/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *राज्यपाल को राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर राज्यपाल से मिलकर पीएम को दी बधाई* lucknow
*राज्यपाल को राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर राज्यपाल से मिलकर पीएम को दी बधाई*

लखनऊ।राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर उन्हें नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर बधाई दी और इसके लिए राज्यपाल के समक्ष प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी महिलाओं से इस बिल के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में उनको इस विधेयक से होने वाले लाभों के बारे में भी पूछा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि नेतृत्व के स्थान पर आकर सामाजिक अपेक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करना अवश्य सीखे।

 उन्होंने कहा कि सदियों से हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आकर महिलाएं दोहरी जिम्मेदारी निभाती हैं, जो कि एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व हासिल करके अपने सामाजिक जीवन की निरंतरता को बनाए रखना और पद के अनुरूप जिम्मेदारियों का स्वयं निर्वहन करना आवश्यक हैं। इसके लिए नेतृत्व की आकांक्षी महिलाओं को जमीनी स्तर से अपने कार्यों को संपादित करना सीखना होगा।

राजभवन की महिलाओं ने ये विधेयक पारित होने की खुशी व्यक्त करते हुए राज्यपाल से महिला नेतृत्व के रूप उनके साथ कार्य करने से प्राप्त अनुभव साझा किए और इस अहसास को भी साझा किया कि महिला नेतृत्व प्राप्त होने से यहां महिलाएं अधिक सुरक्षा और अपनी कार्य क्षमताओं के प्रसार का अवसर प्राप्त कर सकीं हैं। महिलाओं ने कहा कि जब सदन में 33 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति होगी तो महिलाओं के हक में आवाजों को मजबूती मिलेगी। महिलाओं ने ‘नारी शक्ति वंदन बिल‘ पारित होने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति का आदर किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजभवन की समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहीं।

संपूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

लखनऊ- सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों लखनऊ जंक्शन, गोंडा जंक्शन, मैलानी जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, खलीलाबाद, बादशाहनगर तथा ऐशबाग जंक्शन पर ’’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’’ दिवस मनाया गया।

जिसके तहत मंडल के लोको कालोनी ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा बन्दरियाबाग रेलवे कालोनियों में नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया तथा रेलवे कालोनियों के आवासों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी। कोचिंग डिपो, लॉबी, आरओएच डिपो तथा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में मण्डल में स्थित बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में रेलवे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी तथा विशेष रूप से चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर रेलवे चिकित्सकों द्वारा कालोनी वासियों को मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया तथा पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं हेतु वार्ता कर सुझाव भी लिए गए, जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत 24 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ आहार’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

पारा पुलिस ने तमंचा के साथ रील बनाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

लखनऊ। सोशल मीडिया पर रील चलाने के लिए तमंचा लहराने वाले युवक को पारा पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट के पास तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी एक युवक सोशल मीडिया में रील चलाने के लिए तमंचा लहराते हुए रील बना रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर आगरा एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट के पास माल बीघापुर निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

फूलों की होली खेल, गजानन का श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन

लखनऊ- राजाजीपुरम धनिया महरी पुल स्थित कल्याणेश्वर धाम मंदिर पर चल रहे गणेश महोत्सव में बीती रात फूलों की होली की मोहक छटा बिखरी। भगवान गणपति को भोग लगाने के बाद क्षेत्रीय कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों को भक्तिपूर्ण वातावरण में थिरकने पर विवश कर दिया।

वहीं अन्तिम दिन शनिवार को पंडाल में हवन पूजन आरती कर उड़ते गुलाल व ढ़ोल ताशे पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ नारों के साथ गोमती घाट पर गजानन का विसर्जन किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र यादव, दीपू यादव, हिमांशू रस्तोगी, विपिन सोनी, राज रस्तोगी, नन्हे रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पुस्तकालय का 25 सितंबर को होगा उद्घाटन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश भू-संपदा अपीलीय अधिकरण चतुर्थ तल इंदिरा भवन अशोक मार्ग लखनऊ में 25 सितंबर को अपराहन 4:45 बजे अधिकरण के कच्छ संख्या 418 में स्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद बेंच लखनऊ ए आर मसूदी द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी मौजूद रहेंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

लखनऊ- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम के सेट्स की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग के इंजीनियरों के साथ FLC प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ई0वी0एम0 के सेट्स की FLC करके उनको स्टोर किया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन कितनी ईवीएम की FLC की गई इसका दिवसवार चार्ट बना कर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि आगामी 7 दिनों के अंदर मानकों का अनुपालन कराते हुए समस्त ईवीएम की FLC प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि यदि और कार्मिको की आवश्यकता हो तो कार्मिको की संख्या को तत्काल बढ़ाया जाए, ताकि जल्द से जल्द FLC प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

आईआरसीटीसी लाया है अयोध्या से अंगकोरवाट-वियतनाम एवं कंबोडिया का पैकेज-पार्टः2

लखनऊ- आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा पहली बार संचालित अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम एवं कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता एवं अत्यधिक मांग को देखते हुये, आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा फिर से एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है। यह टूर पैकेज 21.11.23 से 29.11.23 तक 9 दिन के लिए संचालित किया जायेगा। इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 3 प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे। यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी।

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राए, 04 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम एवं वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। 

कवर किए गए प्रमुख बिंदुओं का विवरण निम्नानुसार हैः-

1. सियाम रीप (कम्बोडिया)-अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज

2. हनोई (वियतनाम)-नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर

3. दांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट

4. हा लांग बे (वियतनाम)-क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे।

5. दा नांग (वियतनाम)-नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा । रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जायेगा। यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे।

पैकेज में उपर्युक्त सभी देशों के भ्रमण को एक किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 146700/- प्रति व्यक्ति है।

दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 149500/- प्रति व्यक्ति है।

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 182500/-प्रति व्यक्ति है। 

प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 124800/-बेड सहित एवं मूल्य रू. 115800/-. ;बिना बेड के प्रति व्यक्ति है।

समावेश-विमान किराया, परिवहन, 04 सितारा आवास, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

विहिप व बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रांत के सभी जिलों से होकर पहुंचेगी काशी

लखनऊ- विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त कटरा कुटी धाम अयोध्या से 30 सितम्बर से बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा 10 अक्टूबर को काशी पहुंचेगी। शनिवार को विहिप अवध प्रांत कार्यालय राम भवन से पत्रकार वार्ता करते हुए विहिप प्रान्त अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना ने बताया।

आज देश के समक्ष पुनः महाभारत काल जैसी ही परिस्थितियां चुनौती दे रही है। हिंदू समाज और देश को तोड़ने का कुत्सित षडयंत्र रचा जा रहा है। राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधी शक्तियों द्वारा संगठित होकर भारत को निरंतर आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैंड जेहाद, गौ हत्या, ड्रग माफिया, जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिंदू समाज पर आक्रमण कर हिंदू समाज और देश को तोड़ने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को देश-धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करने की प्रेरणा देने के लिए ही गीता सुनाई थी। सन 1992 में गीता जयंती के दिन ही पूज्य संतो के आव्हान पर संगठित हिन्दू समाज के शौर्य ने भारत माता के माथे पर बाबरी ढांचे नाम के कलंक को ध्वस्त किया था। उसके बाद से ही बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू समाज उस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आया है। अब अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का भव्य-दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो ही गया है, सम्पूर्ण हिंदू समाज प्राण-प्रतिष्ठा की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है।

विहिप की युवा इकाई “बजरंग दल अपनी स्थापना के समय से ही इन देश विरोधी घातक शक्तियों से संघर्षरत है। अनेक कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है। अनेक कार्यकर्ता शत्रुओं से संघर्ष करते हुए घायल हुए है। कुछ राजनैतिक दलों की तुष्टिकरण की नीतियों का भी शिकार बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए है। फिर भी इन राष्ट्रविरोधी शक्तियों से कानून के दायरे में रहकर कार्यकर्ता संघर्षरत है।

पत्रकार वार्ता में मौजूद विहिप प्रांत मंत्री देवेंद्र ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत हो। अमर बलिदानियों क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दू युवा संकल्पित हों। हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जाग्रत हो, उसके वैज्ञानिक महत्व को हम सभी जानें समझें। शौर्य जागरण यात्रा की व्यापकता तथा प्रसार हर जिले में अधिकाधिक हो, अवध प्रांत के सभी जनपदों में यह यात्रा भ्रमण करेगी।

विभिन्न जिलों के नियत स्थानों से गुजरेगी शौर्य जागरण यात्रा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में मौजूद अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

कार्यों के प्रति लापरवाह, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व भ्रष्टाचार में संलिप्त कार्मिक बक्शे नहीं जाएंगेः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी कृष्णानगर, लखनऊ के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को उपभोक्ता से धन उगाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने पीड़ित उपभोक्ता द्वारा विद्युत कनेक्शन देने के लिए अवर अभियंता द्वारा धन मांगने के दिए गए शिकायती पत्र और इस सम्बंध में वायरल ऑडियो का त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने एमडी मध्यांचल को अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-चतुर्थ, सेस-तृतीय, सिस-गोमती, लेसा, लखनऊ द्वारा 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी के संयोजन निर्गत करने के लिए उपभोकता से मांगे गए धन के आरोप पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भ्रष्टाचार में सम्मिलित ऐसे विद्युत कार्मिकों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खराब कार्य संस्कृति वाले विद्युत कार्मिक ऊर्जा विभाग की रडार पर हैं। प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप सभी विद्युत कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें, उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही पाए जाने, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने एवं उन्हें अकारण परेशान करने तथा भ्रष्टाचार की शिकायत पर ऐसे कार्मिक बक्शे नहीं जाएंगे।

*महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाले का एनकाउंटर , स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बोले- एक लाख के इनामी अनीश को एसटीएफ ने अयोध्या में मार गिराया*

लखनऊ । स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस पर एक महिला आरक्षी पर प्राणघातक हमला हुआ था। महिला आरक्षी की ड्यूटी अयोध्या में लगी थी। इसीलिए ड्यूटी करने के लिए ट्रेन से आ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का सफल अनावरण करने के लिए मुख्यालय स्तर पर भी टीमें बनाई गई थी। शुरूआती विवेचना जीआरपी ने प्रारंभ किया। शासन ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता पूर्वक से लिया है। इसकी विवेचना एसटीएफ को टांसफर की गई लेकिन हमारी रेलवे व स्थानीय पुलिस अयोध्या जिले तथा रेंज की तथा गोंडा जनपद की टीमे लगातार इस पर काम कर रही थी।

इसमें समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान कई धाराओं की वृद्धि भी की गई। इसका स्वत: संज्ञान भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया था। एसटीएफ ने इस संबंध में सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की थी। इसमें सभी महत्वपूर्ण मानवीय तथा टेक्निकल इंटेलिजेंस को अध्ययन किया गया। जिससे कई लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई। बीती रात इसी सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों के प्राप्त हुए। जिसकी पहचान पीड़िता महिला सिपाही से कराई गई। पहचान होने के बाद टेक्निकल इनपुट के आधार पर एसटीएफ, जनपद अयोध्या की एसओजी तथा एसओ इनायतनगर ने क्षेत्र में दबिश दी। जहां दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए, उन्हें घायल अवस्था में पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम आजाद खान पुत्र मुख्तार तथा विशम्भर दूबे पुत्र प्रेमनारायन बताया। आजाद खान हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अयोध्या का रहने वाला है और विशम्भर दूबे कूड़ेभार थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

उसने भागे हुए साथी का नाम अनीश पुत्र रियाज खान निवासी हैदरगंज बताया। सुबह करीब पांच बजे अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र में ही पुन: पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें अनीश घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अनीस की मौत हो गई। इस पूरे पुलिस ऑपरेशन में तीन लोग मिले। जिसमें दो घायल अवस्था में और तीसरा जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी रहा। अनीस के ऊपर छह और आजाद के ऊपर 12 मुकदमे तथा विशम्बर के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज है। यह लोग ट्रेन में भी अपराध करते थे। इन्होंने लूटपाट की नीयत से इन लोगों ने महिला आरक्षी को अकेला देखकर उस पर हमला किया। जिसमें महिला आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद यह लोग अयोध्या के पहले चैन पुलिंग के दौरान ट्रेन से उतर गए। इस प्रकार से एक चुनौतीपूण घटना का अनावरण उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने साथ मिलकर किया है। अब आगे इनको सजा दिलाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस टीम को एक लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा।