/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz एसएनएमएमसीएच की समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने की अधीक्षक व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक, dhanbad
एसएनएमएमसीएच की समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने की अधीक्षक व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक,

कैथलैब में सेंट्रल इमरजेंसी को शिफ्ट करने पर बनी सहमति,जिला फंड से किया जाएगा जरूरी सामानों को पूरा

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्षों के साथ मासिक बैठक की गई।

बैठक में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्षों ने अलग-अलग विभागों में मशीन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मशीनों को चलाने के लिए अनुभवी स्टाफ, जांच संबंधी समस्या, पुराने बिल्डिंग की जर्जर स्थिति, वायरिंग संबंधित समस्या, अस्पताल के एंट्री पॉइंट में गेट लगवाने, ऑपरेशन थिएटर सेटअप, हाई मास्ट लाइट, रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने, अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड लगवाने, ड्रिंकिंग वॉटर आरओ प्लांट लगाने, कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण करने, आधारभूत संरचना, बुनियादी सुविधा आदि कई समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार जिले के फंड से अस्पताल की बुनियादी सुविधा, मशीन एवं स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच में संरचना संबंधी कई समस्याएं हैं। जिला प्रशासन की ओर से आए भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को उपायुक्त ने सभी समस्याओं की जांच कर निर्माण एवं मरम्मती के एस्टीमेट देने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाने के उपाय किये जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि आए दिन एसएनएमएमसीएच में बेड की कमी की खबरें सामने आती है, जिसको लेकर उन्होंने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार को एक नोडल नियुक्त करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बेड की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करना आवश्यक है, ताकि पता चल सके कि किन-किन विभागों में कितने बेड मौजूद (खाली) है। अगर जिस विभाग के पास बेड से अधिक संख्या में मरीज है तो वह किसी अन्य विभाग के खाली बेड में उन मरीजों को अटेंड करेंगे।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन अखबारों में मशीन खराब होने से इलाज ना हो पाने की समस्या भी सामने आती है। इसके लिए भी एक नोडल नियुक्त करने को उन्होंने निर्देशित किया। नोडल द्वारा प्रत्येक विभाग से प्रतिदिन मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपनी होगी, ताकि समय रहते खराब मशीनों को समय से बनाया जा सके। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने अस्पतालों के शौचालय एवं साफ सफाई की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतिदिन सभी शौचालय में साफ सफाई होनी चाहिए। शौचालय में पानी की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। उपायुक्त द्वारा एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग पदाधिकारी द्वारा की जाए। पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को जो खाना दिया जाता है उसकी क्वालिटी का खास ख्याल रखा जाना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अस्पताल में इलाजरत सभी मरीजों को सही मात्रा एवं शुद्धता वाला खाना परोसना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।

इसके अलावे उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने वेस्ट मैनेजमेंट, बायो मेडिकल वेस्ट, आयुष्मान कार्ड, बेड के लिए चादर, इंटरनल रोड, मरीज के शिफ्टिंग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, अस्पताल के लॉन्ड्री के लिए वाशिंग मशीन, वन पेशेंट वन अटेंडेंट के लिए ऑडियो सिस्टम, फायर सेफ्टी, सेनेटरी समेत आम जनता की सुविधाओं की चर्चा की। इस दौरान कैथलैब के बिल्डिंग में सेंट्रल इमरजेंसी को शिफ्ट करने पर सहमति बनी, जिस पर जल्द ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द ही किया जाएगा। जिन भी चीजों की आवश्यकता है उसे जिला के फंड से जल्द ही व्यवस्था की जाएगी। मशीने जो भी दी जाएगी उसका इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए। अस्पताल परिसर में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। लाइटिंग, सड़क, सुरक्षा आदि दुरुस्त की जाएगी। आने वाले समय में डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी को दूर करने का कार्य किया जाएगा। टेस्ट एवं डायग्नोस्टिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। आने वाले समय में सभी चीज दुरुस्त होगी एवं आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

मौके पर उपायुक्त श्री वरुण रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर ज्योति रंजन, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, सभी विभाग के एचओडी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

धनबाद: लंपी रोग से टुंडी में दो दिनों में 24 मवेशियों की मौत, हजारों पीड़ित,पशु अस्पताल में स्थायी डॉक्टर नहीं

धनबाद : टुंडी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के बीच लंपी बिमारी का कहर जारी है। पिछले दो दिनों में दो दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। जबकि दो हजार से अधिक मवेशियों की पीड़ित होने की बात सामने आ रही है। 

टुंडी सरकारी पशु अस्पताल में एक भी स्थाई डाक्टर नहीं रहने के कारण पूरे इलाके में भयावह की स्थिति बनी हुई है। झारखंड जनहित मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने धनबाद उपायुक्त से मांग की है कि टुंडी में तत्काल राहत शिविर का आयोजन कर मवेशियों की इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

धनबाद:झारखंड बिजली बोर्ड का 11000 केवीए का तार गिरने से तालाब में पल रहे करीब एक सौ किलो मछलियों की मौत

पुटकी : सियालगुदरी पंचायत अंतर्गत बाबू बांध सरकारी तालाब में झारखंड बिजली बोर्ड का 11000 केवीए का तार गिरने से तालाब में पल रहे लगभग एक सौ किलो मछली मर गए।

जिससे मत्स्य पालक दीपक सिंह चौधरी का लगभग 20000 बीस हजार रुपए का नुकसान हो गया।

बोकारो: ललपनिया मार्केट में भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में की गई कई दुकानों में पोस्टरबाजी,क्षेत्र में दहशत

बोकारो : ललपनिया मार्केट में सोमवार की देर रात भाकपा माओवादियों के नाम से कई दुकानों में पोस्टरबाजी की गई है. रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर स्थित लगभग चार से पांच दुकानों में कुल आठ नक्सली पोस्टर चस्पा किए गए थे. घटना को रात करीब पौने ग्यारह बजे अंजाम दिया गया था.

 हालांकि, ललपनिया पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद देर रात ही पोस्टर हटा कर जब्त कर लिया था. लेकिन इस पोस्टरबाजी की घटना से दहशत का माहौल है. एक अंतराल के बाद खास ललपनिया में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

 हालांकि, कुछ माह पूर्व केरी में नक्सलियों ने एक जेसीबी और कई ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. पोस्टरों में हर प्रकार के संशोधनवाद मुर्दाबाद, मौजूदा फासीवादी स्वेच्छाधारी व्यवस्था को चकनाचूर कर जनता की जनवादी व्यवस्था का निर्माण करें, भाकपा माओवादी जिंदाबाद आदि लिखे हुए हैं. ललपनिया पुलिस इस मामले में देर रात से ही जांच में जुटी हुई है.

हरतालिका तीज: पति के दीर्घायु के लिए आज महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत


धनबाद : पति की लम्बी उम् के लिए महिलाएं आज यानि 18 सितम्बर को निर्जला व्रत रखेंगी। इसके एक दिन पूर्व रविवार को शहर के चौक बाजार में सुबह से ग्राहकों खासकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।

महिलाओं ने पूजन सामग्री के साथ फल व मिठाई के साथ सौंदर्य प्रसाधन की सामाग्रियों की जमकर खरीदारी की। वहीं चौक स्थित मीना बाजार में हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए महिलाओं की भीड़ नजर आई। शहर के ब्यूटी पार्लरों में सजने संवरने का दौर पूरे दिन चलता रहा।

व्रत को लेकर शहर से कस्बा व गांव की दुकानों पर चलह-पहल नजर आयी। दुकानें खरीदारों की भारी भीड़ पटी रही।

 व्रत रखने वाली महिलाएं, पूजन सामग्री के साथ ही फल फूल व मिठाई की दुकानों पर मोल भाव कर खरीदारी करती दिखीं। वहीं व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए घर के पुरुष सदस्य मिष्ठान व छेना, अनरसा आदि की खरीदारी किए। चूकि उमसभरी गर्मी में निर्जला व्रत रखने के दौरान कमजोरी न होने पाए। कपड़ा आदि की दुकानों पर खूब खरीदारी हुई। दुकानदार बिक्री बढ़ने से काफी खुश नजर आए। लेकिन उमसभरी गर्मी ने सभी बेहाल थे।

आज है हरताकिला तीज का त्योहार

 आज देशभर में काफी धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलाओं का सबसे खास त्योहार माना जाता है हरतालिका तीज।

इस दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की दीर्घायु के लिए ये पर्व सुहागन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को अन्य व्रतों की तुलना में सबसे कठिन माना जाता है, क्योंकि करीब 36 घंटे तक महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जल व्रत रखती हैं। इसके अलावा कंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए तीज का व्रत रखती हैं।

 इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं। व्रक करने के साथ साथ महिलाएं अपनी सखी-सहेलियों को शुभकामना संदेश भी भेजती हैं। ऐसे में आप भी मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेट्स के जरिए सखी-सहेलियों हरतालिका तीज की बधाई दे सकती हैं।

*

धनबाद : तोपचांची थाना अंतर्गत सिंहदाहा गांव में मिला संदेहास्पद स्थति में विवाहिता का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

धनबाद : धनबाद में एक महिला की संदेहास्पद हालत शव घर में पाया गया है. शव मिलने के बाद महिला के परिजनों ने उसके पति के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि तोपचांची थाना अंतर्गत सिंहदाहा गांव में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में पाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला सुनीता देवी सिंहदाहा के रहने वाले अर्जुन साव की पत्नी थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुनीता की हत्या गला दबाकर की गई है. पति अर्जुन साव ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की. हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया. परिजनों का कहना है कि पति के द्वारा उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

परिजनों ने बताया कि सुनीता देवी का पति पैसे के लिए अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. वह कुछ काम धंधा नहीं करता था. शराब पीने के लिए वह सुनीता से पैसे की मांग करता था. पैसा नहीं देने पर वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार सुनीता ने अपने पति की मांग को मायके वालों से पूरा कराया.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंझलाडीह बिराजपुर के रहने वाले मदन महतो ने अपनी बेटी सुनीता देवी की शादी वर्ष 2009 में तोपचांची के सिंहदाहा के रहने वाले भरत साव के बेटे अर्जुन साव से की थी.

 मृतका के पिता के मुताबिक अर्जुन साव शादी के बाद से ही दहेज के लिए हमेशा मारपीट और प्रताड़ित किया करता था. जिसको लेकर कई बार उसके पति को समझाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

वहीं मामले को लेकर तोपचांची थाना के इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद ने कहा कि महिला के पति अर्जुन साव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं. महिला के परिजनों की शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.में मौत हो गई है. मामला तोपचांची थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

खुशखबरी : जनवरी में बोकारो और दुमका में एयरपोर्ट की मिलेगी सौगात, मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारियां शुरू

रांची : झारखंड को जनवरी 2024 में दो नए एयरपोर्ट की सौगत मिलेगी. भारतीय विमानपतन प्राधिकरण(डीजीसीए) से बोकारो और दुमका एयरपोर्ट को हरी झंडी मिल गई है. दोनों एयरपोर्ट के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी दोनों एयरपोर्ट पर अपना शतप्रतिशत काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के जनवारी माह में दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. 

इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तैयारी शुरू करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद से कोलकाता स्थित डीजीसीए के क्षेत्रीय कार्यालय ने दोनों एयरपोर्ट के उदघाटन और विमानों के परिचाल को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है. 

जनवरी 2024 के बाद से झारखंड में चार एयरपोर्ट पर कामर्शियल फ्लाइट की सेवा मिलने लगेगी. वर्तमान में रांची और देवघर एयरपोर्ट पर ही कामर्शियल विमान सेवा बहाल है.

शख्शियत : शमसुद्दीन जो अपने हुनर व मेहनत के बल पर गढ़ रहे हैं बेहतर कल, इनकी प्रतिभा देख आप भी हो जाएंगे कायल

धनबाद : आज करोड़ों लोग सृजन के कार्य में लगे हैं और अपने हुनर से देश-दुनिया को खुशहाल बना रहे हैं, उसे बेहतरी की तरफ ले जा रहे हैं. बड़ी-बड़ी फैक्टरियों से लेकर छोटे-छोटे कल-कारखानों और यहां तक कि गांव-शहर की पगडंडियों और दुकानों में 'आज के विश्वकर्मा' परंपरागत और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दम पर निर्माण और मरम्मत के कार्य में लगे हैं. विकास का रास्ता इनके श्रम से होकर ही गुजरता है. 

करोड़ों लोग सृजन के कार्य में लगे हैं और अपने हुनर से देश-दुनिया को खुशहाल बना रहे हैं, उसे बेहतरी की तरफ ले जा रहे हैं. बड़ी-बड़ी फैक्टरियों से लेकर छोटे-छोटे कल-कारखानों और यहां तक कि गांव-शहर की पगडंडियों और दुकानों में 'आज के विश्वकर्मा' परंपरागत और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के दम पर निर्माण और मरम्मत के कार्य में लगे हैं. 

विकास का रास्ता इनके श्रम से होकर ही गुजरता है. प्रभात खबर इस पावन अवसर पर 'आज के विश्वकर्मा' के योगदान को रेखांकित करने का प्रयास कर रहा है.

खराब ट्रांसफॉर्मरों में नयी जान डालकर इलाके का अंधेरा दूर करते हैं शमसुद्दीन

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपयेर वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में एक ऐसे शख्स हैं, जो हर मौसम पूरे जिले में खराब ट्रांसफॉर्मर के मरम्मत की जिम्मेदारी निभाते हैं. ये ट्रांसफॉर्मरों में नयी जान डालकर इलाके के अंधेरे को दूर करने में अहम योगदान देते हैं. टीआरडब्ल्यू में कई एजेंसिया बदली, लेकिन शमसुद्दीन को हटाने की कभी किसी ने नहीं सोचा. वह 18 वर्षों से सेवा दे रहे हैं. जेबीवीएनएल के अधिकारी खुद टीआरडब्यू में बहाल एजेंसी के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर शमसुद्दीन को रखने की सिफारिश करते है. 

ट्रांसफॉर्मर चाहे कितनी भी बुरी स्थिति में हो, शमसुद्दीन उसे कुछ घंटों में ही दुरुस्त कर देते है.

आज तक कितने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत की है, यह शमसुद्दीन को खुद याद नहीं

 हालांकि, जेबीवीएनएल के अधिकारियों की माने तो अनुमानित तौर पर उन्होंने 15 हजार से ज्यादा खराब ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किया है. सबसे खास बात यह है कि 12 घंटों के अंदर ही वह अकेले एक ट्रांसफॉर्मर को पूरी तरह खोल कर दुरुस्त करने के बाद उसे इंस्टॉल कर देते हैं. आरा के रहने वाले शमसुद्दीन बताते हैं कि ट्रांसफॉर्मर रिपयेरिंग की ऐसी जिम्मेवारी उन्हें मिली है कि कई बार जरूरी होने पर भी अपने घर नहीं जा पाते हैं.

धनबाद के विश्वकर्मा प्रजेक्ट में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से चालक की हुई मौत

धनबाद,(डेस्क) में लोडिंग के दौरान पेलोडर के चपेट में आने से ड्राइवर की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के लोडिंग और ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया है.

मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे हैं.

मौके पर सीआईएसएफ और पुलिस बल तैनात है. धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का मामला है. मृतक का नाम धर्मेंद्र यादव है, भागा दो नंबर का निवासी है.

धनबाद के तोपचांची अंचल कर्मचारी 3000 रुपये घुस लेते पकड़े गए,एसीबी कर रही कार्रवाई

धनबाद: तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से अंचल कर्मचारी को एसीबी ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। आरोपी को एसीबी उसके आवास ले जाकर छानबीन कर रही है।