केरल में निपाह का एक और केस आया सामने, अब तक दो लोगों की हो चुकी है मौत, अलर्ट मोड पर सरकार
#keralanipahvirusonemorecaseconfirmed
केरल में निपाह वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पहचान हुई है। इसके साथ ही कोझिकोड में निपाह वायरस के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है।निपाह वायरस की चपेट में आए मरीजों में से अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। निपाह वायरस से हुई दो लोगों की मौत के बाद से राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है और कई प्रकार की एडवाइजरी भी जारी की है।केरल के कोझिकोड में 39 साल का व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाया गया है।इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय की ओर से की गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव केस बढ़कर 4 हो गए हैं।संक्रमितों में से एक 9 वर्षीय बच्चे की स्थिति गंभीर है। केरल में अब तक निपाह के कुल 6 केस आ चुके हैं जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
मरीज के संपर्क में आए 950 लोगों की पहचान
हालिया, मरीज की पहचान के बाद संपर्क वाले 15 सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। ग्राम पंचायत में अबतक 950 लोगों की पहचान हुई है जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इनमें 213 हाई-रिस्क कैटगरी में हैं। 287 स्वास्थ्यकर्मी भी कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं। चार हाई-रिस्क वाले लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है और मरीजों के संपर्क में आए 17 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में सर्विलांस पर रखा गया है।
ग्राम पंचायतों को क्वारंटीन जोन घोषित किया गया
राज्य सरकार ने संक्रमण फैलने से रोकने के लिए तैयारियां मजबूत कर ली हैं। कोझिकोड में संक्रमण मिलने वाली ग्राम पंचायतों को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया गया है।वायरस के प्रसार को देखते हुए कोझिकोड जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों में 16 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है, लेकिन विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
वायरस से निपटने के लिए टीम तैयार
निपाह वायरस को लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, आरएमएल अस्पताल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज की टीम तैयार की गई है। यह टीम केरल सरकार को वायरस को कंट्रोल करने में सहयोग दे रही है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बायोसेफ्टी लेवल-3 कंटोनमेंट मोबाइल लेबोरेट्री तैयार किया है, जो जिला स्तर पर वायरस से निपटने में मदद करेगी। इससे वायरस की समय रहते पहचान की जा सकेगी और उसे काबू किया जा सकेगा।
कर्नाटक सरकार ने जारी किया सर्कुलर
वहीं केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें आम जनता को केरल के प्रभावित इलाकों में सफर करने से बचने की सलाह दी है। सर्कुलर में अधिकारियों को केरल की बॉर्डर से जुड़े जिले (कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर और मैसूर) में निगरानी तेज करने के भी आदेश दिए गए हैं।









Sep 15 2023, 14:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.9k