डेंगू से बचाव को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त परितोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि डेंगू से बचाव हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेंगू जांच कीट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। साथ हीं जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित रूप से प्रतिदिन फॉगिंग (टेमीफोस का छिड़काव) कराया जाए।
बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने अस्पताल प्रबंधन हेतु सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों, चिकित्सकों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने -अपने स्वास्थ्य केन्द्र एवं सरकारी कार्यालयों की साफ-सफाई करायें और जलजमाव की स्थिति ना पैदा होने दें ताकि डेंगू मच्छर की ब्रीडिंग को नियंत्रित किया जा सके।
डेंगू की कंफर्मेटरी जांच हेतु एलिसा (ELISHA)रीडर मशीन को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीपीएम, स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड सुरक्षित रखा गया है। डेंगू के बचाव एवं रोकथाम से संबंधित जिंगल/पोस्टर /बैनर आदि को सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में कचड़ा उठाव वाहनों के माध्यम से डेंगू बचाव से संबंधित जिंगल को प्रसारित कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर को दिया गया।
डेंगू के पोजिटिव मरीजों का ट्रैकिंग करने का निदेश दिया गया तथा ट्रैकिंग टीम बनाया जाए ताकि जिला, प्रखंड स्तर पर मरीजों की स्थिति का जायजा दूरभाष, मोबाईल पर लिया जा सके। साथ ही वैसी गंभीर स्थिति होने पर होम विजिट किया जाए।
निर्देश दिया गया कि जिस स्थान पर पॉजिटिव मरीज मिलता है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष की टीम के द्वारा उस स्थान का निरीक्षण किया जाए एवं उसके 500 मीटर के डायमीटर मे फॉगिंग कराया जाए और जमा पानी में टेमीफोस का छिड़काव कराया जाए।
नगर परिषद क्षेत्र में प्रोग्राम बना कर नियमित रूप से फॉगिंग कराया जाए और कचरा का उठाव किया जाए, जलजमाव को नियंत्रित किया जाए। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अपने घर और पड़ोस में साफ सफाई रखने एवं जल जमाव नहीं करने संबंधित शपथ दिलाया जाए।
आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के माध्यम से पोषक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए।
बैठक में आलोक कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट द्वारा बताया गया, कि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। डेंगू एडीस मच्छर के काटने से होता है। इसका अंडा साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार होना,सिर में दर्द होना, शरीर में लाल चकता होना,आंख के पीछे दर्द होना, मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव आना इसके मुख्य लक्षण हैं।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ0 विनोद सिंह ने बताया कि इस मौसम में घर के आस पास सफ़ाई रखे और गमले, टायर, कूलर, में पानी जमा नही होने दे।क्यों की एडीस मच्छर साफ पानी में अपना अंडा देता है। पानी जमे हुए स्थानों में किरोसीन तेल डाल दें। जिले मे स्वास्थ्य विभाग से डेंगू की पुष्टि होने पर Technical malathion का फॉगिंग कराया जाता हैं और टेमीफोस का जमे हुए पानी में छिड़काव कराया जाता हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Sep 09 2023, 16:49