वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया
संभल। जिला एल पी जी वितरक एसोसिएशन संभल की आवश्यक बैठक अन्नपूर्णा होटल ग्राम आटा पर जिलाध्यक्ष सतीश प्रेमी की अध्यक्षता में तथा संचालन ऐसोशियेशन सचिव डॉ0नागेंद्र सिंह राघव ने किया।
बैठक में सभी वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सुरक्षित गैस उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि कमर्शियल गैस तथा घरेलू गैस के रेट में बहुत ज्यादा अंतर है जिससे कि# गैस वितरकों के यहां 19 Kg. गैस कमर्शियल सिलेंडर भरे पड़े हुए हैं । वहींं खुले में गैस की रिफिलिंग कर 19 Kg. गैस सिलेंडर बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दिपावली का पर्व पास है। वितरकों ने कहा कि प्रशासन गैस रिफिलिंग पर अंकुश लगाने का कार्य करे।
बैठक को संबोधित करते हुए सतीश प्रेमी ने कहा कि हम सब मिलकर सुरक्षित तरीके से उपभोक्ता के घर तक गैस पहुंचाएं तथा जनता से भी अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर 19 Kg.का व्यावसायिक गैस सिलेंडर ही प्रयोग करते हुए सम्मानजनक व्यवसाय करें। तथा घरेलू उपभोक्ता गैस एजेंसी द्वारा हो रही मैंडेटरी इस्पेक्शन व आधार कार्ड बैंक में लिंक कराने में सहयोग करें , जिससे कि उनके अधिकारों के साथ उन्हें गैस दी जा सके।
भारत पेट्रोलियम द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद की सी एल गैस एजेंसी के स्वामी सतीश प्रेमी को 40 वर्ष पूरे होने पर सम्मानित किया गया। इसी उपलक्ष में जिला एल,पी,जी वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी(स्वामी, सी एल गैस एजेंसी) को फूल माला तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
सर्वश्री अरविंद कुमार वार्ष्णेय, गौरव डोडा,अभिषेक गुप्ता, वसीम अख्तर,विमल कुमार,सुनीता रानी,रामवीर सिंह, मुनेंद्र कुमार,हिमांशु मनी,ललतेश यादव,राज कुमार माहेश्वरी,कृष्ण कांत यादव,नितिन चौधरी, अकील अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Oct 01 2023, 17:28