समय सीमा के अंदर लंबित प्रकरणों का किया जाए निस्तारण : मुख्य विकास अधिकारी
सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सुलतानपुर में माह सितम्बर, 2023 की जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर फूड सेफटी, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग, दूरसंचार समय सीमा के अन्दर तथा आबकारी विभाग के 1 प्रकरण समय सीमा के बाद पोर्टल पर लम्बित होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पी०एम०ई०जी०पी० एम०वाई०एस०वाई एवं ओ०डी०ओ०पी० में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप बैंको में पत्रावलियां प्रेषित की जा रही है एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सी०एम० दर्पण पोर्टल पर समीक्षा की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा को निर्देशित किया गया कि सभी बैंको को अपने स्तर से पत्र जारी करें, कि कम से कम 1-1 पत्रावलियों स्वीकृत/वितरण कराये, जिससे लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकें। जनपद में हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिये तैयार 87 निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये अध्यक्ष महोदय द्वारा 25 निवेशकों जिन्हें भूमि की आवश्यकता है उनमें 06 उद्यमियों को जमीन फैसिलिटेट करा दिया गया है तथा उन्हें अवगत कराया गया है कि भूमिधरों से सम्पर्क कर रेट तय कर क्रय की कार्यवाही करायें।
ग्रामीण औद्योगिक आस्थान लक्ष्मणपुर एवं मिनी औद्योगिक आस्थान बनरहा कूरेभार में नाली, सड़क, बाउंड्रीवाल, पुलिया, मेनगेट निर्माण एवं प्रशासनिक भवन मरम्मत के सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा यूपीएसआईसी को इस कार्य को कराये जाने हेतु बैठक में बुलाया जाय। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 17 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ की जा चुकी है। परम्परागत 18 ट्रेडों से जुड़े हुए व्यक्तियों जैसे कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निमार्ता, सुनार, कुम्हार, मूतीर्कार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया, और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि पात्र होगें।
उन्होंने बताया कि इस योजना में ऐसे व्यक्ति पात्र होगें जो इस जनपद के निवासी हों, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो ऐसे सभी लाभार्थियों को स्वत: जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पोर्टल स्रे५्र२६ंह्यं१ें.ॅङ्म५.्रल्ल पर पंजीकृत कराना होगा। पंजीयन के बाद चयनित लाभार्थियों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त प्रत्येक लाभार्थी को रुपए 15000/- का ई-बाउचर प्रदान किया जायेगा, जिससे वह सम्बन्धित टूलकिट क्रय कर सकेगा। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग संखवार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर आदि सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
Sep 22 2023, 18:14