जी20 समिट का आगाज, भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, 'वन अर्थ' पर होगा पहला सत्र
#g20_summit
जी20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं। प्रगति मैदान के भारत मंडपम् में जी20 समिट की औपचारिक शुरुआत आज होगी। समिट में दुनियाभर के कई दिग्गज नेता जुटेंगे। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत भाषण देंगे इसके बाद बैठक शुरू होगी। जी20 के पहला सत्र वन अर्थ होगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। यह सत्र दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा और उसके बाद लंच का कार्यक्रमहोगा। दूसरी सेशन ‘वन फैमिली’ 3 बजे से शुरू होगा
जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 सम्मेलन के लिए भारत नहीं आए हैं। भारत ने कई अन्य देशों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
वैश्विक नेताओं के आने का सिलसिला जारी
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और WHO के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस 2 दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई नेता शुक्रवार को ही समिट के लिए नई दिल्ली आ गए थे। सभी नेताओं का एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया और वे आज शिखर सम्मेलन परिसर ‘भारत मंडपम’ में एकत्रित होंगे।
दिल्ली के कई इलाकों का भ्रमण भी करेंगे विदेशी मेहमान
जी20 के लिए दुनियाभर के दिग्गज पधारे हैं। जो प्रमुख कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए नजर आएंगे, वहीं दिल्ली के कई इलाकों का भ्रमण भी करेंगे। इनमें से एक महात्मा गांधी की समाधि स्थल, राजघाट है। प्रगति मैदान के बाद महात्मा गांधी की समाधि स्थल, राजघाट ऐसा इलाका है जिसे लोक निर्माण विभाग ने अच्छी तरह से सजाया और संवारा हैं।
दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद
जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हो रहा है। ऐसे में राजधानी की सुरक्षा कड़ी की गई है। आज दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित होगा। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। जी20 सम्मेलन में आए वैश्विक नेताओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। प्रगति मैदान और आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक प्रभावित रहेगी।
Sep 09 2023, 10:54