/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया Sambhal
वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया

संभल। जिला एल पी जी वितरक एसोसिएशन संभल की आवश्यक बैठक अन्नपूर्णा होटल ग्राम आटा पर जिलाध्यक्ष सतीश प्रेमी की अध्यक्षता में तथा संचालन ऐसोशियेशन सचिव डॉ0नागेंद्र सिंह राघव ने किया।

बैठक में सभी वितरकों ने एक जुट होकर गैस कंपनियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सुरक्षित गैस उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने कहा कि कमर्शियल गैस तथा घरेलू गैस के रेट में बहुत ज्यादा अंतर है जिससे कि# गैस वितरकों के यहां 19 Kg. गैस कमर्शियल सिलेंडर भरे पड़े हुए हैं । वहींं खुले में गैस की रिफिलिंग कर 19 Kg. गैस सिलेंडर बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दिपावली का पर्व पास है। वितरकों ने कहा कि प्रशासन गैस रिफिलिंग पर अंकुश लगाने का कार्य करे।

बैठक को संबोधित करते हुए सतीश प्रेमी ने कहा कि हम सब मिलकर सुरक्षित तरीके से उपभोक्ता के घर तक गैस पहुंचाएं तथा जनता से भी अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर 19 Kg.का व्यावसायिक गैस सिलेंडर ही प्रयोग करते हुए सम्मानजनक व्यवसाय करें। तथा घरेलू उपभोक्ता गैस एजेंसी द्वारा हो रही मैंडेटरी इस्पेक्शन व आधार कार्ड बैंक में लिंक कराने में सहयोग करें , जिससे कि उनके अधिकारों के साथ उन्हें गैस दी जा सके।

भारत पेट्रोलियम द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर जनपद की सी एल गैस एजेंसी के स्वामी सतीश प्रेमी को 40 वर्ष पूरे होने पर सम्मानित किया गया। इसी उपलक्ष में जिला एल,पी,जी वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश प्रेमी(स्वामी, सी एल गैस एजेंसी) को फूल माला तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

सर्वश्री अरविंद कुमार वार्ष्णेय, गौरव डोडा,अभिषेक गुप्ता, वसीम अख्तर,विमल कुमार,सुनीता रानी,रामवीर सिंह, मुनेंद्र कुमार,हिमांशु मनी,ललतेश यादव,राज कुमार माहेश्वरी,कृष्ण कांत यादव,नितिन चौधरी, अकील अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

स्व.श्री कमलेश चौधरी की स्मृति में चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता

संभल। आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान पूर्व मेला मुख्य सचिव स्व.श्री कमलेश चौधरी की स्मृति में चार दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का जी० के० सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में आयोजन किया गया। जिसके आज तृतीय दिवस पर एकल वर्ग के A ग्रुप में खुशनुर V/S तनवीर, यासीन V/S मसरूर B ग्रुप में नाहिद V/S नाजिम, सब्बन V/S मोनू के बीच खेला गया।

डबल वर्ग के A ग्रुप में सुमाईल एंड पार्टनर V/S खुशनुर एंड पार्टनर, B वर्ग में सब्बन एंड पार्टनर V/S शाहरुख एंड पार्टनर के बीच खेला गया।

अंपायरिंग इंतजार अली, रेफरी हारून मसरूर भाई तथा स्कोरिंग मुजफ्फरअली उर्फ चुन्नू पतंग बाज ने की।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत भाजपा की बैठक आयोजित की गई*

संभल | भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक हनुमान गढ़ी स्थित पूर्व सभासद धारा सिंह एड के आवास पर सम्पन्न हुई ।

जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि मंडल प्रवासी एवम भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा बूथ अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ है। सभी को अपने-अपने बूथ की चिंता करनी है ताकि हम गर्व से कह सकें कि मेरा बूथ - सबसे मजबूत।

आज सभी बूथ अध्यक्ष माननीय नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।और अपने बूथ को मजबूत करने मे लग जाएं।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगराध्यक्ष गिरीश रतन ने तथा संचालन नगर महामंत्री मनोज दिवाकर ने किया। शक्ति केंद्र संयोजक गणेश कॉलोनी डॉ टीएस पाल,बिसौली गेट प्रथम देवेंद्र गुप्ता मोनू एवं बिसौली गेट द्वितीय एड धारा सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा,अंकित जैन,आकाश अग्रवाल,सुशील शर्मा,फूल सिंह तथा शक्ति केंद्र प्रभारी आमोद वार्ष्णेय, तरुण कुमार नीरज,इंद्रपाल सिंह चौहान तीनों शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक में बूथ के अध्यक्ष आकाश शर्मा,कुशांक यादव, कृष्णमोहन गुप्ता,रोशनलाल दिवाकर,विक्रम सिंह,पीयूष यादव, मोहित वार्ष्णेय,प्रवीन शर्मा,विकल वार्ष्णेय,प्रणव गोयल,अंकुर वार्ष्णेय,क्रांति कुमार,सुमित कश्यप,शशांक कुमार,मयंक चौधरी,रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

*गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान बॉलीवुड नाईट का आयोजन*

मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान मेले के नटराज रंगमंच पर श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी के आयोजन में प्रायोजक रेजोनेंस एजुकेशन मुरादाबाद के प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी अखिलेश खिलाड़ी, धनवंतरी फार्मास्यूटिकल्स, कृष्णा टावर के संचित अग्रवाल, कलान के मेंथा व्यापारी विकास गुप्ता, प्रकृति ग्रीन्स के कपिल वार्ष्णेय के संयोजन में बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया।

गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बॉलीवुड नाईट के मुख्य कलाकार पाश्वर्य गायक सुदेश भोसलें ने गाया-चुम्मा-चुम्मा दे दे चुम्मा, ओ लाल दुप्पटे वाली अपना नाम तो बता, एक-दूसरे से करते है प्यार हम एक-दूसरे के लिए बेकरार हम आदि फिल्मी गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए समा बांधा।

पाश्वर्य गायक एवं चन्दौसी की बिटिया गुल सक्सेना ने गाया- तू शायर है मैं तेरी शायरी, मोरनी बागों में, बाहों में चले आओ,इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान ने गाया- हर किसी को नहीं मिलता (न्यू वर्जिन) केसरिया तेरा इश्क है पिया, तू है तो मुझे ओर क्या चाहिए, दिल गलती कर बैठा है पिया।कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर एवं कॉमेडियन अरशद खान ने किया।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

*मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल*

संभल । जिले में पुलिस से मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में पांच हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है एक सिपाही भी घायल हुआ है घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाश नायब तहसीलदार पर हमला करने में वांछित था।

हयातनगर थाना इलाके में देर रात मुठभेड़ हुई है पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले बदमाशों के आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेरबंदी की जहां एक संदिग्ध बाइक आते दिखी पुलिस ने बाइक को रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। जिसमें पांच हजार के इनामी बदमाश नूर को गोली लगी है पुलिस ने घायल हालत में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है.जबकि नूर के दो साथी इस दौरान भागने में कामयाब रहे। नूर खनन का काम करता है पिछले दिनों नायब तहसीलदार पर हमला कर उसने नायब के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा था नूर और उसके साथी तभी से पुलिस के निशाने पर थे।

शिक्षिका ने छात्र को दूसरे समुदाय के छात्र से पिटवाया, आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार

सम्भल । जनपद मुजफ्फरनगर में शिक्षिका द्वारा छात्र को दूसरे समुदाय के छात्र द्वारा पिटवाने का मामला भी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जनपद असमोली थाना क्षेत्र से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जहां पर निजी स्कूलों में कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षिका शाइस्ता ने सवालों का जवाब न देने पर उसी कक्ष में पढ़ने वाले अन्य छात्र से चांटे मारने को कहा जिसके विषय में पीड़ित छात्र ने छुट्टी के बाद अपने पिता और माता को जानकारी दी।

 जिस पर पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका शाइस्ता को गिरफ्तार कर लिया। इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।

विधि विधान से की गई पूजा-अर्चना

सम्भल । आज 10 लक्षण पर्व के अंतिम दिन अनंत चौदस पर श्री दिगंबर नेमीनाथ जैन मंदिर मोहल्ला गोपाल चंदौसी में भगवान नेमिनाथ जी की पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। जिसमें समाज सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही 2 अक्टूबर 2023 को भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया जो अनंत चतुर्दशी के बाद निकल जाती है समाज की रथ यात्रा अहिंसा परमो धर्म का संदेश देती हुई पूरे शहर में भ्रमण करती है इसमें पूरा जैन समाज सहभागी बनता है। उक्त जानकारी अंकित जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज चंदौसी ने दी।

*मेले के नटराज मंच पर गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सम्भल।आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान द मुकेश फैन्स क्लब, चन्दौसी द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गाने पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष एड० भावना सक्सेना, अजय सक्सेना, दीपेश गुप्ता (एक्सेल कम्प्यूटर्स) एवं ब्रज गोपाल गुप्ता ने फीता काटकर किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० टीएस पाल, राजकुमार अग्रवाल, शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, प्रजीत लालू, हरीश कठेरिया, डॉ० जयशंकर दुबे, मोहित वर्मा, कुलदीप शर्मा व अमित केएस रहे।

निर्णायक मंडल में पवन कुमार पन्नी, लोकमन सिंह व विजय लक्ष्मी रहे तथा संचालन सर्वेश चीनी एवं अरविन्द शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक प्रभात कृष्णा, गोपाल शर्मा, अजित कुमार, राजेश पाल सहित मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, मुकेश ब्रेड, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रमोद कुमार गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री लोक निर्माण ने सम्भल जनपद का किया भ्रमण, स्वच्छता रैली में किया प्रतिभाग

संभल (बहजोई)। आज राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह द्वारा जनपद का भ्रमण कार्यक्रम किया गया।

जिसमें मंत्री द्वारा तहसील संभल के ग्राम पंचायत चंद्रावली के भतावली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंक, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल एवं विकासखंड अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह उपस्थित रहे।

इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में मंत्री का जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात माननीय मंत्री जी के द्वारा बैठक में अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। एक्सईएन लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में विभाग द्वारा कराई जा रहे कार्यों के विषय में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। प्रमुख जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग, गड्ढा मुक्त, जियो टैगिंग, विशेष मरम्मत के बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के बाद जनपद में सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं मिले यह सुनिश्चित किया जाए। गड्ढा मुक्ति का कार्य करते समय रोलर का प्रयोग किया जाए बिना रोलर के कोई भी गड्ढा मुक्ति कार्य न हो। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी के क्षेत्र में गड्ढा मिलता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी मुरादाबाद संभल रोड एवं संभल गवॉ अनूपशहर रोड पर भी चर्चा की गई। मुरादाबाद एवं संभल रोड के संयुक्त प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से जनपद से भेजे गए प्रस्तावों के विषय में जानकारी प्राप्त की। एवं 24 कोशीय परिक्रमा मार्ग, मऊ कटेर, फतेहपुर शमसोई मार्ग को लेकर मंत्री जी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हरि बाबा धाम परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण पर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। पाठकपुर कैला देवी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सक्रिय होकर कार्य करें अगर किसी अन्य विभाग द्वारा बनाई सड़क में अगर गड्ढा है तो उसको सूचित करें। ताकि शीघ्र ही सड़क गड्ढा मुक्त हो जाए।मंत्री ने कहा कि जिन सड़कों का गड्ढा मुक्त किया जाएगा उसका शीघ्र ही सत्यापन करेंगे। अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,क्षेत्रीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, सांसद बदायूं के प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा,माननीय विधायक असमोली के प्रतिनिधि गुल्लू यादव, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने पर जोर

सम्भल । बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर कांगेस कार्यालय पर संभल में एक बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया के संबंध एक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में े.फ.ड श्री सुलेमान अली नए संगठन की सदस्यता बा इलेक्शन प्रक्रिया के बारे में बताया इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा यूथ कांग्रेस की सदस्यता जोर-शोर से की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूथ कांग्रेस से जोड़ा जाएगा मीटिंग में उपस्थित एनएसयूआई संभल जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,जिला चेयरमैन आरिफ तनवीर, पुरुषोत्तम पाल उर्फ मेसी, अख्तर कस्सार, अंसार अब्बासी, सलमान तुर्की, आरिफ तुर्की ,नजारूल हसन, कासिम खान ,सानू आदि लोग मौजूद रहे।