*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
सम्भल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल के कार्यकर्ताओं ने लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ प्रेस मीडिया पर बीजेपी सरकार के इशारे पर की जा रही छापेमारी के विरुद्ध राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सम्भल को सौंपा
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व मे आज कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनौ ने सरकार के इशारे पर लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ प्रेस मीडिया/मीडिया पर हो रहे अप्रत्यक्ष हमलों के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी संभल को सौंपते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसी भी रुप मे अपनी बुराई सुनने को तैयार नही है यदि मीडिया का कोइ व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की और जनता का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास कराता है तब बीजेपी सरकारी एजेन्सियौं के माध्यम से अनायास उसे परेशान कराती है।
इसी श्रखंला मे केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वैबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुडे पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रान्च ने छापेमारी की तथा उनके मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, और इलैक्ट्रानिक सामान जप्त कर लिए गए जो किसी भी स्थिति मे स्वतंत्र लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरुद्ध है
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य लोकतन्त्र को कमजोर करने का षडयंत्र है साथ ही मांग की महामहिम उक्त प्रकरण मे उचित कदम उठाते हुए मीडिया पर की जा रही कार्यवाही बन्द कराने की कृपा करें।
इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान एडo,जिला चेयरमैन आरिफ तनवीर,आरिफ तुर्की, चुन्नीलाल सैनी,वाहिद एडo,फुरकान कुरैशी डाoसलाहउद्दीन,नजारुल हसन,डाoजेoपीoसहगल,अकील अहमद,मोo अंसार,दाउद पाशा,मौअज्जम अली,अख्तर कस्सार,जीशान सिद्दीकी, बब्बू खां,गुफरान बाबा,फिरासत खां,डाoसलमान,अंजार मन्सूरी,महताब आलम,इरफान खां,शान मौंo आदि उपस्थित रहे।
Oct 07 2023, 18:40