*कोचिंग पढ़ने निकले छात्र का रेलवे ट्रैक पर मिला शव*
![]()
मनकापुर(गोंडा) । मंगलवार देर शाम कोचिंग पढने गये छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिजनो में कोहराम मच गया।लापता छात्र के पिता ने छपिया थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेैजलपुर निवासी मस्तराम का 15 वर्षीय पुत्र हरिओम उर्फ़ गोलू बीते सोमवार की शाम 4 बजे पटखौली स्थित एक कोचिंग में पढ़ने निकला था। जब शाम को बेटा हरिओम वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोचिंग अध्यापक से संपर्क किया तो पता चला कि हरिओम कोचिंग पढने आया था और पढ़कर 5 बजे वापस जा चुका है।जिस पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से पूरी रात आस पास तथा रिश्तेदारो में काफी खोजबीन की, कहीं कुछ पता नहीं चला, 19/09/23 मंगलवार को दोपहर में छपिया पुलिस को पुत्र के गायब होने की लिखित सूचना दी गई । किन्तु छपिया पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। बुधवार की सुबह परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के अमवा जंगल में एक लड़के का शव रेलवे लाइन पर पड़ा है।
घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों ने शव की पहचान हरिओम के रूप में की जिससे पूरे परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों की मानें तो छात्र का किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था तथा छात्र मोबाइल भी नहीं रखता था। छात्र गायत्री विद्या मन्दिर मसकनवा में कक्षा 10 का छात्र था। छपिया पुलिस की लापरवाही पूर्वक रवैये से परिजनो में काफी आक्रोश व्याप्त है। मनकापुर पुलिस के द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर अमवां गांव मोड रोड पर रखवाकर 11बजे दोपहर तक कोई पंचनामा आदि की कार्यवाही न किये जाने से छात्र के गांव वालों ने मनकापुर मसकनवा मार्ग अमवां मोड रोड पर जाम कर दिया।सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर सुधीर कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक अरूण कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझा-बुझाकर कर शांत कराया । पोस्ट मार्टम हेतु शव को जिला मुख्यालय भेजा गया।
Sep 21 2023, 15:04