इजरायल पर हमास का हमलाःदागे 5000 रॉकेट, जवाबी कार्रवाई भी जारी
#israel_ready_for_war_5000_rockets_fired_from_gaza_hamas
फिलिस्तीन और इजराइल की दुश्मनी दुनिया से छिपी नहीं है।इजारइल पर आरोप लगते रहे हैं कि उसके सैनिक फिलिस्तीनियों पर हमले करते हैं, उनके घरों में घुसपैठ करते हैं और आए दिन टारगेट किलिंग को अंजाम देते हैं।इसी बीच फलस्तीनी चरमपंथियों के संगठन हमास ने इजराइल पर हमला बोल दिया है।इजरायल पर गाजा पट्टी की ओर से हमास के आतंकियों ने 5000 रॉकेट दागे। जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। रॉकेट दागने के साथ ही हमास के आतंकी भी इजरायल में घुसे। अचानक हमला करने के बाद उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया।इजराइल ने भी हमास को चेतावनी देते हुए युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास ने इस्राइल पर गाजा से हमले किए। हमला कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से होता है कि केवल 20 मिनट की अवधि में 5,000 रॉकेट दागे गए। हमास के लीडर मोहम्मद दीफ ने पहले से रिकॉर्ड एक मैसेज में कहा, 'हमने ईश्वर से मदद मांगी है और यह सब खत्म करने का फैसला किया है। ताकि दुश्मन को खत्म किया जा सके। हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा करते हैं। हमले के पहले 20 मिनट में 5000 मिसाइले और गोले दागे गए हैं।' इस बीच एक वीडियो हमास ने जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि वह लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे। बॉर्डर पार करने के लिए आतंकियों ने पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल किया।
हमास ने इजराइल के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाया है। तेल अवीव में कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह कारें जल रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इजराइली टैंक्स को भी जलता देखा गया है।
इधर, इजराइल के रक्षा मंत्री के ऑफिस से जारी एक बयान के मुताबिक रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की जरूरतों के मुताबिक रिजर्व सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सभी प्रमुखों के साथ मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय मुख्यालय रवाना हो गए हैं। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं।
इजराइली सेना के बयान में कहा गया कि ‘आईडीएफ युद्ध के लिए तैयार रहने की स्थिति की घोषणा करता है। हमास… जो इस हमले के पीछे है, घटनाओं के परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा।
Oct 07 2023, 15:42