6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी, NDA और INDIA गठबंधन के बीच पहली चुनावी परीक्षा
#by_election_2023_result_on_7_seats_of_6_states
![]()
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड और त्रिपुरा समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इन उपचुनावों को NDA और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है। जिन सात सीटों पर आज मतों की गिनती हो रही है उनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर, उत्तराखंड की बागेश्वर, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी और केरल की पुथुप्पल्ली शामिल हैं।
सबसे खास लड़ाई घोसी सीट पर
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये उपचुनाव एनडीए और इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा था। इन उपचुनाव में सबसे खास लड़ाई घोसी को लेकर है, जो यूपी में इंडिया गठबंधन का लिटमेस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। यहां बीजेपी की ओर से दारा सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं, जो सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। जबकि उनका मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह कर रहे हैं। घोसी में पहले दारा सिंह चौहान ही विधायक थे, जिनके सपा से इस्तीफा देने के बाद ही यहां पर उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई थी।
कहीं एनडीए से तो कहीं आपस में ही है मुकाबला
NDA और INDIA के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के लिए यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान मैदान में हैं। वह हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है। सुधाकर को कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई(एमएल) का भी समर्थन मिला हुआ है। विपक्षी गठबंधन झारखंड की डुमरी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर भी संयुक्त रूप से मुकाबला कर रहा है।जबकि, उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी से पार्वती देवी उतरी हैं तो कांग्रेस से बसंत कुमार मैदान में हैं। सपा से भागवती प्रसाद किस्मत आजमा रहे हैं। सपा के चुनावी मैदान में उतरने से बागेश्वर सीट पर NDA बनाम INDIA के बीच मुकाबला होने के बजाय त्रिकोणीय लड़ाई बन गई। पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली में गठबंधन के घटक ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ गठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन मैदान में हैं तो लेफ्ट दलों के अगुआई वाले एलडीएफ गठबंधन से जैक सी थॉमस किस्मत आजमा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी से तापसी रॉय मैदान में हैं। टीएमसी से राजवंशी समुदाय से आने वाले प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उतार रखा है तो सीपीआई से ईश्वर चंद्र रॉय किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है।
Sep 08 2023, 10:39