रांची :मूसलाधार बारिश से एक युवक बहा नाले में , शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स
रांची के हातमा में नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मालूम हो कि रांची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया.
नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था.











Oct 02 2023, 13:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k