कोठी नंबर 40, 4.5 करोड़ रुपये में डील, पत्नी की हत्याकर पति ने बाथरूम में छिपाया शव, दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता रेनू सिन्हा हत्याकांड का पुलिस
नोएडा स्थित कोतवाली सेक्टर-20 के सेक्टर-30 में दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता रेनू सिन्हा हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतका के पति नितिन सिन्हा को गिरफ्तार किया है। नितिन अपने ही घर (डी-40) के प्रथम तल स्थित स्टोर रूम में छिपा हुआ था।
पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण डी-40 कोठी का बेचना बना। पति नितिन इसे बेचना चाहता था, जबकि रेनू इसका विरोध कर रही थीं। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेनू सिन्हा दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थीं। वह पति नितिननाथ सिंह के साथ सेक्टर-30 स्थित डी-40 कोठी में रहती थीं। रविवार शाम करीब चार बजे मृतका के भाई अजय ने सूचना दी।
बाथरूम में रेनू का मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बाथरूम में रेनू सिन्हा का शव मिला। मृतका के भाई की तहरीर पर उनके बहनोई नितिन नाथ सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया।
एक टीम नेपाल बॉर्डर की ओर रवाना कर दी थी। जांच के दौरान घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता चला कि आरोपित घर से जाते हुए किसी कैमरे में नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस टीम ने दोबारा वीडियोग्राफ करके घर की तलाशी ली तो घर के प्रथम तल स्थित स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ा तो उसमें नितिन नाथ मिला। उसने हत्या का आरोप स्वीकार किया।
इसलिए की गई रेनू की हत्या
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह इस पुश्तैनी घर को बेचना चाहता था। करीब तीन माह से घर खरीदने वाले और ब्रोकर से बातचीत हो रही थी। 4.5 करोड़ रुपये में घर का सौदा हो गया था। 55 लाख रुपये ब्रोकर से प्राप्त भी कर लिए थे। घर बेचने का रेनू विरोध करती थीं, जबकि नितिन इस घर को बेचकर सेक्टर-26 में एक छोटा घर खरीदकर शिफ्ट होना चाहता था।
नितिन का तर्क था कि दोनों के लिए कोठी बहुत बड़ी है। आए दिन मरम्मत का कार्य कराना पड़ता है। रविवार सुबह उठने के बाद घर बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसी बीच नितिन ने रेनू के मुंह पर तकिया रखकर दम घोट दिया।
इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके थोड़ी देर बाद ब्रोकर घर देखने आने वाला था। ब्रोकर से छिपाने के लिए बैडरूम के भीतर बने बाथरूम में रेनू के शव को छिपा दिया। घर देखने के बाद ब्रोकर चला गया। इसके बाद बाथरूम खोलकर देखा तो रेनू की मौत हो चुकी थी। उनके नाक व कान से खून निकल रहा था। इसके बाद नितिन घर में ही रहा।
सरेंडर करने की थी योजना
नितिन के पास करीब तीन बजे पड़ोसी की कॉल आई तो खुद को लोधी रोड दिल्ली में होना बताकर गुमराह कर दिया। इसके बाद मोबाइल बंद करके स्टोर रूम में छिप गया। उसकी जेब से पासपोर्ट भी बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि वह स्टोर रूम में इसलिए छिपा कि पुलिस के जाने के बाद अधिवक्ता से संपर्क करके सरेंडर किया जाए।
पुलिस ने जारी किया था सर्कुलर
नितिन के पास पासपोर्ट था, ऐसे में मृतक महिला के भाई ने उसके विदेश भागने की आशंका जताई। घटना की जानकारी होने के एक घंटे बाद ही पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया ताकि वह विदेश न भागने पाए। बताया जा रहा है कि नोएडा की प्रॉपर्टी को बेचकर हत्यारोपी नितिन नाथ सिन्हा ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहा था। आरोपित की जेब से पासपोर्ट और यूके के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें यूके का भी पहचान पत्र बरामद होना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इस बिंदू की जांच कर रही है।
Sep 12 2023, 17:56