कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का विवादित बयान, भाजपा को कह डाला 'नीच'
#karnataka_cm_siddaramaiah_said_centre_bjp_government_neech
देश में नेताओं के विवादित बयानों को लेकर पहले से सियासत गर्म है।इसी कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी के खिलाफ अपनी कड़वाहट दिखाई। एक रैली को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जुबान फिसली और उन्होंने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दे दिया। सीएम सिद्धारमैया ने रैली में बीजेपी को नीच कहा है। जाहिर सी बात है, अब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी...।
सीएम सिद्धारमैया अन्न भाग्य योजना के 10 साल पूरे होने पर बुधवार को कर्नाटक के तुमकुरू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार बताया है। सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राज्य को अतिरिक्त चावल की सप्लाई देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को मुफ्त में चावल मिले, इसीलिए उन्होंने केंद्र सरकार को पैसे देकर चावल की आपूर्ति की मांग की थी। लेकिन सरकार ने नीच हरकत करते हुए चावल देने से मना कर दिया।
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने अपनी अन्न भाग्य योजना के लिए हर लाभार्थी को अतिरिक्त 5 किलोग्राम चावल देने का एलान किया था। इसी योजना के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से चावल की सप्लाई करने की मांग की थी।
भाजपा को बताया गरीबों की दुश्मन
सिद्धारमैया ने कहा, क्या बीजेपी वाले गरीबों के हितैषी हैं, नहीं वो नहीं हैं। हमने उनसे चावल मुफ्त में नहीं मांगा, हम उन्हें 36 रुपए प्रति किलो के हिसाब से पैसे दे रहे थे। पहले उन्होंने हां कहा लेकिन लेकिन लास्ट मिनिट में मना कर दिया। आप सबको पता होना चाहिए कि वो कितने नीच हैं, वो गरीबों के दुश्मन हैं, उनमें मानवता नहीं है। केंद्र की सरकार ने एफसीआई को निर्देश दे दिया कि वो हमें चावल नहीं देंगे।
Sep 07 2023, 16:08