बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर बोला, सीएम के हवाई सर्वेक्षण को लेकर कही यह बात
औरंगाबाद : आज रविवार को औरंगाबाद भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला। वहीं सीएम नीतीश कुमार द्वारा सुखाड़ ग्रस्त जिले में की जा रही हवाई सर्वेक्षण को हवा-हवाई बताया।
![]()
उन्होंने कहा कि सीएम हवा-हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। जबकि जमीन पर सर्वेक्षण करने की जरूरत है। क्योंकि हवाई सर्वेक्षण में घास को भी धान समझकर गलत रिपोर्ट निकल सकती है। जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को मदद के नाम पर डीजल अनुदान दिया जा रहा है। जबकि अब किसान डीजल से धान की रोपनी नहीं करते हैं। किसान बिजली व मोटर पंप से धान की खेती करते हैं। जबकि वर्तमान समय में बिजली का हाल खस्ता है। कहा जा रहा है कि मांग बढ़ गई है। रोपनी के समय में बिजली की मांग बढ़ेगी ही, इसको लेकर सरकार को तैयार रहना चाहिए।
प्रतिदिन एक से लेकर एक दर्जन हो रही हत्या
सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। प्रतिदिन एक से लेकर एक दर्जन हत्या हाे रही है। अब पत्रकारों की भी हत्या हो रही है, लेकिन ये सब चीज सीएम को नहीं दिखाई दे रहा है। उलटे सीएम कहते हैं कि कहां अपराध है।
इस मौके पर भाजपा एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र






Aug 21 2023, 13:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k