/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz झा.प्रा.से. पदाधिकारी संयुक्त सचिव दीपांकर श्रीज्ञान के निधन पर हजारीबाग समाहरणायल भवन में शोक सभा का अयोजन, दी गई श्रद्धांजलि। Hazaribagh
झा.प्रा.से. पदाधिकारी संयुक्त सचिव दीपांकर श्रीज्ञान के निधन पर हजारीबाग समाहरणायल भवन में शोक सभा का अयोजन, दी गई श्रद्धांजलि।

हज़ारीबाग: झारखण्ड प्रसासनिक सेवा के अधिकारी 'दीपांकर श्रीज्ञान' वर्तमान पदस्थापन संयुक्त सचिव झारखण्ड भवन न्यू दिल्ली का आकस्मिक निधन आज 23 सितम्बर सुबह को प्रातः 5 बजे हो गया। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अंतिम सांस ली। 

उपायुक्त के समाहरणालय सभागार में दिवंगत दीपांतर श्रीज्ञान के आकस्मिक निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर सभी ने दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इस मौके पर सदर अनुमंडल अधिकारी विद्याभूषण कुमार ने कहा की बीपीएससी 42वें बैच के पदाधिकारी दीपांकर श्रीज्ञान का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद वा पीड़ा दायक है, उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें या पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस मौके पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन, भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, बरही बीडीओ सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मीगण मौजूद थे।

बरगड्डा के राधा-कृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए हजारीबाग विधायक


हज़ारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के अन्तर्गत ब्रगड्डा के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पुजा के साथ अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रांगण मे पुजारी श्री निवास पांडेय , परदीप पांडेय, पुरषोत्तम पांडेय, अरुण पांडेय,भगीरथ यादव, रघुनंदन यादव, लोकनाथ यादव, रामसहाय यादव, जयराम यादव, सीताराम यादव,जमुना यादव, सरजू यादव, जुगेस्वर यादव, राजेश यादव, बुधन यादव, बेजू यादव, इन सभी लोगों के नेतृत्व मे महिला संकीर्तन मंडली की समूह सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना कर अन्नकूट का भंडारा, जिसमें, खीर, पूरी, सब्जी सहित अन्य व्यजनों का भंडारा लगाया गया।

 इस आयोजन ने हजारीबाग विधायक मनीष जयसवाल शामिल हुए और गोवर्धन पूजा में शामिल होकर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की पूजा- अर्चना करने से मन प्रसन्न होता है और सुख, समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है साथ ही ग्रामीणों के द्वारा तालाब गहरीकरण के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस मामला में विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जितना जल्द हो सकेगा इस तलाब का गहरीकरण किया जाएगा ।

इस गोवर्धन पूजा के पुजारी निवास पांडेय ने बताया कि गिरिराज पर्वत की महिमा बताते कहा कि जब सात वर्ष की उम्र मे भगवान कृष्ण ने वृन्दावन वासियों को गिरिराज जी की पूजा करने को कहा तो इंद्र देवता नाराज होकर वर्षा करने लगे। वृन्दावन के वासी भगवान कृष्ण की शरण मे गए तो भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली से उठाकर वृन्दावन वासियों को उसके नीचे शरण दी।

लगातार सात दिन तक भगवान कृष्ण ने पर्वत को अपनी उंगली पर उठाए रखा। तब से दीपावली के अगले दिन गिरिराज जी की पूजा व अन्नकूट भंडारा लगाने की प्रथा चली आ रही है।और उन्होने ने बताया कि हमलोग के यहां इस मंदिर में लगभग 50 वर्ष से ग्वाला समाज के द्वारा यह गोवर्धन पूजा का अयोजन हर वर्ष किया जाता है। मौके पर सदर विधायक के विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, यूवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय, लुपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रविदास, यूवा मोर्चा के पुर्वी मंडल अध्यक्ष दीपक मेहता, योगेंद्र यादव, सुधीर यादव, अनिल यादव, दामोदर यादव, बबन यादव, दीपक यादव, दयानंद राय ,भोला यादव, सिकेंदर यादव,एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

समाज कल्याण सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई,और समाज कल्याण विभाग हजारीबाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हजारीबाग: जिला समाज कल्याण सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग हजारीबाग के तत्वावधान में जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को जे0जे0 एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं दत्तकग्रहण विषय पर क्षमतावर्द्धन प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत् उदघाटन श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग, श्री राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सदर मुख्यालय हजारीबाग, श्री गौरव खुराना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग, श्री संजय प्रसाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग, विनिता जैन, सदस्य, जे0जे0बी0 एवं मुन्ना कुमार पाण्डेय, सदस्य, बाल कल्याण समिति, हजारीबाग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए श्री राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सदर मुख्यालय, हजारीबाग ने बताया कि जे0जे0 एक्ट में निहित पोक्सो एक्ट में बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रषिक्षण के माध्यम से कार्रवाई मं मदद मिलेगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बच्चंों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति, किषोर न्याय बोर्ड, विषेष किषोर पुलिस इकाई की जिम्मेवारी बहुत बडी है।

आपसी समन्वय से और भी बेहतर कार्य किया जा सकता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के द्वारा प्रषिक्षणार्थियों के द्वारा कार्रवाई में जो वैधानिक समस्याएॅं आती हैं, इसके समाधान पर जानकारी दी गयी एवं शंकाओं का समाधान किया गया।

प्रषिक्षक के रुप में मिरेकल फाउंडेषन, रॉंची के स्टेट हेड अमरेन्द्र सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विष्णु दŸा पाण्डेय उपस्थित थे। उन्होंने किषोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पोक्सो एक्ट पर बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका पर जानकारी दी। देखरेख एवं सरंक्षण की जरुरत वाले बच्चों एवं विधि के उल्लघंन करने वाले बच्चों को साइको-सोषल सहायता, कन्वरजेंस के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में दŸाकग्रहण की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राकेष कुमार सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम हजारीबाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन


हज़ारीबाग: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम हजारीबाग के द्वारा नगर भवन परिसर में नगर निगम अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम नगर निगम के परिवार के द्वारा नगर निगम के द्वारा का पुस्पगुछ दे कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम का उदघाटन नगर निगम के प्रशासक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया । तत्पश्चात एक दिवसीय कार्यशाला नगर प्रबंधक श्री राजीव रंजन के द्वारा संचालन किया गया।

जिसका मुख्य बिंदु श्रोत से सुरक्षित कचरा पृथकीकरण एवम लाभ साथ ही सुरक्षित सेप्टिक टैंक की सफाई पर था। साथ ही अगस्त माह के लिए श्रेष्ठ स्वच्छता कर्मी का पुरुस्कार श्री मुन्ना राम को दिया गया। जिसकी प्रोत्साहन राशि 5000 रुपए एवम school nag है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्मा पूजा से पूर्व सभी कर्मियों को साड़ी दिया गया। नगर निगम के प्रशासक के आशीर्वाचनो के साथ कार्यशाला का समापन किया गया ।

इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक ब अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: स्व.रुपेश पांडेय की प्रतिमा जल्द होगी अधिस्ठापित, हजारीबाग विधायक ने बरही वासियों को सौंपा प्रतिमा

बरही के करियातपुर, नई टांड़ में स्व.रुपेश पांडेय की प्रतिमा जल्द

अधिस्ठापित होगी। गुरुवार को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय परिसर में बरही वासियों को स्व.रुपेश पांडेय की प्रतिमा भेंट किया। ज्ञात हो की स्व.रूपेश पांडेय की मौत एक भीड़ द्वारा कर दिया गया था जिसके बाद पहले दिन से लगातार विधायक मनीष जायसवाल मृतकों के परिजनों के साथ तन, मन और धन से खड़ा थे।

स्व. रूपेश पांडेय के अंतिम यात्रा से लेकर उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए विधायक मनीष जायसवाल सड़क से लेकर सदन तक लगातर संघर्ष किए थे और आर्थिक रूप से भी मृतक के परिजनों को सहयोग किया था। विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास का ही प्रतिफल रहा की स्व.रुपेश पांडेय के मामले में सीबीआई जांच चल रही है और जल्द न्याय की उम्मीद जताई जा रही है।

बरही से प्रतिमा लेने पहुंचे लोगों ने बताया की आज ही यह प्रतिमा स्व.रुपेश पांडेय के परिजनों को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे अधिस्ठापित किया जायेगा ।

मौके पर सदर विधायक कार्यालय में विशेषरूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, रसोइया धमाना के पंसस प्रमोद कुमार यादव, नागेश्वर यादव, विजय यादव, मिथलेश यादव सहित कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा और अन्य लोग बरही से प्रतिमा लेने पहुंचे थे। सभी ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद दिया ।

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग ने रंजन चौधरी को सेवा रत्न सम्मान-2023 से किया सम्मानित


समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें मिला यह सम्मान

हज़ारीबाग: लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग द्वारा हजारीबाग शहर के प्रधान कैफेटेरिया सभागार में मंगलवार को आयोजित क्लब के चौथे स्थापना दिवस समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल, समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों के साथ समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को "सेवा रत्न सम्मान- 2023" से सम्मानित किया गया ।

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रोअरिंग के द्वारा विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को यह सम्मान हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, क्लब के डीजी कमल जैन और रीजन चेयरपर्सन राजीव आनंद के द्वारा संयुक्त रूप से भेंटकर सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो की विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हजारीबाग में समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान है। विधायक मनीष जायसवाल के साथ रहकर जहां शिद्दत से अपने कामों को करते हैं वहीं आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के मदद को 24 घंटें तत्पर रहते हैं। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कमियों को भी समय-समय पर उजागर कर्जन जरूरत के हित में सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हैं। रंजन चौधरी समाज की विसंगतियों और जरूरी ज्वलंत मुद्दों पर आलेख लिखते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाज को हरसंभव जागरूक करने का सकारात्मक कार्य करते हैं ।

रंजन चौधरी मूलतः बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत सिमुलिया के रहने वाले हैं। वे एक युवा समाजसेवा, युवा पत्रकार, युवा पर्यावरणविद्ध भी हैं। इन्होंने अपनी पढ़ाई हजारीबाग से ही की है। इन्होंने आईएससी और बीएससी (जन्तु विज्ञान) अन्नदा कॉलेज से और एमएससी (जन्तु विज्ञान) से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से की है। साल 2010 से विधायक मनीष जायसवाल के साथ बतौर मीडिया प्रतिनिधि समाज में अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं। इन्होंने कई एनजीओ और अखबारों के साथ जुड़कर पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ और लेखन कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है ।

सेवा रत्न सम्मान- 2023 से सम्मानित हुए युवा रंजन चौधरी ने बताया की यह सम्मान हमारे लिए अमूल्य है और प्रोत्साहन का काम करेगा। हम दोगुनी उत्साह और जुनून के साथ सेवा कार्यों में आगे भी तत्पर रहेंगे ।

जिला स्तरीय नार्काे कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक सम्पन्न।

मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जनजागरुकता फैलाने पर हुई चर्चा

हज़ारीबाग: नार्काे कोऑर्डिनेशन सेंटर की हजारीबाग ज़िला स्तरीय कमिटी की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम के उद्देश्य से चार स्तरीय नार्कों कॉर्डिनेशन सेंटर मेकानिज्म गठित टीम द्वारा पुरी मुस्तैदी एवं समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर त्वरित कार्रवाईयां करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नशे की लत सभी के लिए घातक है इसकी जद में आने से परिवार को कई कठिनाइयों से गुजरना होता है। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि मादक पदार्थाें की खेती एवं सेवन बहुत ही संवेदनशील एवं गंभीर विषय है। प्राथमिक स्तर पर ही इसके रोकथाम एवं इसमें संलिप्त गिरोहों पर कार्रवाई करना आवश्यक है। साथ ही समाज को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि इसके दुष्प्रभाव को खत्म किया जा सके। इस बाबत उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ साथ तस्करी पर लगाम लगाने की कारवाई करना, जिला के चिन्हित प्रखंड ख़ासकर चौपारण के सुदूरवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाना होगा, बतया गया कि चौपारण क्षेत्र जहां मादक पदार्थों की खेती होती है सुदूरवर्ती होने के साथ-साथ बिहार की सीमा से लगा भी हुआ वहां विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। 

वहीं मादक पदार्थ, सेवन के दुष्प्रभाव एवं अधिनियम की धाराओं संबंधी जनजागरूकता हेतु स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम करने, सोशल मीडिया, बैनर एवं परंपरागत मीडिया के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को दिया। वहीं सीविल सर्जन को नशा मुक्ति केन्द्र में सभी आवश्ययक सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं गतिशील रखने का निर्देश दिया गया। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से एनजीओ द्वारा संचालित केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं, संचालन आदि को चाक चौबंद रखने, मॉनिटरिंग एवं निगरानी का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। मौके पर उपायुक्त ने जिला औषधी निरीक्षक को प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु मेडिकल स्टोरों में नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बैगर इस प्रकार के दवाओं की बिक्री नहीं करने हेतु निर्देशित किया। 

बैठक में उपायुक्त, एसपी सहित आईपीएस आरिफ, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर/बरही, सीविल सर्जन सहित कमिटी के अन्य सदस्य एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

माण्डू विधायक जेपी पटेल ने किया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में स्वास्थ्य मेला शिविर का शुभारंभ

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू में प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला शिविर का सुभारंभ किया गया। इस स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी ने स्वास्थ्य मेला शिविर का दीप प्रज्ज्वलित जला कर सुभारंभ किया।  

माण्डू विधायक जेपी पटेल ने कहा कि इस तरह का सिविर का आयोजन होने से एक क्षत के नीचे कई प्रकार का बीमारी का इलाज होता है इस प्रकार के स्वास्थ्य सिविर लगाने से ग्रामीणों के लिए लाभदायक है। माण्डू विधायक जेपी पटेल ने बारी-बारी से लगाए हुवे शिविर का भ्रमण किया।।

 इस स्वास्थ्य मेला शिविर में फ्री इलाज एवं दावा वितरण किया गया।  

इस स्वास्थ्य मेला शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित चुरचू प्रखण्ड के प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक जी, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली जी, चुरचू उप प्रमुख संजय कुमार जी,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी जी,चिकित्सा पदाधिकरी अशोक कुमार जी, किसान मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष भोला महतो,जी श्याम सुंदर भारती जी, किसान मोर्चा के मंत्री राजेश सिंह,संजीत यादोव, पूर्व मुखिया धनेसर सिंह,सुधीर कुमार,जुगल किशोर साव,हुलास महतो,जलेसर महतो,

रियाजुल हुसैन हेमलाल महतो,सहित कई गणमान्य व्यक्ति विभिन्न पंचायत के महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थें।।

महामहिम राज्यपाल आज सैनिक स्कूल तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

कोडरमा एवं देवघर के दौरे के दौरान महामहिम राज्यपाल कुछ पल के लिए हजारीबाग परिसदन में रुके

हज़ारीबाग: महामहिम राज्यपाल श्री सी.पी राधाकृष्णन आज सुबह 7:30 हजारीबाग परिसदन पहुंचे। 

उत्तरी छो. प्र.आयुक्त सह कुलपति वीबीयू सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने महामहिम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। झारखंड पुलिस के जवानों के द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा एवं एसडीएम सदर विद्या भूषण कुमार मौजुद रहें। 

महामहिम राज्यपाल आज सैनिक स्कूल,तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें। अपने कोडरमा एवं देवघर दौरे के दौरान वें कुछ पल के लिए स्थानीय परिसदन, हजारीबाग में रुके।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने केंद्रीय कारा में संचालित कैंटीन के भोज्य पदार्थों की जांच के लिए किया औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने केंद्रीय कारा में संचालित कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। 

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न भंडारण कक्ष,भोजनालय की साफ सफ़ाई एवं व्यतिगत स्वच्छता को लेकर औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने प्रयोग किए जानें वाले तेल,आटा, हल्दी पाउडर की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना खाद्य प्रयोगशाला के लिए संग्रह किया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सजायाफ्ता बंदियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए नियमित रुप से पीने के पानी की जांच पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, हजारीबाग से कराने का प्रस्ताव दिया।

 इस निरीक्षण क्रम के दौरान जेलर मौजूद रहे।