काम की खबर, राजस्थान लोक सेवा आयोग ओएमआर शीट में 5वें विकल्प की शुरुआत पांच भर्ती परीक्षाओं से करने जा रहा, आप भी हैं अभ्यर्थी तो पढ़ लीजिए, यह
राजस्थान लोक सेवा आयोग ओएमआर शीट में 5वें विकल्प की शुरुआत पांच भर्ती परीक्षाओं से करने जा रहा है। आरपीएससी ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा कि कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस), कनिष्ठ विधि अधिकारी, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष और भूल जल विभाग में सहायक अभियंता (यांत्रिकी) भर्ती परीक्षाओं में पांचवां विकल्प दिखाई देगा। आयोग ने इन भर्तियों के नोटिफिकेटशन जून, जुलाई और अगस्त में जारी किए थे। अब आयोग ने शुद्धि पत्र जारी कर कहा है कि इन भर्ती परीक्षाओं के ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम की ओएमआर शीट में 5वां विकल्प दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आरपीएससी की आगामी ऑब्जेक्टिव टाइप भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट में 5वां विकल्प भी हुआ करेगा। अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो उसे पांचवें विकल्प का चयन करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर देते हुए पांच में से किसी एक गोली को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे, तो पांचवें विकल्प का चयन कर भरना होगा। आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट मिलेंगे कि सभी प्रश्नों में कोई न कोई विकल्प भर दिया गया है या नहीं।
किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा खत्म होने पर ओएमआर शीट शिक्षक को वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा और आयोग की ओर से मांगने पर प्रस्तुत करना होगा।
Sep 12 2023, 17:53