*डीएम और एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी लोगों की समस्या*
![]()
गोण्डा- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तहसील तरबगंज पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा तहसील तरबगंज पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों समयबद्धता/गुणवत्ता के साथ निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
Sep 16 2023, 17:39