कल से तीन दिन के लिए थम जाएगी दिल्ली की रफ्तार, सोच-समझकर घर से निकले बाहर
#g20summitrestrictions
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी नई दिल्ली सज धजकर तैयार है।यह सम्मेलन प्रगति मैदान यानी भारत मंडपम में होना है। इस समिट में जी20 देशों के प्रमुख शामिल होंगे।ऐसे में उनकी सिक्योरिटी और उनके मूवमेंट को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान दिल्ली में वाहनों के आवागमन पर 3 दिन का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में रहने वाले या दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों के मन में कई सवाल हैं। मेट्रो, ट्रेन, फ्लाइट को लेकर क्या कोई नियम बदले हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन की ओर से कैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि दिल्ली खुली है। जो भी प्रतिबंध लगाए गए हैं वह एनडीएमसी एरिया के एक हिस्से में है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को आगाह किया है। कई रूट में बदलाव है।
भारत इस बार जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अब इस दौरान दिल्ली एनसीआर में कौन से रूट्स बंद रहेंगे, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने की क्या गाइडलाइंस हैं। आइए जानते हैं ट्रैफिक से जुड़े तमाम सवालों के जवाब।
इन रास्तों पर जाने से बचें
नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके को 8 सितंबर 5 बजे से 10 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक “नियंत्रित क्षेत्र- I” माना जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आपातकालीन वाहनों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे इलाके को 8 सितंबर 5 बजे से 10 सितंबर को 11 बजकर 59 मिनट तक रेगुलेटेड एरिया माना जाएगा। केवल स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के वाहनों को रिंग रोड से आगे नई दिल्ली जिले की ओर जाने की अनुमति होगी।
इसके अलावा, निम्नलिखित सड़कों और जंक्शनों को 10 सितंबर रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र- II माना जाएगा। इसमें डब्ल्यू-प्वाइंट, ए-प्वाइंट, डीडीयू मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (राजघाट से गुरु नानक चौक तक), चमन लाल मार्ग (गुरु नानक चौक से तुर्कमान गेट तक), आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से बीएसजेड मार्ग तक), महाराजा रणजीत सिंह मार्ग (बाराखंभा-टॉल्स्टॉय क्रॉसिंग से चमन लाल मार्ग पर गुरु नानक चौक तक), महात्मा गांधी मार्ग (दिल्ली से) -मेरठ एक्सप्रेसवे टी-प्वाइंट से कश्मीरी गेट), आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सलीमगढ़ बाईपास शामिल हैं।
9 और 10 तारीख को नई दिल्ली एरिया में टैक्सी की नो एंट्री
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी-20 समिट को लेकर दिल्ली जाने वाली बसों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कश्मीरी गेट और ज्ञानी बॉर्डर से जाने वाली बसों की संख्या कम ही रखी जाएगी। वहीं, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पहले ही रूट डायवर्ट किया गया है। 9 और 10 तारीख को नई दिल्ली एरिया में टैक्सी की एंट्री नहीं होगी। हालांकि होटल में ठहरने वाले या जिनके घर इस इलाके में है उनको टैक्सी लेकर जाने की इजाजत होगी।
जाने मेट्रो के लिए क्या होंगे नियम?
जी20 के सुरक्षा इंतजामों के चलते दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सेवाओं के संचालन में कुछ बदलाव करने का निर्णय लिया है। मेट्रो सेवाओं पर इस दौरान किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को 3 दिन के लिए बंद रखने का निर्णय डीएमआरसी प्रशासन ने लिया है।दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं 3 दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। इस अवधि (8 से 10 सितंबर) के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे, जहां सुरक्षा कारणों के चलते 9 और 10 सितंबर को यात्रियों को चढ़ने/उतरने की अनुमति नहीं होगी।
कई ट्रेनें रहेंगी बंद
G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 9 और 10 सितंबर को उत्तर रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 12 ट्रेनें टर्मिनेट की गई हैं। 70 ट्रेनों को सेटेलाइट स्टेशन से जोड़ा गया है। रेल मुसाफिरों को सलाह है कि इन दिनों में अपनी यात्रा देखभाल कर करें। NTES मोबाइल ऐप और 139 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक कर लें। 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 04041, 04042, 04285, 04435, 04989, 04990 रद्द रहेगी। 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 04283, 04285, 04286, 04435, 04499, 04500, 04989, 04990 रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 सितंबर को 04283 व 04286 रद्द रहेगी। 8 और 9 सितंबर को गाड़ी संख्या 14727, 14728 श्रीगंगानगर, 9 और 10 सितंबर को मेरठ श्रीगंगानगर गाड़ी संख्या 14030, हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14086 दिनांक 9,10,11 सितंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14085 दिनांक 8, 9, 10 सितंबर को रद्द रहेगी। इसलिए 8 सितंबर से 11 सितंबर तक रद्द गाड़ियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें।
दिल्ली बॉर्डर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए निय़म
इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर में प्रवेश करने वाले वाहनों को लेकर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। धौला कुआं से सराय काले खां और राजघाट तक रिंग रोड से वाहनों को नई दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, अन्य क्षेत्रों में वाहनों के परिचालन पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है। नई दिल्ली एरिया में रहने वाले लोग अपने निजी वाहनों से आवाजाही कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए संबंधित एरिया का आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य रहेगा।
Sep 07 2023, 11:33