संभल में अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया
संभल। पांच अक्टूबर समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, मदरसो, के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। और विचार गोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। जो एक इंसान को अज्ञान से ज्ञान की ओर लेकर जाता है. हर साल गुरु को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर साल पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
हालांकि भारत में शिक्षक दिवस इससे एक महीने पहले यानी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को मनाया जाता है।
स्पेशल गेस्ट तरन्नुम अकील ने बताया कि भारत में जहां शिक्षक दिवस हर साल 05 सितंबर को मनाया जाता है, वहीं पूरी दुनिया में इस खास दिन को 05 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की शुरुआत साल 1994 में हुई थी।
अध्यक्षता डॉ शहज़ाद अहमद ने बताया कि जिस तरह भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है उसी तरह अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस सारी दुनिया में शिक्षकों की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ एम ए मारूफ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का उद्येश्य दुनिया भर के शिक्षकों की सराहना करना, मूल्यांकन और सुधार पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। विश्व में शिक्षकों की जिम्मेदारी, उनके अधिकार और आगे की पढ़ाई के लिए उनकी तैयारी को महत्व दिया जाता
मुख्य अतिथि डॉक्टर फैज आग, ने कहा कि तालिम से ही सब कुछ हमे मेहनत करने से मिलता है शिक्षा किसी भी मुकाम पर पहुंचा सकती है। अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे ।
अध्यक्षता डॉ शहज़ाद अहमद ने की।संचालन सलमान नबी ने किया।अंत में सभी अतिथियों पदाधिकारियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं छात्र एवं छात्राओं साथियों का शुक्रिया अदा किया ।
मीना बेगम,शाहीन जमाल , नाजिर खान, जमशेद खान, वाइज खान, आकिब रजा, मुफ्ती जुनैद कासमी
मौलाना मुहम्मद कासमी, मौलाना जुल्फेकर , मौलाना जकर्या, मुजीब उर रहमान, आकिब रजा, फैजान, शहनवाज, नाजिर खान, मनोज वर्मा सलमान नबी, मुफ्ती मेहबूब मिस्बाही, के एम फहीम, खुर्शीद खान, सोबित रस्तोगी, दिलनवाज खान, जुबैर उमर, अनुज कुमार, आमिर कंबर, प्रदीप, मीना बेगम, अस्का अमानी, शफीक बरकाती, इम्तियाज बरकाती, नाजिश नसीर, नसीम हुसैन भूपेंद्र सिंह, हसीना, तजवार, तयबा फात्मा, सुनील कुमार, पीयूष कुमार त्यागी, डॉ फैज आगा ताहिर सलामी, आदि मौजूद रहे।
Oct 05 2023, 20:00