/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढाई का उठाया बीड़ा, बच्चों का निजी स्कूल में करवाया नामांकन, बांटी पाठ्य समाग्री Gaya City News
मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढाई का उठाया बीड़ा, बच्चों का निजी स्कूल में करवाया नामांकन, बांटी पाठ्य समाग्री

गया - अनाथ बच्चों के समग्र उत्थान के लिए कार्य कर रही है सामाजिक संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने एक दर्जन गरीब व अनाथ बच्चों के पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। इसे लेकर गुरुवार को प्रखंड के बैदा स्थित किड्डीज कॉर्नर स्कूल के प्रांगण एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य और मुखिया किशोर मांझी बतौर अतिथि शामिल हुए। जिन्हें स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी और हिफज़ूर रहमान ने बुके व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ ने संस्था के कार्यों की जमकर सराहना किया और कहा की मुस्कान फाउंडर के संस्थापक इमरोज़ अली और उनकी टीम द्वारा ग़रीब गुरबे व अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने ने संस्था को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान अतिथियों के हाथों चिन्हित बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया तो निजी स्कूल में कराया नामांकन

सक्रिय सदस्य जावेद कलामी, मिन्हाज अहमद, प्रमोद कुमार और सुजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बच्चे स्कूल से वंचित थे। जिन्हें संस्था ने उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों ने गरीबी का कारण गिनाया। जिसपर संस्थान ने किड्डीज कॉर्नर स्कूल के निदेशक साजिद अंसारी से बच्चों को पढ़ाने का सहयोग मांगा। निदेशक सहर्ष स्वीकार करते जारी सेशन तक निःशुल्क पढ़ाने का वादा किया। तभी संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक साल का पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा दिया। जिसमें स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर कटर आदि शामिल है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

कल गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिला प्रशासन ने तैयारी का लिये जायजा

गया। बिहार के गया में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर कल गया आएंगे। जिला प्रशासन के द्वारा आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा और सिटी एसपी हिमांशु कुमार सीता कुंड पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिए।

बता दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचेंगे, जहां सीताकुंड पथ का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद कॉलरा अस्पताल में पिंडानियों और तीर्थ यात्रियों को ठहरने के लिए 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करेंगे। धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री बोधगया के लिए रवाना होंगे, उसके बाद बीटीएमसी भवन का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीता कुंड के निरीक्षण के दौरान पैदल घूम-घूम कर देखें और जो कमियां मिलीं, उसे तुरंत दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का कल गया में आगमन है. जिसकी तैयारी को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। गया में मुख्यमंत्री का विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम है.

कल का दिन ऐतिहासिक दिन रहेगा. चुकी फल्गु नदी के तट पर सीता पथ का निर्माण कराया गया है जिसका मुख्यमंत्री के हाथों से उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद कॉलरा अस्पताल में 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसका मुख्यमंत्री कल शिलान्यास करेंगे, उसके बाद बोधगया के बीटीएमसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने विभिन्न मामले में 3 को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की शराब पीकर गालीगलोज एवं मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान ग्राम आमस निवासी रामप्रसाद मांझी के पुत्र अवधेश मांझी एवं आमस थाने क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी कारू मांझी के पुत्र श्रीचन मांझी बताया गया हैं। साथ ही शराब के पूर्व मामले पहाड़पुर गांव निवासी विलास भुईयां के पुत्र राजेश भुईयां बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

कवायद: 102 स्वास्थ्य शिविरों की मदद से रखी जायेगी पिंडदानियों के स्वास्थ्य पर नजर, पितृपक्ष मेला की तैयारियों की जिलाधिकारी लगातार कर रहे समीक्ष

गया। जिला में पितृपक्ष मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा विभिन्न राज्यों से आने वाले पिंडदानियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक टीम तैयार रखने तथा अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है.

सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र सहित सड़क मार्ग में आने के वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों तथा दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये हैं. उन्होंने बताया पितृपक्ष के मद्देनजर शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव भी किया गया है. इसके अलावा फॉगिंग भी करायी जा रही है. सभी दुकानदारों को अपने दुकान व आसपास सफाई बरतने का निर्देश दिया गया है. 

102 स्वास्थ्य शिविर किये गये तैयार

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेला के दौरान सभी आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारह बजे से सात बजे तक काम करेंगे. पितृपक्ष मेला के दौरान 102 स्वास्थ्य कैंप तैयार किये गये हैं. इनमें पांच स्वास्थ्य कैंप 24 घंटे काम करेंगे. 18 स्वास्थ्य कैंप 12 घंटे काम करेंगे तथा 66 स्वास्थ्य कैंप आठ घंटे संचालित किये जायेंगे. पांच मोबाइल रिस्पांस टीम बनाई गयी है. इन स्वास्थ्य शिविरों में 132 चिकित्सक, 213 पैरामेडिकल स्टाफ तथा 53 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी होगी. पितृपक्ष के दौरान आठ एडवांस तथा चार बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 66 जगहों पर पिंडदानियों के आवासन​ शिविर बनाये गये हैं जहां पर चिकित्सकों का दल मौजूद रहेगा.

बताया कि जेपीएन अस्पताल में हेल्थ कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहाँ 24*7 पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध रहेंगे। एम्बुलेंस चालको का नंबर हर स्वास्थ्य शिविर में प्रदर्शित रहेगा। 

 जिला अस्पताल में 70 बेड विशेष रूप से पिंडदानियों के इलाज के लिए लगाए गए हैं. पिंडदानियों के लिए मिलावटी खानपान तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों को रोकने के लिए पांच फूड इंस्पेक्टर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करेंगे.  

24 घंटे काम करने वाले स्वास्थ्य शिविर

निगमा बोधगया

खेल परिसर, गया कॉलेज

विष्णुपद मंदिर

रेलवे स्टेशन

टेंट सिटी गांधी मैदान

आईडीएच हॉस्पिटल

6:00 सुबह से 10:00 रात तक संचालित हेल्थ कैंप

संवाद सदन समिति

प्रेतशिला

टिल्हा धर्माशाला

महाबोधी मंदिर

ब्रह्मयोनि

देवघाट

घुघरीटांड

रामशीला

प्रेतशीला पहाड़

केंदुई बस अड्डा

अक्षयवट

सिकरिया मोड़ 

आईटीआई परिसर

गुरपा स्टेशन पर अप मेन लाइन की टूटी पटरी, रेल हादसा टला

गया। गया-कोडरमा रेल शेक्सन के गुरपा स्टेशन पर सुबह सात बजे अप मेन लाइन की रेल पटरी टूटा हुआ मिला। इसकी जानकारी ट्रैक मैन को तब जब वे ड्यूटी के दौरान रेल पटरी को चेक करते हुए आगे की ओर जा रहा था। तभी किलोमीटर 426 के 07-09 के बीच रेल पटरी टूटा मिला।

उसी वक्त शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस पास करने वाली थी। स्टेशन मास्टर अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के ड्राइवर एवं धनबाद कंट्रोल से बात कर ट्रेन को गुरपा स्टेशन से पहले सुरक्षित रोक दिया गया। इससे एक बहुत बड़ी रेल हादसा होने से बचा लिया गया। अगर यह ट्रेन टूटे हुई पटरी से गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में आ जाती। जानकारी के मुताबिक गुरपा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे अधिकारियों को रेलवे पटरी के टूटने की सूचना मिली।

ट्रैक मैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर के निर्देश पर आनन-फानन में इस ट्रैक पर आ रही शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को रोक दिया गया। रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टूटे हुए ट्रैक में युगल प्लेट लगाई गई। इसके बाद ट्रेन को कॉशन स्पीड पर पास कराया गया। इस दौरान धनबाद से गया आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी गुरपा स्टेशन पर रोका गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

किड्स केयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित किड्स केयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चो ने मनमोहन प्रस्तुती दी।

सारे बच्चे राधा-कृष्ण की वस्त्रों में स्कूल आये जो बहुत ही मनमोहक था। इस अवसर पर दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सुप्रिया बरियार ने बच्चो को जन्माष्टमी की बधाई दी तथा उनके बीच मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राकेश बरियार भी उपस्थित थे।

पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूट कांड में संलिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार

गया/फतेहपुर। वजीरगंज सड़क मार्ग पर बीते 30 अगस्त को अहले सुबह तीन बजे पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूटने वाला तीन आरोपित को फतेहपुर ने गिरफ्तार कर ली है। घटना के सात दिन बाद पुलिस लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपित में फतेहपुर थाना क्षेत्र के आमीन निवासी मनीष कुमार, पंकु कुमार ग्राम काजीबीघा थाना सिरदल्ला जिला नवादा, राहुल कुमार ग्राम हरदत्तबीघा थाना फतेहपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया गिरफ्तार में पंकु कुमार नवालीग है। इसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। गिरफ्तार सभी ने ब्लोरो लूट करने का अपराध को स्वीकार किया है। इसके अलावे दिनांक 14 अगस्त को बाइक लूट पाट करने में संलिप्तता को स्वीकार किया है।

लूटी गई ब्लोरो सहयोगी के पास रखे रहने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस लुटे गए ब्लोरो को बरामद करने में जुटी हुई है। बता दे बीते फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग पर 30 अगस्त को 10 अपराधियो ने पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन को छीन कर भाग गया था। घटना में ब्लोरो मालिक चरोखरीगढ़ निवासी मिलन कुमार एवं ड्राइवर चंदन प्रजापत के साथ आरोपित बरकैल बगोदर के बीच मारपीट कर एक हजार रुपया, मोबाइल एवं गाड़ी छीन लिया था।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

मृतक के स्वजनों को अब तक नहीं मिला कोई सरकारी सहायता

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मखदुमपुर निवासी जयेंद्र हत्या की घटना के 72 घंटा बाद स्वजनों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है। शव का दाह संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया गया। बड़ा पुत्र पंकज ने पिता को अंतिम संस्कार किया। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी जयेंद्र ठाकुर हत्या की घटना के बाद पत्नी सहित स्वजनों का रोकर बुरा हाल है।

घरवा के चलावे वाला मालिक चल गेलो बाबू, अब केकर सहारे घरवा चलतो बाबू ये रट जयेंद्र की पत्नी रेणु देवी, पुत्री निर्मला रोते हुए कहकर बेहोश हो जा रही है। जयेंद्र की 85 वर्षीय बृद्ध मां फुलमन्ती देवी की रोकर पुत्र की हत्या के शोक में बुरा हाल हो गया है। जयेंद्र के बड़ा पुत्र 19 वर्षीय पंकज ने बताया पिता बोधगया में एकता शक्ति फाउंडेशन में सरकारी विद्यालयों में खाना पहुंचाने का काम करता था।

उस संस्था से जो पेमेंट मिलता था। घर का खर्च उसी से चलता था। घटना वाले दिन सुबह नौ बजे घर से स्वजन को छोड़ने गया था। पिता का मोबाइल दिन के 11 बजे से बंद हो गया था। जयेंद्र को चार बेटा एवं एक बेटी है। उक्त कार्य के अलावे जीविका का कोई साधन नहीं है। प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की कोई पहल नही की गई है। पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि सहित हत्या की घटना की सरकारी सहायता कब मिलेगी।

रिपोर्ट; राहुल कुमार।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों को किया गया सम्मानित

गया। गया शहर के न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त एवं वर्तमान शिक्षकों को छाता, कलम शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर पंचमुखी शिव महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झांकी के बच्चों एवं नृत्य संगीत शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों एवं शिक्षकों के समन्वय से ही देश लगातार आगे बढ़ रहा है। परन्तु जो प्यार, इज्जत गुरु को मिलना चाहिए उसका अभाव है। क्योंकि आज शिक्षा पूंजीवादी, बाजारवाद के गिरफ्त में हैं

और अभिवावक अपने लाल को विवेकानन्द, सर्वपल्ली राधाकृष्णन नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि पैसा बनाने वाले मशीन बनाने के लिए जैसे-तैसे करके अफसर बनाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, अभिषेक कुमार, कुंदन सिंह, हिरा यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट; मनीष कुमार।

गया के एक निजी रेस्टोरेंट में शिक्षक दिवस पर राजनीति की पाठशाला के बैनर तले पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह का आयोजन

गया शहर के शाहमीर तकिया स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में शिक्षक दिवस के पावन मौके पर राजनीति की पाठशाला के बैनर तले पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाहमीर तकिया के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) संस्कृती विश्वविद्यालय, मथुरा में कार्यरत है। 

डा० अभिषेक वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पुस्तक राजनीति शास्त्र में इंडियन पॉलीटिकल स्ट्रक्चर एंड पॉलिसीज का विमोचन गया शहर में करना उनका सपना था। इस मौके पर कई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, प्रोफेसर, मीडिया कर्मी और समाज सेवी को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में आए अतिथि अपूर्वा सिंह, IAS , ई० अवधेश कुमार, संस्थापक, बी आई टी कॉलेज, संतोष पाठक, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा, स्वामी सहजानंद, शैलेश कुमार श्रीवास्तव प्रिंसिपल ए एम कॉलेज, रोमित कुमार प्रिंसिपल जीबीआरसी स्कूल और अभिषेक वर्मा ने मिलकर मंच पर पुस्तक का विमोचन कर सभा में आए सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। 

सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत डॉ अभिषेक वर्मा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सरदार रौनक सिंह सेठ ने करते हुए शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की इतिहास के बारे में लोगों को बताया और उन्हें नमन करते हुए सभा में आए सभी अतिथिगण का स्वागत और संबोधन किया। सरदार रौनक सिंह सेठ ने कहा कि हमारे जीवन के प्रथम गुरु हमारी माँ होती है दूसरे गुरु हमारे पिता होते हैं तीसरा गुरु शिक्षक होते हैं परंतु पूरे समाज को एक साथ शिक्षित करने वाला एक और समाज है जो हमारे देश का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, वह है हमारे पत्रकार बंधु। क्योंकि प्रतिदिन समाचार पत्र के माध्यम से हर पत्रकार बंधु हमारे समाज के बच्चों से लेकर वृद्ध तक को शिक्षित करने का कार्य करते हैं।

इसलिए शिक्षक दिवस के इस पावन मौके पर सभी पत्रकार भाइयों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया और उन्हें सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम में मौजूद मनीष कश्यप, संजय रविदास, रंजीत शर्मा, सुधांशु नीलम गौरव, निरंजन कुमार वर्मा, चितरंजन कुमार वर्मा, सुधीर शर्मा, प्रदीप जैन, शैलेश श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अनंत कुमार, सोनी कुमार वर्मा, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद मुनव्वर एवं अन्य कई लोग शामिल हुए ।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।