दसवें जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह में मंत्री गुलाब देवी द्वारा किया गया शुभारम्भ
सम्भल।आज एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी में दसवें जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह जो की 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )गुलाब देवी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान रहे। समारोह का शुभारंभ मंत्री ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।
मंत्री एवं मुख्य विकास अधिकारी ने क्रीड़ा समारोह के ध्वज का आरोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शपथ दिलाकर विधिवत शुभारम्भ किया। मंत्री ने जिले के सभी दस संकुलों की परेड का निरीक्षण किया एवं 800 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दौड़ में प्रथम ,द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: राम खिलाड़ी यादव एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी ,अवनेश सर्वोदय इंटर कॉलेज किसौली ,व सूरज जनता इंटर कॉलेज जुनावई,को मैडल पहनाकर माननीय मंत्री जी ने उनका हौसला बढ़ाया । मुख्य विकास अधिकारी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल भावना के चिर संदेश को प्रसारित किया ।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के मध्य जाकर उनका उत्साह वर्धन किया वह गोला फेंकने की बारीकियों को समझा वह स्वयं गोला फेंक कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है तथा मंत्री ने जीवन में स्वच्छता एवं खेल को अपनाने पर बल दिया तथा मोबाइल के सदुपयोग की बात कही ।इस अवसर पर मनमोहक व देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी हुआ। एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड आॅफ आॅनर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर एवं एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ दानवीर यादव एवं संबंधित उपस्थित रहे।
Oct 05 2023, 19:59