कॉलरा हॉस्पिटल में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तवित : नगर आयुक्त ने परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण
![]()
गया : गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा ने कॉलरा अस्पताल परिसर का स्थल निरीक्षण की है। नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा ने उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई को निर्देश दिया कि विभिन्न जगहों से नाले का पानी का निकासी का इस रास्ते से होता है, उसका विस्तृत नाला निकासी का डायग्राम तैयार करें ताकि जल जमाव न रहे और नाला के जल बहाव को सुचारू रखवाना सुनिश्चित करें।
नगर निगम के सफाई प्रभारी को निर्देश दिया कि काॅलरा अस्पताल में यत्र-तत्र कूड़ा कचरा को साफाई करवाएं। उन्होंने सिटी मैनेजर को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर खटाल को हटवाने का निर्देश दिया गया।
कनीय अभियंता देवनन्दन प्रसाद को आई. डी.एच. हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर एवं उसके आगे की ओर खुले हुए नाला को दो दिनों के अंदर ढ़कवाने एवं लोहे का जाली लगवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, नोडल पदाधिकारी सफाई, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं सभी वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे।
बता दे कि देश विदेश से हर वर्ष लाखों लाख की संख्या में तीर्थ यात्री गया आते हैं और उसे ठहरने रूकने एवं आवासन के क्षेत्र में और बेहतर एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से गया काॅलरा हॉस्पिटल में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तवित है।
यह धर्मशाला निर्माण कार्य पूल निर्माण निगम विभाग द्वारा करवाया जाना है। जल्द ही धर्मशाला निर्माण हेतु शिलान्यास करवाया जाएगा। जिसका ही निरीक्षण करने नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा पहुंची।
गया से मनीष कुमार





Aug 30 2023, 20:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
98.3k