पर पूर्व डिप्टी मेयर सह सशक्त स्थाई समिति के डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को बनाया गया है. इसके अलावा कोषाध्यक्ष जिप सदस्य बेलागंज बबीता देवी को बनाया गया है. सचिव के रूप में मुखिया संघ के सीताराम यादव बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष के तौर पर जिप सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, बालेश्वर यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव, प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष कांति देवी, पार्षद तबस्सुम परवीन, डिप्टी मेयर चिंता देवी को शामिल किया गया है.

पंचायत-नगर प्रतिनिधियों की उपेक्षा के खिलाफ सरकार के खिलाफ उतरेगें

इस संबंध में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगर निकाय अधिकार मंच के संयोजक अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के संविधान में 73वां 74वां संशोधन हुआ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पंचायती राज नगर निकाय का गठन का था. इस संविधान का संशोधन के बाद संविधान का वर्णन 243 में है. इसमें है, कि चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार विधि द्वारा जो होगा, मजबूती के लिए किया जाएगा. किंतु इसे मजबूती से नहीं लागू करके कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. विधानसभा हो या लोकसभा द्वारा जो होना है, वहां एक अधिकारी चिट्ठी अपनी सुविधा अनुसार लिख देता है, जो सही नहीं है. इसे लेकर रविवार को एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी जिला पार्षद, सभी वार्ड पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति, पंच, वार्ड सदस्य शामिल हुए, जिसमें एक मत होकर निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज एवं नगर निकाय अधिकार मंच के बैनर तले आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी, जो कि पंचायत प्रतिनिधि, नगर प्रतिनिधियों के अधिकारों की होगी. सरकारी उपेक्षा का जोरदार विरोध किया जाएगा.

2 साल से नहीं हो रहा है विकास

वहीं, मंच के अध्यक्ष नैना देवी और और संरक्षक गणेश पासवान ने कहा कि अपने अधिकारों को लेकर संगठन बनाया गया है. इसके बैनर तले हम लोग एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. यह लड़ाई मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी.

वही त्रिस्तरीय पंचायतीराज एवं नगर निकाय अधिकार मंच के महामंत्री शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि पिछले 2 साल से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ है किंतु सरकार के द्वारा हमें अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. 2 साल होने को है, अभी भी विकास की गति धीमी है. सरकार की नजर कानून में संशोधन पर है और हमारे अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है. जिला परिषद में 100 करोड़ रुपए आए हुए हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है. इसके खिलाफ हम लोगों ने यह मंच गठन किया है और अब सरकार के खिलाफ अधिकारों के लिए लड़ाई चलेगी.

मौके पर पार्षद अंजली कुमारी, विनोद यादव, संजय सिन्हा, जिप सदस्य नागमणी कुमार, स्वेता यादव, गुड्डू पासवान, गुलिस्ता खातून, ओम यादव, जिप सदस्य ज्योति कुमारी, धर्मवीर सिंह उर्फ सरदार जी, जय प्रकाश यादव, डिम्पल कुमार, जितेंद्र कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।

गया से मनीष कुमार

साइकिल भारत भ्रमण पर निकले राजधर्म संस्थान के धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


गया - जिला के बांके बाजार प्रखंड अंतर्गत बाबा धाम वन परिसर में रविवार को राजधर्म संस्थान के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी एवं औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह मौजूद रहे।

जीतनराम मांझी एवं सुशील सिंह ने क्षेत्र की समस्या से जुड़े कई मुद्दे पर विस्तार रूप से चर्चा किया। और उसके निदान के लिए लोगों को भरोसा दिलाया। राजधर्म संस्थान बांके बाजार के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार ने गुरुकुल आश्रम एवं पर्यावरण सुरक्षा जैसे सुविधाओं के लिए भारत भ्रमण करने का संकल्प लिया है।

वही पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधायक जीतनराम मांझी एवं औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर धर्मेंद्र कुमार को साइकिल यात्रा से भारत भ्रमण के लिए रवाना किया गया। जिनके सहयोग में जीतनराम मांझी ने 10 हजार रुपया और सुशील सिंह ने 9 हजार रुपया सहयोग राशि देखकर विदा किया।

राजधर्म संस्थान के संस्थापक ने कहा कि भारत के हर राज्यों में गुरुकुल आश्रम का निर्माण होना चाहिए ताकि आश्रम में गरीब असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाय ताकि जनहित में लोगों को कल्याण हो सके। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सरकार विशेष ध्यान दें ताकि मानव हित के लिए शुद्ध हवा अति आवश्यक है। इसी संकल्प को लेकर हम पूरा भारत भ्रमण करेंगे।

रिपोर्ट: रंजीत कुमार।

जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर हुई चर्चा


गया - जिले के बाराचट्टी प्रखंड जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा की तैयारी हेतु बाराचट्टी प्रखंड के जयगीर देवी मंदिर के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय बैठक अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष दयानंद विश्वकर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे परंतु वह जब गरीब एवं अति पिछड़ा के ऊपर उठाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था के साथ ही अन्य जन कल्याण कारी नीति लागू करना शुरू किया तो उस समय के सामंती शक्तियों उनकी सरकार को गिरा दिया था, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके कार्यों को बहुत नजदीक से देखे थे की कर्पूरी जी का सपने अधूरा रह गया था।

नीतीश जी को 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। वे स्थानीय निकाय चुनाव के आरक्षण समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लागू कर स्वर्गीय कर्पूरी जी के सपना को साकार करने का काम किया।

श्री कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ता को आवाहन किया कि जब हमारे नेता हम लोगों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं तो हम लोगों का भी दायित्व बनता है कि हम लोग उन्हें साथ देकर उन्हें मजबूती प्रदान करें।

इस बैठक को प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, बब्बर चंद्रवंशी, रामविलास शर्मा, विजय प्रसाद सिंहा, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मांझी, युवा अध्यक्ष सहित शिवनंदन शर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

आमस पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधबाज को किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के थाना की पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ करवाई करते हुए 15 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बुधौल बाजार के पास से 15 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधे बाज को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान बाकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदहा गांव निवासी स्व रामलखन यादव के 18 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार व स्थानीय थाना क्षेत्र के बुधौल गांव निवासी कामधेनु रिकियाशन के 32 वर्षीय पुत्र विनोद रिकियाशन बताया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस केवाईपी बीएसडीसी में रोजगार मेला का किया गया आयोजन

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर क्षेत्र स्थित केवाईसी बीएसडसी में श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजालय के द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।जिसका मोनेट्रिंग कौशल प्रबंधक लिखिलेश रंजन ने किया। 500 कुल रिक्तियां थी जिसमे डाटा ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड का भर्ती लेनी थी। जहां प्रखंड प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

जिसमे 25 बच्चों का रोजगार दिया गया है। सेंटर कॉर्डिनेटर राजेश रंजन ने बताया की इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन जिले में हर महीने किया जाता है। जिसमे हमारे सेंटर से बहुत बच्चें भाग लेते हैं।इस दौरान सेंटर कॉर्डिनेटर राजेश रंजन, आईएफ दीपक कुमार,आइएफ सलौनी कुमारी सहित अन्य सैकड़ों बच्चों उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।