*मेले में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद के आयोजन में स्व. दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय (कलकत्ता वाले) एवं श्रीमती राधा देवी की स्मृति में उनके सुपुत्र राजकुमार वार्ष्णेय (राजू) एवं पुत्रवधु गीता वार्ष्णेय द्वारा पंच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता जीके सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में सोमवार को आयोजित हुई, जिसमें आज प्रथम दिन नगर के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि राजकुमार वार्ष्णेय राजू और डॉ० राजीव गुप्ता मर्फी बाबू ने शतरंज खेलकर किया।हेड रेफरी राजू बैनर्जी, रेफरी सिराजुद्दीन, भगवान स्वरूप, करुणेश शर्मा, अभय कुमार तथा अंपायर अश्विनी शर्मा रहे।
इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।
Oct 03 2023, 15:34