/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *इंश्योरेंस कंपनी की मांग को जिला उपभोक्ता आयोग ने किया खारिज, नॉमिनी को 20 लाख रुपए ब्याज सहित अदा करने के दिए आदेश* Sambhal
Sambhal

Sep 02 2023, 18:44

*इंश्योरेंस कंपनी की मांग को जिला उपभोक्ता आयोग ने किया खारिज, नॉमिनी को 20 लाख रुपए ब्याज सहित अदा करने के दिए आदेश*

संभल- दुर्घटना के मामले में एफआईआर व पोस्टमार्टम की आवश्यकता नहीं हैं और ना ही प्रत्येक मामले एफ आई आर व पोस्टमार्टम बीमा कम्पनी को माँगने चाहिए बीमा कम्पनी के अनावश्यक दस्तावेजों की मांग को जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने निरस्त करते हुए एस.बी.आई.लाइफ इन्शारेंस कम्पनी को आदेश दिया कि वह नॉमिनी को बीमा धनराशि 20 लाख व उस पर 7 प्रतिशत ब्याज सहित घनराशि अदा करें।

संभल तहसील के गांव भारतल सिरसी निवासनी सुखवीरी पत्नी महेंन्द्र सिंह के पुत्र हरवेंद्र सिंह ने 17 सितम्बर,2020 को एस बी आई लाइफ इन्शारेंस कम्पनी से एक पर्सनल एक्सीडेंट बीमा पॉलिसी खरीदी थी। 1जून 2021 को वादनी के पुत्र को बिजली ने पकड़ लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।वादनी ने नॉमिनी होने के कारण घटना की सूचना तुरंत थाना नखासा पुलिस व बीमा कम्पनी को दी तथा अंतिम संस्कार उपरान्त क्लेम दर्ज कराकर बीमा धनराशि रुपए 20 लाख देने का अनुरोध किया जिस पर बीमा कम्पनी ने वादनी से एफ आई आर व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मांग की और पोस्टमोर्टम रिपोर्ट ना होने के कारण बीमा कम्पनी ने वादनी के बीमा दावे की निरस्त कर दिया।

जिस पर वादनी ने उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय व पारस वार्ष्णेय एडवोकेट के माध्यम के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल मे परिवाद योजित किया।जिसमें बीमा कम्पनी ने जिला उपभोक्ता आयोग को अवगत कराया कि बीमा धारक की दुर्घटनावश मृत्यु को साबित करने का दायित्व वादनी का है नॉमिनी ने एफ आई आर व पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट दाखिल नहीं की इसलिये मामला दुर्घटना का नहीं है लेकिन जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने बीमा कम्पनी के तर्कों को नहीं माना और कहा कि प्रश्नगत मामला आपराधिक प्रकृति का नहीं है। इसलिये एफआईआर व पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट का कोई महत्व नहीं है और बीमा कम्पनी को आदेश दिया कि वह रुपए 20 लाख व उस पर वाद प्रस्तुत करने की तिथि से भुगतान की तिथि तक 7 प्रतिशत ब्याज सहित धनराशि वादनी को अदा करें साथ ही 20 हजार रुपए क्षिति पूर्ति व 5 हजार वाद व्यय के भी अदा करें।

Sambhal

Sep 02 2023, 18:21

*पति-पत्नी के मध्य आपसी विवादों का कराया निस्तारण*

सम्भल। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीपक कुमार तिवारी की देखरेख में संपन्न हुई । जहां पति-पत्नी के मध्य हुए आपासी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया।

जहां 76 पत्रावली सुनकर आठ परिवारों को मिलाया गया तथा 6 पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संतुति की गई एवं छह पत्रावली आवेदक द्वारा बाल न देने तथा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई कुल 76 पत्रावलियों को सुनकर 20 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया ।

इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय, संगीता भार्गव, पूनम अरोरा, बबीता शर्मा, श्वेता गुप्ता, कंचन माहेश्वरी तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद तथा उपनिरीक्षक राधेश्याम शर्मा, मोहम्मद राशिद, सुशील कुमार शर्मा तथा हेडकांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल नूतन, उषा आदि लोग सम्मिलित रहे।

Sambhal

Aug 26 2023, 13:46

*चंद्रयान 3 के बारे में जानने के लिए बच्चों में दिखा काफी उत्साह*

सम्भल/ चंदौसी। एबीसी स्कूल में चंद्रयान 3 के बारे में बताया गया जिसमें बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बताया कि हमारा ब्रह्मांड किन प्रकार बना है। उन्होंने बताया हमारे ब्रह्मांड में सूर्य के आसपास नौ ग्रह चक्कर लगाते हैं जिसमें चंद्रमा पृथ्वी का एक उपग्रह है चंद्रमा के बारे में और जानकारी पाने के लिए भारत ने अपना चंद्रयान तीन 14 जुलाई को लांच किया था जिसमें 23 अगस्त की शाम सॉफ्ट लैंडिंग की ।

अनुराग भार्गव ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच कर भारत ने इतिहास रच दिया है । भारत का पिछला चंद्रयान 2 मिशन असफल रहा लेकिन इसरो ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग कराकर इस बार पूरे विश्व में इतिहास रच दिया। चंद्रयान तीन की लैंडिंग के बारे में स्कूल में सुनकर बच्चे में नर्सरी से कक्षा 5 तक के के बच्चों में खास उत्साह व देश भक्ति की भावना देखने को मिली तथा कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने चंद्रयान-3 की सुंदर कला बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बच्चों को बताया कि यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई है और भारत ने पूरे विश्व में अपनी कामयाबी का डंका बजाया है इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में दिव्या शालू प्रिया सोनम अंकित काजल मीनू निशा अर्चना सिल्की इशिता नीरज बुशरा रूपाली कोमल अर्शी सोनाली सरिता पारुल तृप्ति नेहा मंतशा हुमा आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Sambhal

Aug 26 2023, 09:21

*देश के वैज्ञानिकों को बधाई,यह कामयाबी भारत की : मौलाना सुलैमान अशरफ हामिदी*

सम्भल । शहर इमाम शाही ईदगाह सम्भल हज़रत मौलाना सुलैमान अशरफ साहब ने भारत के चंद्रयान विक्रम के चांद के दक्षिणी ध्रुव में सफल लैंडिंग करने पर सभी वैज्ञानिकों सहित पूरे देश को बधाई दी । उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश बन गया जिसने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की,यह हम सब के लिए खुशी का पल है।

देश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारे यहां लोगों में अपार काबलियत है अब दुनिया यूंही हमारी तरफ नहीं ताक रही है ,देश के युवाओं को भी इस कामयाबी ने संदेश दिया है कि हमें फिजूल की बातों को छोड़ कर अपने लक्ष्य की ओर देखना चाहिए क्योंकि असली देशभक्ति यह है कि हम देश के लिए ऐसे काम करें जिससे हमारे भारत का नाम ऊंचा हो।

उन्होंने कहा देश की युवा पीढ़ी को सच्ची देशभक्ति यहां से सीखनी चाहिए और सांझा प्रयास कर देश को सबसे आगे खड़ा करने में योगदान देना चाहिए ,हमारे युवाओं को घिनौनी राजनीति के चक्कर से बाहर आकर सिर्फ भारत के भविष्य को देखना होगा तब वह दिन भी दूर नहीं होगा जा हम ब्रह्माण्ड को नाप लेंगे और हर ग्रह पर हमारा झंडा तिरंगा लहराएगा।हज़रत ने देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह खुशी के लम्हें हैं हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के साथ ईश्वर की कृपा ने इस कामयाबी की भारत के दामन में डाल दिया है सबको मुबारक ।

Sambhal

Aug 16 2023, 13:12

*किसी भी समाज की तरक्की के लिए शिक्षा अनिवार्य है : वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय*

संभल । वार्ष्णेय समाज के लोग राजनीति मे सक्रियता से भाग ले सामाजिक स्तर सुधारे गरीब की मदद करें तभी समाज अपनी पहचान बना सकता है। वार्ष्णेय समाज की मासिक बैठक में वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय ने सभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।

वार्ष्णेय सभा संभल की बैठक डाकखाना रोड निवासी नवरतन वार्ष्णेय के आवास पर आयोजित हुई। जिसमें वार्ष्णेय सभा के अध्यक्ष जगत आर्य ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए शिक्षा अनिवार्य है। शिक्षित बच्चे देश के विकास मे सहायक होते है मंत्री नवरतन वार्ष्णेय ने वार्ष्णेय समाज के लोगों से राजनीति मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ।

सभा मे निर्णय लिया गया कि आजीवन सदस्यों, व वार्षिक सदस्यों की संख्या बढ़ाने हेतु शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा सभा को सर्वश्री त्रिभुवन सर्राफ, अनुज आर्य, गिर्राज आढ़ती पुनीत सर्राफ, शिवकुमार, सोनू कुमार गुप्ता एडवोकेट,सुमित श्याम, लव कुमार आर्य, मनीष सर्राफ, विष्णु आर्य ने भी सम्बोधित किया, संचालन सुमित श्याम व अध्यक्षता जगत आर्य ने की।

Sambhal

Aug 14 2023, 16:40

*शिक्षिकाओं के बीच कला प्रतियोगिता कराई गई*

सम्भल । एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत एबीसी स्कूल की शिक्षिकाओं के बीच कला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने अपनी देशभक्ति कला के द्वारा दर्शाए संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि 15 अगस्त का दिन हर देशवासी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है।

इस दिन हम हर साल अपने पूर्वजों की वीरता और बलिदान को याद करते हैं इस बार हम अपनी स्वतंत्रता का 77 वा दिवस मना रहे हैं इसी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल की शिक्षिकाओं में यह प्रतियोगिता कराई गई ।

जिसमें शिक्षिकाओं द्वारा देश के विभिन्न भागों को दर्शाया कुछ शिक्षिकाओं ने देश की रक्षा में संकलन हिमालय पर्वत को दिखाया कुछ ने भारत की महान नदियों को और हरे-भरे मैदाने को दिखाया कुछ शिक्षिकाओं ने अपनी कला के द्वारा वीर सिपाहियों के बलिदान को दिखाया इस कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Sambhal

Aug 10 2023, 16:17

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक*

सम्भल/ चंदौसी। एंग्लो वैदिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल-बहनोडे- संभल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध समाज सेविका संगीता मागी ने के तौर पर छात्राओं को नारी सशक्तिकरण, उनके मुख्य वक्ता अधिकार, महिला हेल्प लाईन - 191090, भविष्य निमाण के विभिन्न क्षेत्रों आदि के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता ने लड़‌कियों के प्रतिदिन रास्ते में अनिवाली

परेशानियों व उनके समाधान ,कहां सम्पर्क करना, व स्वयं की रक्षा करना शिक्षा -प्रतियोगिता के क्षेत्र में, का उनके क्या क्या विकल्प हो सकते है, कार्य स्थल व स्कूल आदि में विभिन्न क्रिया कलापो व Good a bad touch आदि के बारे में विस्तार से समझाया व उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानार्य, ओ पी एन कख ने धन्यवाद व उत्साही कर कर समापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद दिया व भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में -ममता वा‌र्ष्णेय, कंचन माहेश्वरी, रेणु गुप्ता, सिंपल श्रीवास्तव, तिलक (3 वा‌र्ष्णेय, मुवनेश कुमार, डी.एन. सिंह आदि का सहयोग रहा।

Sambhal

Jul 03 2023, 11:26

*शिक्षा व चिकित्सा संस्थानों के निर्माण में सहयोग करें वार्ष्णेय समाज: सुशील वार्ष्णेय*


संभल। स्वस्थ एवं शिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज एवं देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। इसलिए सभ्य समाज का दायित्व है कि युवा पीढ़ी शिक्षित हो, स्वस्थ हो अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने आव्हान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति दस ईट व सौ रूपये वार्ष्णेय समाज द्वारा निर्माण कराये जा रहे हॉस्पिटल व शैक्षिक संस्थानों हेतु अवश्य दान करें।

श्री वार्ष्णेय सभा(पंजीकृत)द्वारा बीडी इंटर कॉलेज सरायतरीन मे आयोजित अधिष्टापन समारोह,वार्ष्णेय समाज से चुने गये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासदों, प्रतिभावान बच्चों,वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि निश्चित रूप से वार्ष्णेय समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई है लेकिन अन्य जातियों की तुलना में वार्ष्णेय समाज बहुत पीछे है। उन्होंने वार्ष्णेय समाज के आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे एक छात्र को गोद लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण कराएं। जिससे छात्र शिक्षित होकर समाज व देश की सेवा कर सके ।

श्री वार्ष्णेय ने कोरोना काल को याद करते हुए वार्ष्णेय समाज के चिकित्सकों से अनुरोध किया कि जनता उन्हें दूसरा भगवान् मानती है इसलिये वे वार्ष्णेय समाज के निर्धन रोगी के इलाज के लिए ऐसी व्यवस्था करें। जिससे रोगी के मन मे वार्ष्णेय समाज के प्रति सदभावना पैदा हो विशिष्ट अतिथि नव चयनित आई ए एस अदिति वार्ष्णेय ने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वह शिक्षित ना होती तो समाज उनका सम्मान ना करता उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने वार्ष्णेय सभा संभल के गठन के कारणों,आगामी योजनाओं, के सम्बन्ध मे बताया कार्यक्रम मे समाज की पहली महिला आई ए एस अदिति वार्ष्णेय का शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर, नगरपालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय,बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू,बबराला के अध्यक्ष हर्षवर्धन,अखिलभारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के महामंत्री योगेश वार्ष्णेय व सभासदों को स्मृति चिन्ह देकर समाज के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको को शाल पहनाकर, हाई स्कूल व इंटरमीडिएट मे विद्यालय मे सर्वाधिक अंक लाने वाले वार्ष्णेय छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर त्रिभुवन सर्राफ,श्रीश चंद्र एडवोकेट,उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता,चंद्रपाल वार्ष्णेय, उद्योगपति फूल प्रकाश,महावीर प्रसाद, नवरतन सर्राफ, विष्णु आर्य,अनुज आर्य,मैंथा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता,पुनीतसर्राफ, प्रिय रतन आर्य निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय, लवकुमार आर्य,शोभित, मनीष सर्राफ,सुशील वार्ष्णेय भट्टे वाले, दीपा वार्ष्णेय, बहजोई, चंदौसी, बबराला, अलीगढ़ आदि क्षेत्रो से आये अतिथियों ने भी भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत आर्य, संचालन सोनू गुप्ता, व सुमित श्याम ने संयुक्त रूप से किया।

Sambhal

Jun 14 2023, 09:48

आतिशबाजी के कारोबारी का घर जोरदार धमाकों के साथ हुआ जमींदोज, चार की मौत, दस घायल

संभल । उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली का घर जोरदार धमाके के साथ उड़ गया। मकान की ईंटें करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी अनम, पड़ोसी पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुमैय्या, जसवंत के छह महीने के बेटे ओम और साबिर अली के घर में मौजूद अन्य युवती की मौत हुई है। जिसकी पहचान हो नहीं सकी है। यह युवती रिश्तेदार बताई जा रही है। इसमें कल दस लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मंगलवार की शाम को हुए धमाका, मची अफरातफरी

यह धमका मंगलवार की शाम 5.45 बजे हुआ। धमाके की आवाज से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दमकल की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू कराया। साथ ही करीब 700 मीटर तक घनी आबादी वाले इस मोहल्ले को खाली करा दिया गया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम 5.45 बजे पहला जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान साबिर अली का जमींदोज हो गया। साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

धमाका किस वजह से हुई इसके कारणाें की जा रही जांच 

यह धमाके 6.20 बजे तक होते रहे और दमकल की टीम काबू करने का प्रयास करती रही। गुन्नौर के एसडीएम संदीप कुमार वर्मा के मुताबिक साबिर आतिशबाजी का काम करता है। अभी तक की जानकारी मिली है कि आतिशबाजी घर में मौजूद थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। चार लोगों की मौत हो गई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी। क्योंकि धमाका कैसे हुआ इसके बारे में परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है। 

धमाके में कईयों के मकान प्रभावित, घनी आबादी में चल रहा था कारोबार

गुन्नौर के मोहल्ला सराय में करीब चार हजार की आबादी है। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में शाम के समय जब आतिशबाजी के कारोबारी के घर धमाका हुआ तो मकान की ईंटें निकलकर करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें इसी मोहल्ले के निवासी प्रमोद, रवि, प्रमोद, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक घायल हुए हैं। यह अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान ईंट लगने से घायल हो गए। राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Sambhal

Jun 04 2023, 13:19

*प्रदीप गुप्ता एडवोकेट जिला स्वाध्याय मण्डल प्रमुख व रजनी शर्मा मासिक बैठक प्रमुख बने*


संभल। अधिवक्ता परिषद ब्रज की मासिक बैठक में स्वाध्याय मण्डल की गतिविधियां बढ़ाने, विषय विशेषज्ञओं आमंत्रित करने, तथा जूनियर अधिवक्ताओं को स्वाध्याय मण्डल की बैठक मे अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया गया।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय के सरायतरीन स्थित आवास पर अधिवक्ता परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि अधिवक्ता परिषद ब्रज की गतिविधियों को जिले बढ़ाया जायेगा मासिक बैठक व स्वाध्याय मण्डल मे विषय विशेष पर चर्चा हेतु वरिष्ठ अधिवक्ताओं, विशेषज्ञओं को आमंत्रित कर नये कानूनों की जानकारी अधिवक्ताओं के मध्य साजा की जाएगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिला स्वाध्याय मण्डल प्रमुख के पद पर तहसील संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता व मासिक बैठक प्रमुख के पद पर चंदौसी की अधिवक्ता रजनी शर्मा को नामित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेश शुक्ला,महामंत्री सचिन गोयल जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता,न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा प्रवीण गुप्ता,रजनी शर्मा,प्रदीप गुप्ता, अमरीश अग्रवाल, सतीश यादव, प्रशांत गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।