*गोण्डा के सभी विकासखंडों में कृषि गोष्ठी का आयोजन, किसानों को मिली आवश्यक जानकारी*
![]()
गोण्डा - जनपद गोंडा में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मेलों तथा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गोष्ठियों का आयोजन विगत 21 अगस्त से 11 सितंबर तक जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में किया गया।
विकासखंड तरबगंज में आयोजित हुई गोष्ठी में विधायक प्रेम नारायन पांडेय, विकासखंड रुपईडीह तथा हलधरमऊ में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री बावन सिंह तथा विकासखंड छपिया एवं बभनजोत में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री प्रभात कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने बताया है कि जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में आयोजित हुई गोष्ठियों में लगभग 5500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर कृषि से संबंधित नवाचारों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने बताया है कि गोष्ठियों में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि उत्पादन के विषय में नवीनतम तकनीकियों की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई। गोष्ठियों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस गोष्ठियों में उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी द्वारा भी प्रतिभागी किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई।
इस गोष्ठियों/ मेलों में कृषकों को उपयोगी साहित्य का भी वितरण किया गया तथा कृषि एवं संबंधित विभागों और कृषि से जुड़े हुए प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए।
Sep 12 2023, 17:17