जी-20 समिट में हिस्सा लेने भारत नहीं आएंगे शी जिनपिंग, पीएम कियांग करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
#g20summitchinesepresidentxijinpingtoskipsummit
चीन ने आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर दिया है कि जी-20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग हिस्सा नहीं लेंगे। जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आएंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन होगा।
पीटीआई के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा भारत गणराज्य की सरकार के निमंत्रण पर, राज्य परिषद के प्रधान मंत्री ली कियांग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली, भारत में आयोजित होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।प्रवक्ता माओ ने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे इस उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया
ली आसियान में भी चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे
जी-20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने एक दिन पहले कहा था कि जिनपिंग की भारत यात्रा को लेकर चीन ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।राष्ट्रपति शी इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री ली इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुतिन भी जी-20 समिट में नहीं होंगे शामिल
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा था कि वह किसी कारणवश इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत नहीं आ सकेंगे।
जिनपिंग के भारत नहीं आने बाइडेन निराश
जो बाइडन ने कहा कि वह इस सप्ताह भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें निराशा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत जाएंगे और आठ सितंबर को वह इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
भारत में जुट रहे हैं दुनियाभर के दिग्गज
बता दें कि भारत 9-10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विश्व के कई बड़े नेता शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा सहित कई देशों ने राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने की पुष्टि कर दी है।
Sep 04 2023, 16:44