/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *एएम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनायी गई महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती* Sambhal
Sambhal

Oct 02 2023, 16:42

*एएम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनायी गई महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती*

समभल । मौलागढ़ स्थित ए0 एम0 वर्ल्ड स्कूल चंदौसी में गाँधी जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी | कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर श्री अनूप मंगल जी ने महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आगे पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके की, तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वच्छता पर आधारित नाटक जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद स्कूल के सभी सदस्यों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया और अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने सभी को श्री महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के महान विचारों के बारे में बताया अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।

Sambhal

Oct 02 2023, 16:37

*गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे: लता वार्ष्णेय*

सम्भल। आज नगर पालिका परिषद चंदौसी के अस्थाई कार्यालय गांधी पार्क में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय जी व अधिशासी अधिकारी आरके भार्गव, मा सभासदगण व पालिका स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर लता वार्ष्णेय ने कहा की गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। वे झूठ एवं छल का सहारा लेकर कोई काम नहीं करते थे। हम लोगों को उनके ही विचारों का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर मा सभासदगणों में मेघा गुप्ता,जाकिर सलमानी, अनुराग गर्ग, तरुण कुमार, सचिन रस्तोगी, रियाज अहमद, उर्मिला देवी, अमित दिवाकर, सुलेखा जी, नईम व अन्य सभासदगण उपस्थित रहे। पालिका स्टॉफ से जेई केके अग्रवाल, अनुज कुमार, एसएफआई सुनील कुमार, प्रभाकर गुप्ता, अक्षिता गोयल, अंशुल गुप्ता, लवित वार्ष्णेय, अर्पित श्रीवास्तव, हिना गोयल व अन्य लोगो में बृजबाला वार्ष्णेय, मुकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 02 2023, 13:46

*मदरसा ज़ियाउल उलूम में गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती मनाई*


दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सरायतरीन बारादरी स्थित मदरसा ज़ियाउल उलूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य मौलाना राशिद अली ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं मदरसा स्टॉफ को दोनो महान विभूतियों के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। इस अवसर पर मदरसे का समस्त स्टॉफ एवं बच्चे मौजूद रहे।

Sambhal

Oct 02 2023, 11:42

*संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई*

संभल।गांधी जयंती” के अवसर पर पुलिस लाईन्स बहजोई में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सम्भल, कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री” के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए समस्त पुलिसकर्मियों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई।

साथ ही पुलिस विभाग के समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण जो निरन्तर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहें है, उन्हें उपहार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन व क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक सम्भल व अन्य अधिकारीगण के साथ-साथ पुलिस लाईन से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल महोदय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा महोदय द्वारा स्वयं रक्तदान कर अमजान व पुलिस कर्मियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया।

Sambhal

Oct 01 2023, 17:28

कक्षा 2 से 8 तक की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

संभल।जायंट्स ग्रुप आॅफ चंदौसी सखी सहेली के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 'जायंट्स महान दिवस' सांई बाल विद्या मंदिर विद्यालय में धूमधाम के साथ बालिका प्रतिभा का आयोजन कर मनाया जिसमें बालिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये |

सर्वप्रथम फेडरेशन पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव तथा फेडरेशन आईपीपी कृष्ण अवतार गुप्ता ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर जायंट्स प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया |

कक्षा 2 से 8 तक की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें सबसे पहले रूबी, प्राची और नैंसी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | उसके पश्चात महक व रूबी ने स्वागत गीत गाया | "बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" पर# प्राची, पावनी, आकांक्षा , रूबी, नैंसी व महक ने बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की जिसे देखकर उपस्थित सभी भावुक हो गए |

यति, अंजलि ,रूबी एवं बबीता ने देश भक्ति गीत गाए |

इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमति पदमा भार्गव , आईपीपी कृष्णावतार गुप्ता जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा, प्रिंसिपल मुन्नी देवी सक्सेना तथा ग्रुप अध्यक्ष अंजू राजपूत ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को स्कूल कॉलेज के साथ-साथ हमें घर-घर तक पहुंचाना होगा यह अभियान तभी सफल हो पाएगा जब बेटियों को बेटों के समान दर्जा प्राप्त होगा | सभी ने बालिकाओं के द्वारा की गई प्रस्तुति की प्रशंसा की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | सभी बालिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया |

साथ ही ग्रुप द्वारा बच्चों को साफ सफाई व स्वच्छता के महत्व के विषय में बताते हुए स्कूल में डस्टबिन भेंट किया एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी व बच्चों को बिस्किट, फल व जलजीरा वितरित किया |

स्कूल प्रबंधक रविंद्र कुमार सक्सेना, प्रिंसिपल मुन्नी देवी सक्सेना एवं सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं का सहयोग रहा तथा सभी को ग्रुप द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

लक्ष्मी सिंधी, बीना अग्रवाल, पार्वती राजपाल एवं संगीता अग्रवाल का सहयोग रहा |

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू राजपूत ने तथा संचालन रीता बुदियाल ने किया |

कार्यक्रम में पदमा भार्गव ,कृष्ण अवतार गुप्ता, अंजू राजपूत, सीमा वर्मा, रीता बुदियाल, मुन्नी देवी सक्सेना, सरोज शर्मा, लक्ष्मी सिंधी, पुष्पा वर्मा, संगीता अग्रवाल, वीना अग्रवाल, रिमझिम, दीप्ति दुबे, कंचनबाला, पार्वती राजपाल, रेनू अग्रवाल, राजेश्वरी श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार ,चमन प्रजापति, राशि, बबीता, कविता, विनीता एवं निर्मला शर्मा उपस्थित रहे |

Sambhal

Oct 01 2023, 17:16

वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया

संभल। जिला एल पी जी वितरक एसोसिएशन संभल की आवश्यक बैठक अन्नपूर्णा होटल ग्राम आटा पर जिलाध्यक्ष सतीश प्रेमी की अध्यक्षता में तथा संचालन ऐसोशियेशन सचिव डॉ0नागेंद्र सिंह राघव ने किया।

बैठक में सभी वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सुरक्षित गैस उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा कि कमर्शियल गैस तथा घरेलू गैस के रेट में बहुत ज्यादा अंतर है जिससे कि# गैस वितरकों के यहां 19 Kg. गैस कमर्शियल सिलेंडर भरे पड़े हुए हैं । वहींं खुले में गैस की रिफिलिंग कर 19 Kg. गैस सिलेंडर बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दिपावली का पर्व पास है। वितरकों ने कहा कि प्रशासन गैस रिफिलिंग पर अंकुश लगाने का कार्य करे।

बैठक को संबोधित करते हुए सतीश प्रेमी ने कहा कि हम सब मिलकर सुरक्षित तरीके से उपभोक्ता के घर तक गैस पहुंचाएं तथा जनता से भी अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर 19 Kg.का व्यावसायिक गैस सिलेंडर ही प्रयोग करते हुए सम्मानजनक व्यवसाय करें। तथा घरेलू उपभोक्ता गैस एजेंसी द्वारा हो रही मैंडेटरी इस्पेक्शन व आधार कार्ड बैंक में लिंक कराने में सहयोग करें , जिससे कि उनके अधिकारों के साथ उन्हें गैस दी जा सके।

भारत पेट्रोलियम द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद की सी एल गैस एजेंसी के स्वामी सतीश प्रेमी को 40 वर्ष पूरे होने पर सम्मानित किया गया। इसी उपलक्ष में जिला एल,पी,जी वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी(स्वामी, सी एल गैस एजेंसी) को फूल माला तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

सर्वश्री अरविंद कुमार वार्ष्णेय, गौरव डोडा,अभिषेक गुप्ता, वसीम अख्तर,विमल कुमार,सुनीता रानी,रामवीर सिंह, मुनेंद्र कुमार,हिमांशु मनी,ललतेश यादव,राज कुमार माहेश्वरी,कृष्ण कांत यादव,नितिन चौधरी, अकील अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Sambhal

Oct 01 2023, 16:19

स्व.श्री कमलेश चौधरी की स्मृति में चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता

संभल। आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान पूर्व मेला मुख्य सचिव स्व.श्री कमलेश चौधरी की स्मृति में चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का जी० के० सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में आयोजन किया गया। जिसके आज तृतीय दिवस पर एकल वर्ग के A ग्रुप में खुशनुर V/S तनवीर, यासीन V/S मसरूर B ग्रुप में नाहिद V/S नाजिम, सब्बन V/S मोनू के बीच खेला गया।

डबल वर्ग के A ग्रुप में सुमाईल एंड पार्टनर V/S खुशनुर एंड पार्टनर, B वर्ग में सब्बन एंड पार्टनर V/S शाहरुख एंड पार्टनर के बीच खेला गया।

अंपायरिंग इंतजार अली, रेफरी हारून मसरूर भाई तथा स्कोरिंग मुजफ्फरअली उर्फ चुन्नू पतंग बाज ने की।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Sep 30 2023, 20:43

बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत भाजपा की बैठक आयोजित की गई*

संभल | भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक हनुमान गढ़ी स्थित पूर्व सभासद धारा सिंह एड के आवास पर सम्पन्न हुई ।

जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि मंडल प्रवासी एवम भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा बूथ अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ है। सभी को अपने-अपने बूथ की चिंता करनी है ताकि हम गर्व से कह सकें कि मेरा बूथ - सबसे मजबूत।

आज सभी बूथ अध्यक्ष माननीय नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।और अपने बूथ को मजबूत करने मे लग जाएं।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगराध्यक्ष गिरीश रतन ने तथा संचालन नगर महामंत्री मनोज दिवाकर ने किया। शक्ति केंद्र संयोजक गणेश कॉलोनी डॉ टीएस पाल,बिसौली गेट प्रथम देवेंद्र गुप्ता मोनू एवं बिसौली गेट द्वितीय एड धारा सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा,अंकित जैन,आकाश अग्रवाल,सुशील शर्मा,फूल सिंह तथा शक्ति केंद्र प्रभारी आमोद वार्ष्णेय, तरुण कुमार नीरज,इंद्रपाल सिंह चौहान तीनों शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक में बूथ के अध्यक्ष आकाश शर्मा,कुशांक यादव, कृष्णमोहन गुप्ता,रोशनलाल दिवाकर,विक्रम सिंह,पीयूष यादव, मोहित वार्ष्णेय,प्रवीन शर्मा,विकल वार्ष्णेय,प्रणव गोयल,अंकुर वार्ष्णेय,क्रांति कुमार,सुमित कश्यप,शशांक कुमार,मयंक चौधरी,रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Sep 30 2023, 15:03

*गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान बॉलीवुड नाईट का आयोजन*

मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान मेले के नटराज रंगमंच पर श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी के आयोजन में प्रायोजक रेजोनेंस एजुकेशन मुरादाबाद के प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी अखिलेश खिलाड़ी, धनवंतरी फार्मास्यूटिकल्स, कृष्णा टावर के संचित अग्रवाल, कलान के मेंथा व्यापारी विकास गुप्ता, प्रकृति ग्रीन्स के कपिल वार्ष्णेय के संयोजन में बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया।

गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बॉलीवुड नाईट के मुख्य कलाकार पाश्वर्य गायक सुदेश भोसलें ने गाया-चुम्मा-चुम्मा दे दे चुम्मा, ओ लाल दुप्पटे वाली अपना नाम तो बता, एक-दूसरे से करते है प्यार हम एक-दूसरे के लिए बेकरार हम आदि फिल्मी गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए समा बांधा।

पाश्वर्य गायक एवं चन्दौसी की बिटिया गुल सक्सेना ने गाया- तू शायर है मैं तेरी शायरी, मोरनी बागों में, बाहों में चले आओ,इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान ने गाया- हर किसी को नहीं मिलता (न्यू वर्जिन) केसरिया तेरा इश्क है पिया, तू है तो मुझे ओर क्या चाहिए, दिल गलती कर बैठा है पिया।कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर एवं कॉमेडियन अरशद खान ने किया।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Sep 29 2023, 11:41

*मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल*

संभल । जिले में पुलिस से मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है एक सिपाही भी घायल हुआ है घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाश नायब तहसीलदार पर हमला करने में वांछित था।

हयातनगर थाना इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई है पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेरबंदी की जहां एक संदिग्ध बाइक आते दिखी पुलिस ने बाइक को रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। जिसमें पांच हजार के इनामी बदमाश नूर को गोली लगी है पुलिस ने घायल हालत में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है.जबकि नूर के दो साथी इस दौरान भागने में कामयाब रहे। नूर खनन का काम करता है पिछले दिनों नायब तहसीलदार पर हमला कर उसने नायब के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा था नूर और उसके साथी तभी से पुलिस के निशाने पर थे।