/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: नगर निगम प्रशासक द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजनाओ का किया निरीक्षण Hazaribagh
हज़ारीबाग: नगर निगम प्रशासक द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजनाओ का किया निरीक्षण


नगर आयुक्त हजारीबाग प्रेरणा दीक्षित के द्वारा आज सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।

प्लांट के निरीक्षण के क्रम में प्रशासक द्वारा संवेदक को प्लांट केम्पस में पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिया गया, साथ ही मैक्सिकन ग्रास को विस्तृत क्षेत्र में लगाने का निर्देश दिया गया। इस प्लांट में सभी कार्य को 25/09/2023 से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त प्रशासक ने वार्ड संख्या 5 में स्थित विकास नगर में बन रहे पी.सी.सी. पथ तथा वार्ड संख्या 27 स्थित खजांची तालाब के कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता तथा प्रधान सहायक उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: पी०एच०डी विभाग के मनमानी के खिलाफ जलसहिया संघ का एकदिवसीय आंदोलन


हजारीबाग जिला के पीएचडी विभाग में हजारीबाग जिला जलसहिया संघ का एकदिवसीय आंदोलन विभिन्न मांगो को लेकर चला।आंदोलन के दौरान आक्रोश में जलसहिया दीदी के समुह ने मुख्य द्वार का गेट जाम कर दिए और एक्सक्यूटिव इंजीनियर होश में आओ,हमारी मांगे पुरी करो,हमारी मांगे जायज है,वेतनमान देना होगा का नारा जोरदार तरीके से गुंजा।

जिला जलसहिया संघ के अध्यक्ष सपना चौधरी ने कही की विभाग हमलोग से सिर्फ काम ले रही। स्वक्ष भारत मिशन ,जल नल मिशन योजना के तहत किए गए विभिन्न कार्यों का प्रोत्साहन राशि व बकाया मानदेय कई माह से नही मिला।अगर एक सप्ताह के अंदर हमलोग को सुविधा व मांगे पुरी नहीं हुआ तो विवश हो कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।वही आंदोलन में शुरुआत से धार देने वाले झारखंड आंदोलनकारी सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की अगर पीएचडी विभाग का जांच सही मायने में किया जाय तो विगत वर्षो में कई सौ करोड़ का झोलफास हुआ है।

यह मनमाना रवैया एक्सक्यूटिव इंजीनियर,संबंधित पदाधिकारी व बिचौलिया के माध्यम से हुआ है। अगर जांच एजेंसी के द्वारा पीएचडी विभाग के विभिन्न कार्यों का जांच सही से किया जाय तो एक्सक्यूटिव इंजीनियर को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता।वे ही माह लगभग डेढ़ करोड़ का घोटाला करते आए है।मैं सरकार से उनकी संपत्ति की भी जांच करने की मांग करता हूं।वही प्रदेश अध्यक्ष इतवारी महतो ने भी जलसहिया के समर्थन में आवाज को बुलंद किया।विभिन्न प्रखंडों से आंदोलन में आई हुई महिला में मंजु देवी,उर्मिला देवी, मधुबाला देवी ,फुलवंती देवी, रवीना खातून, विमला देवी ,उषा देवी ,शीला देवी ,अंजली देवी, सुनीता देवी ,सुनैना कार्तिक, सरिता देवी , बसंती देवी व सहयोगी में शीट्टू सिंघ राजपुत, बली सिंह,रंजीत कुमार इत्यादि सैकड़ों महिला पुरुष मौजुद थे।

हज़ारीबाग में आज 35 व्यक्तियों का डेंगू सैम्पल टेस्ट किया गया, जिसमें 03 व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाये गये

हज़ारीबाग: आज कुल 35 व्यक्तियों का डेंगू सैम्पल टेस्ट किया गया जिसमें 03 व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाये गये। हजारीबाग जिले में अब तक 156 व्यक्तियों का डेंगू सैम्पल टेस्ट कराया जा चुका है। जिनमें कुल 18 डेंगू धनात्मक पाये गये हैं।

चालू माह में अब तक डेंगू निगरानी कार्य के तहत कुल 1517 घरों का सर्वे किया गया जिसमें कुल 15996 जलपात्रों की जाँच की गई जिसमें 95 घरों के 120 जलपात्रों में एडिज मच्छर के लार्वा पाये गये जिसे सर्वे दल द्वारा नष्ट कर दिया गया।

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू निगरानी एवं लार्वानाशी उपचार कार्य कराया जा रहा है तथा कार्य योजना के अनुसार हजारीबाग शहरी क्षेत्र में फागिंग कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा के तहत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जेएसएलपीएस, पंचायती राज एवं रुर्बन मिशन आदि विभागों की समीक्षा उपायुक्त के द्वारा की गई।

मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम पोटो हो खेल योजना के लिए प्रखंड स्तर पर खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने के कार्य में गति लाने का निर्देश उपायुक्त ने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को दिया। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में जिला15वें पायदान में है जो नाकाफी है।

उन्होंने कहा की इस योजना के विकास के लिए प्रखंड के वैसे विधालय जिनकी चहारदीवारी नहीं है वहां के आसपास के जगहों को चिन्हित कर बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड का निर्माण कर सकते है इसके लिए उन्होंने बीआरसी से बैठक कर वैसे विद्यालयों का आकलन करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने राज्यस्तर से संचालित योजनाओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने मनरेगा मजदूरों का मास्टर रोल में ऐप के माध्यम इंट्री कार्य, सक्रिय मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग कार्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया।

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 23/24 के वृक्षारोपण हेतू प्रखंडवार द्वितीय चरण की स्थिति की जानकारी ली। मनरेगा के तहत् जल संरक्षण संवर्धन से संबंधित योजनाएं धरातल पर उतरे एवं लोग लाभान्वित हो इसके लिए आम लोगों की भागीदारी एवं सामुदायिक जिम्मेवारी के माध्यम से योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा।

वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए लाभुकों को कार्य में तेजी लाने के लिए क्षेत्र भ्रमण करने एवं किस्तों का भुगतान समय पर करने का निर्देश उपायुक्त ने निर्देश दिया। उन्होंने कहा राज्य स्तर से समीक्षा के क्रम में बताया गया है कि 15 सितंबर से 10 अक्तूबर तक इस योजना को लेकर बेहतर प्रदर्शन के निर्देश दिए गए है साथ ही इस योजना में लापरवाही करने वालों पर कारवाई के भी निर्देश दिए गए है।

पंचायत राज विभाग द्वारा 15वें वित्त की योजनाओं के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया। पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया की पंचायत भवन के सुधृढ़ीकरण के लिए 15 हज़ार रू प्रति माह प्रखंड को प्राप्त हो रहे है। साथ ही पांच प्रखंड के वार्ड सदस्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन फेज दो के अंर्तगत फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सोलर सिस्टम लगाने तथा किसी भी तरह के प्रपोजल को डीएमएफटी मद से पूर्ण कराने की बात उपायुक्त ने कही।

इस दौरान उन्होंने सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित योजना,आवास योजना ग्रामीण आदि योजनाओं की अद्दतन प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,डीपीएम व अन्य मौजूद रहे।

डीलर व एम.ओ. के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश ,सैकड़ो कार्डधारियों ने किया प्रखंड मुख्यालय का घेराव

हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के बरकनगांगो पंचायत के जतघघरा गाँव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय डीलर 4 माह का राशन लगभग 300 किवंटल गबन कर लिए।हमलोग डीलर के घर चक्कर लगाते रहे।लेकिन डीलर ने एक न सुनी।आक्रोशित ग्रामीणों ने एमओ होश में आओ,डीलर की मनमानी नही चलेगी ,हमारी मांगे पूरी करो का नारा लगाया और एमओ को घंटो गेट के समीप बैठाकर रखा।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम ने ग्रामीणों के समर्थन में आवाज़ बुलंद किये।उन्होंने कहा कि पुरा विधानसभा में डीलर का मनमानी नही रुक रहा।अगर डीलर समयावधि में कार्डधारियों को राशन मुहैया नही करवाया तो इसकी सूचना हजारीबाग जिला खाद्यापूर्ती पदाधिकारी के साथ साथ उपायुक्त को भी भेजा जाएगा।समय पर मौजूद पुर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने भी अपनी बात रखे।

मौके पर मुखिया बसंत साव,मुखिया निजाम अंसारी, अशोक कुमार,पिताम्बर नायक,दीपक कुमार,समाजसेवी सुदर्शन सोनी,सुरज कुमार साव,छोटीलाल रविदास,बीरेंद्र दास, राजकुमार दास, गुलजार दास,रोहित कुमार दास सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजुद थे।

हजारीबाग विधायक ने कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में किया शिरकत

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड का सघन दौरा कर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। "मेरी माटी- मेरा देश" कार्यक्रम के तहत कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालगांवा में मिट्टी एकत्रीकरण का अभियान चलाया। यहां ग्राम वासियों को स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की आधाशिला रखकर सौगात दिया तत्पश्चात सिरसी के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कटकमदाग के बच्चों से मुखातिब हुए ।

सलगांवा में 51 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण की रखी आधारशिला

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत सलगांवा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण हेतु शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर आधारशिला रखा। करीब 51 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) के पीएम-अभिम मद अंर्तगत स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण होना है। जिसमें ग्राम सलगांवा में एक उन्नत और आधुनिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निमार्ण होगा। इसके निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयेगी और लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होंगे। यहां डबल स्टोरी बिल्डिंग, डे केयर, लैब कम स्टोर, क्लीनिक, जांच घर, रिकॉर्ड रूम, वेलनेस रूम, मेल - फीमेल टॉयलेट का निर्माण किया जाना है। मौके पर ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से भी विधायक मनीष जायसवाल रूबरू हुए और ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की उपयोगिता के बाबत विस्तृत जानकारी भी दिया ।

हिंदी दिवस पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कटकमदाग की छात्राओं से हुए मुखातिक, सफलता के लिए दिए कई टिप्स

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हिंदी दिवस के अवसर पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कटकमदाग पहुंचे। यहां विद्यालय परिवार के द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने यहां अध्ययनरत बच्चियों को जीवन में सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। मौके पर उन्होंने बताया की स्कूल परिवार

द्वारा सिरसी रेलवे ब्रिज से यहां आने तक पथ निर्माण और बिजली के ट्रांसफार्मर फेज की समस्या से मुझे पूर्व में ही अवगत कराया था। ये दोनों समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। बिजली की समस्या दूर हो गई, सड़क निर्माण का शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा की अब विद्यालय के अंदरूनी परिसर के पथ, क्लासरूम के लिए डेस्क- बेंच, हॉस्टल के लिए बेड और पीने की पानी जैसे समस्या से रूबरू हुआ हूं जल्द ही इन समस्याओं के निजात का भी सकारात्मक प्रयास करूंगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की इस शिक्षा में मंदिर में अध्यनरत प्रखंड क्षेत्र की बेटियों को आधारभूत संरचना के साथ हर वो जरूरी साधन- साधन मिलना चाहिए जिसकी वे हकदार हैं और हर हाल में उनके हक के लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने यहां अध्यनरत बेटियां के मेघावी क्षमता को सराहा और उनके आने वाले कल के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया ।

सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु समन्वय समिति की बैठक

हज़ारीबाग: सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के तहत महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत अराजपत्रित कर्मियों का एम.ए.सी.पी लाभ स्वीकृति मामला हेतु गुरूवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय कक्ष हज़ारीबाग में स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई।

प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के द्वारा बैठक अध्यता की गई। उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत सांख्यिकी सहायक, लिपिक टंकक एवं आदेशपाल को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय एम.ए.सी.पी का लाभ प्रदान करने पर चर्चा की गई।

एम.ए.सी.पी योजना के तहत लाभ स्वीकृति के मामले पर विचार करने के लिए स्क्रीनिंग समिति का गठन किया गया था। जिसमें आयुक्त के सचिव, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल एंव जिला लेखा पदाधिकारी हजारीबाग शामिल रहे।

हजारीबाग के पंचायत समिति सदस्य का मिला शव, हत्या की आशंका


हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ जंगल घाटी में गोंदलपूरा पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो की हत्या होने की सूचना मिली है.

बताया जा रहा है कि 13 सितंबर की देर शाम को उसे घर से अपहरण कर लिया गया था. अहले सुबह उसका शव को देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने बड़कागांव थाना को दे दिया है. फिलहाल, पुलिस छानबीन कर रही है.

हज़ारीबाग: अंतरजिला चोर गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार अन्य अपराधी गोली फायरिंग करते हुए हो गए फरार

हजारीबाग,(डेस्क): हजारीबाग जिला के डेमोटांड स्थित फैक्ट्री में चोरी करने के क्रम में सुरक्षा कर्मियों ने दो चोर को पकड़ लिया. अन्य आरोपी गोली फायरिंग करते फरार हो गए.

चोरी के समान ढोने के लिए इस्तेमाल वाहन को सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों ने जब्त किया है. आरोपियों के पास से ताला तोड़ने, मशीन का मोटर खोलने में प्रयुक्त समान बरामद हुआ है.

पकड़े गए आरोपियों से मुफ्फसिल पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार डेमोटांड, मोरांगी, बभनी, चापवा स्थित कई बंद फैक्ट्रियों का मोटर चोरी की लगातार घटना हो रही थी. इसके मद्दे मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग महतो फैक्ट्री के आसपास ग्रामीणों की बैठक कर ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करने की बात कही थी. 13 सितंबर की देर रात डेमोटांड स्थित कुरकुरे लेज फैक्ट्री के गोदाम में घुसे.

आसपास के फैक्ट्री के कमांडो सिक्योरिटी गार्ड और ग्रामीनो को इसकी जानकारी हुई .इसके बाद मुफ्फसिल पुलिस को सूचना दिया. सभी की सक्रियता से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. जबकि अन्य चार आरोपी गोली फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

प्रशिक्षु आईएएस का एक माह का कोषागार कार्यालय का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण, कोषागार पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित


हजारीबाग: सरकार के अवर सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के पत्र संख्या 2933 दिनांक 22.05.2023 तथा उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक 669 दिनांक 13.06.2023 के द्वारा सुलोचना मीणा,भा०प्र०से० (2022-24 बैच) परीक्ष्यमान, सहायक दण्डाधिकारी एवं सहायक समाहर्त्ता,हजारीबाग का चार सप्ताह (दिनांक 17. 07.2023 से 20.08.2023 तक) का कोषागार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हुआ। 

कोषागार पदाधिकारी उज्जवल चौरसिया ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में इनका कार्य उत्कृष्ट रहा। 

प्रशिक्षण के दौरान सुलोचना मीणा,भा०प्र०से० के द्वारा कोषागार में विपत्रों को पारित करने की प्रक्रिया, ऑनलाईन विपत्रों को निष्पादित करने की प्रक्रिया, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की वित्तीय जिम्मेवारियाँ, अकेक्षण दल द्वारा की गई आपत्तियों के निष्पादन एवं इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल की।

उक्त प्रशिक्षण के आलोक में उपायुक्त को संज्ञान में देते हुए आज दिनांक 13.09.2023 को उज्जवल कुमार चौरसिया,कोषागार पदाधिकारी के द्वारा सुलोचना मीणा, भा०प्र० से० को कोषागार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।