विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, सीट शेयरिंग फार्मूले पर होगा मंथन
#india_alliance_coordination_committee_first_meeting
विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस'(इंडिया) के कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। माना जा रहा है इस बैठक के एजेंडे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे के फॉर्मूले और अभियान चलाने को लेकर रणनीति पर व्यापक चर्चा होगी।यह बैठक आज शाम को चार बजे से शुरू होगी।इस बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार ने 18 सितंबर से विशेष सत्र बुलाया है। ऐसे में समन्वय समिति की बैठक में सरकार की हर रणनीति का तोड़ निकालने की कोशिश होगी।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इंडिया की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज होने वाली बैठक में नई दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तैयार करने की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जाए। कई नेताओं का मानना है कि पार्टियों को इस तरह का फॉर्मूला अमल में लाने के लिए अपने इगो (अहम) को, अपने स्वार्थों को छोड़ना होगा। सीट शेयरिंग के लिए मानदंड क्या होगा, इसके लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, माना जा रहा है कि हाल के चुनाव नतीजों को देखते हुए किसी सीट पर पार्टियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा।
समन्वय समिति में ये नेता हैं शामिल
इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय समन्वय समिति में शरद पवार और ममता बनर्जी के अलावा केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) , हेमंत सोरेन (झामुमो), संजय राउत (शिवसेना यूबीटी), टीअर बालू (द्रमुक), राघव चड्ढा (आप), तेजस्वी यादव (राजद), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), जावेद अली खान (सपा), डी राजा (भाकपा), ललन सिंह (जदयू), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और माकपा के एक नेता को शामिल किया गया है।
गठबंधन के दो दल बैठक में नहीं होंगे शामिल
सीपीआईएम ने अभी तक समिति के लिए किसी सदस्य को नामित नहीं किया है और वह बैठक में अनुपस्थित रहेगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि सीपीआईएम का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, इस पर फैसला 16-17 सितंबर को होने वाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी आज इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के सिलसिले में आज अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम, शिव सेना-यूबीटी, राजद, आप, सपा, जेडीयू, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सीपीआईएम शामिल होगी।
बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने पवार से की मुलाकात
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के 'सिल्वर ओक' आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
Sep 13 2023, 10:51