पटना में लगा राजपूतों का जमावड़ा, श्री राजपूत करनी सेना ने आयोजित किया क्षत्रिय सम्मान रैली

पटना। हज़ारों गाड़ियों के काफिला के साथ श्री राजपूत करनी सेना के हज़ारों समर्थकों ने पटना के सड़कों पर भव्य रोड शो किया। वीरचन्द्र पटेल पथ स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्री राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व में हज़ारों गाड़ियों का काफिला बेली रोड, अटल पथ से होता हुआ गांधी मैदान के ज्ञान भवन तक पहुँचा, जहाँ एक सभा का आयोजन किया गया।
बिहार के विभिन्न जिलों से आये भगवा झंडे और जय भवानी के नारों के साथ सैकड़ों महिलाओं ने साफा पहनकर इस रोड शो में अपनी भागीदारी दी। श्री राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने बताया कि इस रैली के द्वारा हमलोग सरकार के सामने पांच मांग रख रहे हैं।
पहला, बिहटा एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर रखा जाये। दूसरा, 23 अप्रैल को राजकीय अवकाश की घोषणा की जाये। तीसरा, भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाये। चौथा, EWS आरक्षण का सरलीकरण किया जाये। पांचवा क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये। श्री राजपूत करनी सेना पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग भी करती है।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि क्षत्रियों के सम्मान के लिये बिहार में पहली बार श्री राजपूत करनी सेना ने इस रोड शो और सभा का आयोजन किया गया है। राजपूत राष्ट्रवादी कौम है, जिसके लिये देश और समाज की रक्षा-सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
राजपूतों का बलिदान केवल पूर्व में ही नहीं बल्कि आज़ादी के लड़ाई के दौरान और आज़ादी के समय एक राष्ट्र बनाने में भी राजपूतों का योगदान और त्याग है। उन्होंने बिहार सरकार से आग्रह किया कि उनकी पांच मांगों को मान लिया जाये। जातीय सर्वे पर उन्होंने कहा कि इसमें फर्जीवाड़ा है।
समय के साथ सबकी आबादी बढ़ती है, इस सर्वे में राजपूतों की आबादी को कम करके दिखाया गया है। ये हास्यास्पद है कि बिहार में हमारी आबादी घट रही है।
Oct 08 2023, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.5k