मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले पेसा कानून और उसके बाद अब सरना धर्म का मुद्दा केंद्र सरकार के पास उठाया
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले पेसा कानून और उसके बाद सरना धर्म को यानी कि दो महत्वपूर्ण मुद्दे जो झारखंड के लिए ज्वलन्त है झारखंडियों के लिए हितकारी हैं ऐसे मुद्दे को एक बार फिर उठाया है ।
इसे केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना भी माना जा सकता है दरअसल मुख्यमंत्री सोरेन ने पहले पेसा कानून को लागू करने और ठीक इसके बाद सरना धर्म कोड को की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
हालांकि लगातार दो ज्वलंत मुद्दे उठाए जाने को लेकर एक ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतूल शाहदेव ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन के सरकार आदिवासियों का हित नहीं चाहती जहां भी यह आदिवासी हित में निर्णय लेंगे।
वहां पर भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी लेकिन अगर वाकई में किसी ने आदिवासियों के हित के लिए कार्य किए हैं ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं वह भाजपा है आज भारत के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है वह भाजपा की देन है।
वहीं जनजातीय मंत्रालय बनाने का निर्णय भी भाजपा के द्वारा ही लिया गया है वही जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्णय भी भाजपा के द्वारा लिया गया है ऐसे में यह दिखावा न करें वहीं उन्होंने 1961 में जब कांग्रेस के पूर्ण बहुमत से सरकार चल रही थी उसे समय ही सारना धर्मकोड का मुद्दा उठाया गया था ।
उन्होंने कार्तिक उरांव का जिक्र करते हुए कहा कि 1967 में उनकी पहल पर इसे संसद में लाया गया 1970 में इस बहस के लिए उनके द्वारा लाया गया लेकिन कांग्रेस उसे समय दोहरी नीति अपनाई और फिर यह ठंडा बस्ता में चला गया ।
सरना धर्मकोड के वास्तव में हकदार प्रकृति के पूजने वाले हैं ना की वैसे 20% जिन्होंने अपना धर्म परिवर्तित कर अपने परंपरा को भी बदल लिया है यह फिर केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठाकर 80% नौकरियों पर कब्जा जमा कर रखेंगे ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव।
वही इस मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इसे हम सर्कस का तीर नहीं कर सकते हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी के मुख्यमंत्री हैं और यह आदिवासियों का हित चाहते हैं वह चाहे पेसा कानून की बात हो सरना धर्मकोड की बात हो यह जो वादे करके आए थे और आदिवासी के हित के लिए कार्य करेंगे यह छत्तीसगढ़ से आए हुए नहीं है चाहे कुछ भी हो जाए हेमंत सोरेन डरने वाले नहीं है अपनी बातों को रखेंगे उनके हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे ,मनोज पांडे केंद्रीय प्रवक्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा सारे बाते कहे ।











Sep 28 2023, 14:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k