इस होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, एक रात का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
#g20summitjoebidenindiavisitwillstayathotelmaurya
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले 18वें जी 20 की शिखर सम्मेलन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के नेता, राजनयिक और उनके प्रतिनिधि दिल्ली में मौजूद रहेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का रष्ट्रपति जो बाइडन बी शामिल होने आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरफोर्स-वन में सवार होकर 8 सितंबर की तड़के करीब 3:30 बजे पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में लैंड कर जाएंगे। यहां से वे सीधे अपनी कार द बीस्ट में सवार होकर आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे। जहां इनके स्वागत के लिए होटल की 14वीं मंजिल पर बने महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल चाणक्य सुइट को सजाया जाना शुरू कर दिया गया है।
4वें फ्लोर पर ठहरेंगे बाइडन, तैयार हो रही स्पेशल लिफ्ट
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी। यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है। जबकि, जो बाइडेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो इस होटल के 14वें फ्लोर पर ठहरेंगे। सबसे बड़ी बात कि इस फ्लोर पर जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट भी तैयार की गई है।
वाइडेन जिस सुइट में रूकेंगे उसका किराया है इतना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके प्रतिनिधि जिस आईटीसी मौर्या होटल में रूकेंगे वो भारत का सबसे टॉप और महंगे होटलों में से एक है। दिल्ली के आईटीसी मौर्या ज्यादातर विदेशी और वीवीआईपी मेहमान ही ठहरते हैं। इस होटल में कमरों के हिसाब से किराया अलग अलग है। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस सुइट ठहरेंगे उसका सबसे ज्यादा किराया है। बताया जाता है कि 4600 स्क्वायर फीट में फैले इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपया है।
बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी
वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इस सुइट को सोने-चांदी से बने फ्लावर पॉट और शानदार पेंटिंग से सजाया जा रहा है। इसमें बाइडेन तीन दिनों तक स्टे करेंगे। आईटीसी मौर्या अमेरिकी प्रेजिडेंट के वेलकम के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।खाने-पीने के लिए देश के बेस्ट शेफ का यहां इंतजाम किया गया है। जो अमेरिकी राष्ट्रपति के टेस्ट के मुताबिक लजीज खाना तैयार करेंगे। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि बाइडेन का निजी शेफ भी उनके साथ यहां उपलब्ध होगा। लेकिन, होटल मैनेजमेंट अपने स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने-पीने के लिए खास इंतजाम कर रहा है। जिसमें खासतौर से बाइडेन प्लेटर की भी तैयारी की जा रही है।
Sep 04 2023, 18:48