कक्षा 2 से 8 तक की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
संभल।जायंट्स ग्रुप आॅफ चंदौसी सखी सहेली के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 'जायंट्स महान दिवस' सांई बाल विद्या मंदिर विद्यालय में धूमधाम के साथ बालिका प्रतिभा का आयोजन कर मनाया जिसमें बालिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
सर्वप्रथम फेडरेशन पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव तथा फेडरेशन आईपीपी कृष्ण अवतार गुप्ता ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर जायंट्स प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
कक्षा 2 से 8 तक की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें सबसे पहले रूबी, प्राची और नैंसी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | उसके पश्चात महक व रूबी ने स्वागत गीत गाया | "बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" पर# प्राची, पावनी, आकांक्षा , रूबी, नैंसी व महक ने बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की जिसे देखकर उपस्थित सभी भावुक हो गए |
यति, अंजलि ,रूबी एवं बबीता ने देश भक्ति गीत गाए |
इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट श्रीमति पदमा भार्गव , आईपीपी कृष्णावतार गुप्ता जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा, प्रिंसिपल मुन्नी देवी सक्सेना तथा ग्रुप अध्यक्ष अंजू राजपूत ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को स्कूल कॉलेज के साथ-साथ हमें घर-घर तक पहुंचाना होगा यह अभियान तभी सफल हो पाएगा जब बेटियों को बेटों के समान दर्जा प्राप्त होगा | सभी ने बालिकाओं के द्वारा की गई प्रस्तुति की प्रशंसा की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | सभी बालिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया |
साथ ही ग्रुप द्वारा बच्चों को साफ सफाई व स्वच्छता के महत्व के विषय में बताते हुए स्कूल में डस्टबिन भेंट किया एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी व बच्चों को बिस्किट, फल व जलजीरा वितरित किया |
स्कूल प्रबंधक रविंद्र कुमार सक्सेना, प्रिंसिपल मुन्नी देवी सक्सेना एवं सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं का सहयोग रहा तथा सभी को ग्रुप द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
लक्ष्मी सिंधी, बीना अग्रवाल, पार्वती राजपाल एवं संगीता अग्रवाल का सहयोग रहा |
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू राजपूत ने तथा संचालन रीता बुदियाल ने किया |
कार्यक्रम में पदमा भार्गव ,कृष्ण अवतार गुप्ता, अंजू राजपूत, सीमा वर्मा, रीता बुदियाल, मुन्नी देवी सक्सेना, सरोज शर्मा, लक्ष्मी सिंधी, पुष्पा वर्मा, संगीता अग्रवाल, वीना अग्रवाल, रिमझिम, दीप्ति दुबे, कंचनबाला, पार्वती राजपाल, रेनू अग्रवाल, राजेश्वरी श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार ,चमन प्रजापति, राशि, बबीता, कविता, विनीता एवं निर्मला शर्मा उपस्थित रहे |
Oct 02 2023, 16:42