*अधिवक्ताओं का प्रदर्शन,यूपी सरकार का फूंका पुतला*
सुलतानपुर । सैकड़ों की संख्या में दीवानी न्यायालय परिसर में आज अधिवक्ताओं संघ एकत्रित हुए। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर यूपी सरकार का पुतला फूंका,वहां से शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्यालन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा कि हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं के ऊपर जिस तरह से लाठी चार्ज किया है उसके विरोध में 15 दिन से अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत है बर काउंसिल के आवाहन पर आज अधिवक्ता संघ शांतिपूर्ण ढंग से उत्तर प्रदेश सरकार को अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं अभिलक्षणों की मांग है कि जिस प्रकार से राजस्थान सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया है। उसी प्रकार से एनुरेबुल चीफ मिनिस्टर यूपी भी तत्काल प्रभाव से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।
इससे वादकारियों का बहुत नुकसान हो रहा है। एडवोकेट कोर्ट का ऑफिसर होता है। लेकिन इसके लिए हमारे माननीय चीफ मिनिस्टर साहब दोषी है। इतने लंबे समय तक अभी तक इसको संज्ञान में नही लिया है। जबकि हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान ले चुकी है। जबकि मेरी मांग है चीफ मिनिस्टर से कि तानाशाही को छोड़कर के अधिवक्ताओं का सम्मान रखते हुए जस्ट डिशिजन लेते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें।
व्यक्तिगत अधिवक्ताओं की कोई दुश्मनी नही है। हम गलत को गलत कह रहे है। जिस प्रकार से गलत ढंग से महिलाओं के ऊपर बुढ्ढों के ऊपर और निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया,उन दोषी पुलिस वालों को दंड मिलना चाहिए। हम यह चाहते है कि सरकार होश में आये और आवाज को सुने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो।
Sep 14 2023, 16:38