पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर: अभियान चलाकर देवघाट पर घूम रहे लावारिश पशु को पकड़कर पहुंचाया गया गोशाला
गया : पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर निगम के नेतृत्व में देवघाट सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लावारिश मवेशियों को पकड़ने का कार्य लगातार अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
छुट्टा मवेशियों से पिंडदानियों को परेशानी होने की शिकायत प्राप्त होते रहते थे, अभियान चलाकर देवघाट पर लावारिश पशु को पकड़कर गोशाला में पहुंचाया जा रहा है।
जिनके भी पशु देवघाट या लावारिश मेला क्षेत्र पर दिखे, उन पर निगम द्वारा 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ साथ प्राथमिकी करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज नगर निगम के कर्मचारी एवं वन विभाग के टीम द्वारा आज पहली बार हटा कटा साड़ 
heavy bull) को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ है। इसके अलावा अन्य आवारा पशुओं को पकड़ा गया। उसे वाहन पर लाद कर गौशाला पहुंचाया गया।
इस तरह का अभियान पितृपक्ष मेला के दौरान भी लगातार चलेगा। इस कारण नगर निगम ने वैसे पशुपालकों से अपील किया है कि तीर्थयात्रियों को तर्पण के दौरान या मेला क्षेत्र में पैदल पूजन पाठ में आने जाने के क्रम में किसी तीर्थयात्रियों को आवारा पशु चोटिल न करे इसके लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अपील किया है कि अपने पशु को घाटों पर नहीं छोड़े, अगर घाटों पर पशु विचरण करते मिलेंगे तो जब्त कर लिया जाएगा। अब तक 50 से ऊपर आवारा पशु एवं बड़े बड़े साढ़ को पकड़ने का काम किया गया है। अब तक 30 हजार रुपया से ऊपर का फाइन नगर निगम द्वारा वसूल की गई है।
गया से मनीष

						


गया/डोभी। डोभी प्रखंड के अमारूत में बिगत दिनों पूर्व 11 वर्षीय बच्चे क़ी अमारूत पोखर में डुबकर मौत हो गया था। इसको लेकर सूबे के क़ृषि मंत्री सर्वजीत कुमार पीड़ित परिजन से मिले और परिजन के माता एवं परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। वही आपदा से मिलने वाली राशि के बारे में अबगत कराया एवं अन्य समस्याओ को लेकर अवगत कराने क़ी बात कहा। उन्होंने कहा दलित परिवार का ये सदस्य है।
Aug 28 2023, 08:49
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
70.0k