साम्प्रदयिक सौहार्द एवं कौमी एकता के लिये चादर पोशी का आयोजन
सम्भल । आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा चादर शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणेश मंदिर से चादर लेकर मेला ग्राउंड में होते हुए खान बाबा की मजार पर पहुँचकर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द को निरंतर बनाये रखने की मिशाल पेश करते हैं।
चादर चढ़ाने की परंपरा ये है कि हाजी निजामुद्दीन साहब की पत्नी अकीला बेगम ने खान बाबा की मजार पर मेला संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर गुप्ता के पौत्र के लिये मन्नत मांगी। पौत्ररत्न की प्राप्ति के बाद यहाँ आकर चादर पोशी की। तब से यह परंपरा चली आ रही है।
इस दौरान खान बाबा प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों ने हाजी मतीदुद्दीन, नसीमुद्दीन, फहीमुद्दीन, इस्लामुद्दीन, यूनुस अली खां, जफर आलम, साजिद अली, एड० नुरबाज खान, शाहरुख आदि ने मेला कमेटी पदाधिकारियों के पगड़ी बांधकर माल्यापर्ण किया।
कार्यक्रम का संचालन अशफाफ भारती ने शायराना अंदाज में तथा अरविन्द गुप्ता ने मुख्य विषय पर सम्बोधित किया।
कार्यक्रम संयोजक इशत्याग बेग एवं हाजी फईमुद्दीन के साथ इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।
Oct 06 2023, 13:56