/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने का निर्देश* Balrampur
*संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने का निर्देश*

बलरामपुर- आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए राजस्व सम्बन्धित मामलों का राजस्व एवं पुलिस टीम बनाकर पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा पुराने शिकायतों का फोन द्वारा सत्यापन किया गया। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ का शासन स्तर एवं जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है, इसलिये सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त हुये सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय जांचकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इस दौरान कुल 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचपरक कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, सीओ सिटी, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, श्रीमती शालू जायसवाल, सीओ, अपर सीएमओ डा0 सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, डीपीओ सतीश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, एलडीएम अंकित गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, डूडा, चकबन्दी, वन, मत्स्य, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, सीओ ज्योतिश्री, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*नीति आयोग के सूचकांकों में बेहतर प्रयास करते हुए प्रगति लाए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*

बलरामपुर। आकांक्षात्मक जनपद के लिए नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, एग्रीकल्चर, स्किल डेवलपमेंट, वित्तीय समावेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निर्धारित सूचकांक की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा की गई।

स्वास्थ्य एवं पोषण में निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने एएनसी जांच के लिए रजिस्टर्ड हुई शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराए जाने का निर्देश दिया।

शिक्षा क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांक विद्यार्थी एवं शिक्षक अनुपात में प्राइवेट विद्यालय को भी सम्मिलित किए जाने का निर्देश दिया।

कृषि क्षेत्र के सूचकांक फसल बीमा योजना एवं माइक्रो इरिगेशन में प्रगति लाए जाने तथा फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को आच्छादित किए जाने तथा एग्रीकल्चर क्रेडिट प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने स्किल डेवलपमेंट, फाइनेंशियल इंक्लूजन, बेसिक स्ट्रक्चर के सूचकांकों पर समीक्षा की एवं निर्धारित सूचकांकों में प्रगति लाते हुए संतृप्त किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक,डीसी मनरेगा सतीश पांडे, डीईएसटीओ, अपर डीईएसटीओ राजेश पटेल,बीएसए कल्पना देवी,डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*जनपद में भव्य रूप से उत्सव की तरह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

बलरामपुर । जनपद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं भव्य रूप से आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरा माटी मेरा देश की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों/अर्द्ध सरकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

देश को स्वतंत्रता दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों ने की लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने जिन मूल्यों एवं आदर्शों की लड़ाई लड़ी आज उन सभी आदर्शों एवं मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आजादी की मूल भावनाओं एवं चेतना को अपने भीतर जगा कर एवं अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा पायलट योजना की तर्ज पर औषधीय एवं व्यवसायिक पौधों के रोपण बढ़ावा दिए जाने के लिए बहादुरपुर में चिल्ड्रन पार्क में 75 प्रकार के औषधीय एवं व्यवसायिक वृक्षों का रोपण किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश जसवंत सिंह सैनी , जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम व अन्य जनप्रतिनिधि गण व कॉलेज एवं विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों/उनके परिजनों को मंत्री, जिलाधिकारी तथा विधायक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कड़ी में मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना गया।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी अमर शहीदों के जीवन आदर्शों, मूल्यों को अपने जीवन में अपनाए।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी को हरी झंडी देकर रवाना किया गया एवं एमएलके परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, डीआईओस गोविंद राम, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*विभाजन दिवस के अवसर पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस*

बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज १४ अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक मौन जुलूस का आयोजन दोपहर 2:00 बजे अटल भवन तुलसी पार्क से अम्बेडकर तिराहा,मेजर चौराहा,चौक बाजार होते हुए वीर विनय चौक व अटल भवन तक आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष,पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी रहे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला,नगर पालिका चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,गेल्हापुर महंत बृजानंद महाराज,सह संयोजक विनय मिश्रा,रिष्ठ नेता अजीत प्रताप सिंह,उतरौला चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,पंचपेड़वा नगर पंचायत चेयरमैन रवि वर्मा,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,मनोज तिवारी,हेमंत जायसवाल,एम एलके पीजी कालेज प्राचार्य डॉ जेपी पांडे,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जन्मेजय सिंह,आद्या सिंह,रामकरन मिश्रा,जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता,वरूण सिंह मोनू,रवि मिश्रा,बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री अवधेश तिवारी,रामदीन वर्मा,सुनीता मिश्रा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह,झूमा सिंह,डॉ प्राजंल त्रिपाठी,सुधा पांडे,साधना पांडे मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी,राकेश गुप्ता,कृष्ण गोपाल गुप्ता,राम निवास वर्मा,शिव प्रताप सिंह,ओम प्रकाश त्रिगुणायत,राघवेंद्र कांत सिंह,सरोज तिवारी,अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी सहित तमाम सभासद व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

मौन जुलूस के पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विस्थापित परिवार के रूप में केवल शर्मा,प्रीतम सिंधी,सरदार परमजीत सिंह को मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष,विधायकों व नगरपालिका चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया गया...

मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष,पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि विभाजन की विभीषिका इतनी दर्दनाक है कि उसका वर्णन नही किया जा सकता और यह दिवस मनाने का फैसला सराहनीय है इससे लोगों में सामाजिक सदभाव बढ़ेगा हमे यह समझना होगा कि जब देश का बटवारा होता है तो सभी का कितना बड़ा नुकसान होता है।

भारत का बटंवारा कितनी हिंसा के साथ हुआ लाखों लोग मारे गए आप उनके चित्र देखेंगे तो विचलित हो जायेंगे रेलवे की पटरियों पर लोगों की लाशें बिछी थी पाकिस्तान में धर्म के नाम पर लोगों को मारा गया जो बेहद निंदनीय कुकृत्य था अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले तत्कालीन कांग्रेस के नेताओं ने भारत का विभाजन स्वीकार किया । धर्म मजहब के नाम लाखों लोगों को इधर उधर जाना पड़ा विभाजन विभीषिका समृति दिवस इसी दर्द को याद करने का दिन है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विस्थापित परिवारों को भारत की नागरिकता देने का कार्य कर रहे हैं कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया गया आज कश्मीर में अमन चैन है वहां के लोग आज तिरंगा रैली निकाल रहे हैं । संगोष्ठी में सरदार परमजीत सिंह ने विभीषिका का दर्द लोगों में बांटा । वही विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि चंद लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते देश का बटवारा होना दिया देश के विभाजन से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और अपने जान से हाथ धोना पड़ा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिन स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि देश का बटवारा फिर से न हो और हम देश विरोधी ताकतों को पहचान सकें ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने विभीषिका के स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

*आजादी के स्वर्णिम अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम*

बलरामपुर। बलरामपुर चीनी मिल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये आजादी की 76वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलरामपुर सदर के विधायक - श पन्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष - धीरेन्द्र प्रताप सिंह ( धीरू सिंह) रहे । इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक - पल्टूराम ने कहा कि चीनी मिल द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर पर्यावरण संतुलन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा इस वर्ष 35 करोड़ वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी कड़ी में चीनी मिल द्वारा यह वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया जा रहा है इसके लिये चीनी मिल प्रबंधन बधाई का पात्र है । उन्होंने यह भी बताया कि बलरामपुर चीनी मिल का बलरामपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।

इस अवसर पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि- धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू सिंह) ने पर्यावरण संरक्षण के लिये चीनी मिल द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों की प्रशंसा करते हुए चीनी मिल की सराहना की ।

उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण के लिये जो कार्य कराये जा रहे हैं वह भी प्रशंसनीय हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक - निष्काम गुप्ता ने कहा कि चीनी मिल द्वारा गत् 03 वर्षों में दो लाख से अधिक वृक्ष लगाये गये है और इस वर्ष भी 40 हजार वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है ।

उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा नगर के सौन्दर्यीकरण के लिये मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इन्ट्री गेट, सैल्फी प्वॉइण्ट और भगवतीगंज चौराहे का निर्माण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमें शहर को इन्दौर जैसा साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य रखना चाहिये और जब हम सब यह ठान लेंगे तो यह कार्य सम्भव है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (विधि एवं (कार्मिक) - राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिल द्वारा लगाये गये वृक्षों के संवर्धन एवं संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बृजेन्द्र बहादुर एवं मीडिया प्रभाटी - डी. पी. सिंह तथा ग्राम प्रधान ( कलवारी ) - महेश मिश्रा भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित स्कूलों के अध्यापकों को चीनी मिल द्वाटा एक-एक पौधा प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) - योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (पॉवर व केमिकल) - एम.के. अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक (उत्पादन ) - एस.डी. पाण्डेय, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) - बी. एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) - दिनेश सिंह चौहान, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) - अरुन कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक (गन्ना) - के.पी. सिंह, वरि - उप-प्रबंधक (मानव संसाधन) - हरीश सिंह, श्रम-कल्याण अधिकारी- एस. पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

*जनपद के सभी कार्यालयों विभाजन की त्रासदी में अपनी जान गवाने वाले शहीदों का किया गया स्मरण*

बलरामपुर । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद के सभी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों/कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में अपने प्राण गवाने वाले अमर शहीदों को याद किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

विभजन की विभीषिका को याद करने एवं इस पीड़ादायी त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया जा रहा है।

विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले शहीदों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के जरिए भेदभाव, वैमनस्य, दूर्भावना को खत्म कर एकता, सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*एक प्रयास ताकि कोई भूखा न सोए*

बलरामपुर। एक प्रयास ताकि कोई भूखा न सोए, इस ध्येय के साथ पूर्व में संचालित की जा रही श्री महाराजा अग्रसेन की रसोई, जो कोविड के समय से बाधित चल रही थी, एक बार फिर से शुरू की जा रही है। अग्रवाल सभा बलरामपुर द्वारा संचालित की जाती रही श्री महाराजा अग्रसेन की रसोई का पुनः शुभारंभ 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को पूर्व की भांति सायं 7.00 बजे से श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर आनंदबाग के मुख्य प्रवेश द्वार पर किया जा रहा है।

इसमें जरूरत मंदों को ₹ 5/- में भर पेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह रसोई अपने निश्चित स्थान व समय अनुसार निरंतर प्रत्येक मंगलवार को की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया की बहुप्रतीक्षित इस रसोई के पुन: संचालन की सहमति कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से होने के पश्चात सदस्यों द्वारा इसके संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इसके लिए रसोई संचालन कमेटी का गठन करके उसके द्वारा सभी गतिविधियों को सुदृढ़ता के साथ सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।

उक्त कमेटी में अग्रवाल सभा बलरामपुर के सचिव मनीष तुलस्यान, सहसचिव विनोद बंसल एवं आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, भवन अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के साथ व्यवस्थापक निर्मल गोयल सहित अन्य सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

*जनपद के कारीगर आवेदन कर उठाएं लाभ*

बलरामपुर। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उदे्दश्य जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनो का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर का उन्नत करना है।

इस योजना के तहत आच्छादित पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं दस्तकारों को कौशल वृद्धि हेतु 06 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सफल प्रशिक्षण उपरान्त टेड से सम्बन्धित, आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूलकिट वितरित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रशिक्षार्थी की पात्रता व शर्ते रखी गयी है जिसमें आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं, आवेदक पारम्परिक कारीगरी अथवा व्यवसाय से जुड़ा हो, ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगेजो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो।

ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरोंसे जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम के सम्बन्धित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। परिवार का केवल एक सदस्य ही योजना हेतु पात्र (पति अथवा पत्नी में से एक) होगा।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन विभाग के URL https://diupmsme.upsdc.gov.in and https://msme.up.gov.in पर 16 अगस्त, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार हेतु साक्षात्कार की तिथि 14 अगस्त को । A to J] 16 अगस्त K to S , एवं 17 अगस्त को T to Z] के अन्दर आता हो तथा जिनका साक्षात्कार छूट गया है, वे पुनः साक्षात्कार में पूर्वाह्न 11ः00 बजे 14 व 16 अगस्त को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में सम्मिलित हो सकते है। साक्षात्कार में मूल दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

*‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अमृत काल पंचप्रण की दिलाई गयी शपथ*


बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अमृत काल पंचप्रण की शपथ दिलाई कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।

मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।

मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।

मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।

इस अवसर पर पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, मत्स्य अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, डीएसटीओ, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन का नगरवासी लाभ उठाये : डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू'*

बलरामपुर। फाइलेरिया,खसरा और रूबेला जैसे संक्रामक बीमारियों से आम जनमानस को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर है रही है सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन 10 अगस्त को 27 जनपदों में सर्वजन दवा सेवा अभियान आरंभ कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दवा का सेवन करायेगी फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी लाइलाज है क्यों मच्छर काटने से होती है कभी भी किसी को भी यह मच्छर काट सकता है इसका लक्षण 5 से 15 वर्ष में ही आता है इसलिए इसकी दवा प्रत्येक व्यक्ति को खाना आवश्यक है।

इसी तरह सरकार द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आयोजन दिनांक ७ से १३ अगस्त और ११ से १६ सितम्बर और ९ से १४ अक्टूबर किया जायेगा । आर्दश नगर पालिका चेयरमैन बलरामपुर डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने समस्त नगरवासियों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है।

कहा कि इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ५ वर्ष की आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को खुराक दिया जायेगा जो पूर्व मे चलाये गये टीकाकरण अभियान से वंचित रहे है वो भी इस अभियान का लाभ उठा सकते है उन्होने कहा कि सभी अभिवावक अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये और इस अभियान को सफल बनाये साथ ही पोलियो की तरह इस बीमारी से भी देश से मुक्त कराने में सरकार का सहयोग करे ।