अनवर हत्या कांड मामले में 2 लोग गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस
![]()
गया/आमस: रालोजपा नेता अनवर अली खान की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाइनर सहित दो लोग को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने मामले को उद्भेदन करते हुए बताया की फोटो खान उर्फ अरमान खान की साजिश पर इस घटना का अंजाम दिया गया था।
हमलावरों ने इस घटना की प्लानिंग फोटो खान द्वारा कई माह पूर्व से किया जा रहा था। घटना से पांच छः दिन पहले मंडा पहाड़ के पास सभी अपराधियों ने मछली और शराब की पार्टी किया
और अपराधियों ने रालोजपा नेता अनवर अली खान का उसी दिन से आने जाने पर हमेशा नजर लगाए हुए थे।
घटना के उद्भेदन के क्रम में घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल होंडा शाइन के मालिक गौरव कुमार से पूछताछ की गई तो इस घटने में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में बताया गया।
जिसकी पहचान कर ली गई है। सिहूली गांव के ही लाइनर दारा खान से संपर्क कर सनी हेयर कटिंग सैलून के पास इनलोगो द्वारा घटना का अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा धर पकड़ के क्रम में एक अभियुक के घर से गाड़ी का डिक्की भी बरामद की गई है।
पुलिस ने गाड़ी मालिक गुरुआ निवासी कोइरीबीगह गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार व सिहुलि गांव निवासी स्व रेयाज खान के 21 वर्षीय पुत्र दारा खान को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है।
दारा खान के खिलाफ आमस थाने पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और कहा की फरार आरोपियों की तलास में पुलिस की टीम जुड़ी हुई हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।




Sep 30 2023, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k