जी 20 डिनर के लिए मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाने पर राहुल गांधी ने जताई नाराजगी, कहा-देश की 60 फीसदी जनता के नेता को तवज्जो नहीं
#rahul_gandhi_on_mallikarjun_kharge_not_being_invited_to_g20_dinner
दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं है। इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से नेता भारत आना शुरू हो गए हैं। जी 20 के मौके पर भारत आ रहे मेहमानों के मेहमान नवाजी के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक नेताओं समेत देश 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है।इस डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा को न्योता दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता नहीं भेजा गया है। साथ ही किसी अन्य राजनीतिक दल के नेता को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है। इस पर राहुल गांदी ने नाराजगी जताई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जी20 बातचीत के लिहाज से बेहद अहम है। भारत इसकी मेजबानी कर रहा है ये गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 की मीटिंग में नहीं बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर की दावत नहीं मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने विपक्ष के नेता को नहीं बुलाया है तो इससे दिखता है कि उन्हें एलओपी की कितनी परवाह है। आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? उन्हें ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? ऐसा करने से पहले वे क्या सोचते होंगे? इसका मतलब है कि वे (सरकार) भारत की 60 फीसदी आबादी के नेताओं को वैल्यू नहीं देते।
अल्पसंख्यकों- दलितों और आदिवासियों पर हो रहे हमले- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि शांति होनी चाहिए। उन्होंने कथित रूप से देश में बढ़ रही हिंसा पर बात की।कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं दलित, आदिवासियों पर भी हमले हो रहे हैं। राहुल गांधी ने एक बार संस्थाओं और लोकतंत्र पर कथित हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह बहुत ही गंभीर है। विपक्षी नेताओं की फोन टेपिंग मामले पर भी उन्होंने बात की और कहा कि इसपर ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन ‘हां मुझे ट्रैक किया गया था।
Sep 08 2023, 18:54