जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने जनता दरबार का किया आयोजन, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिए।
आज की जनता दरवार में कुल 40 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
जनता दरबार में थाना-हिसुआ, पो0-वभनौर, ग्राम-धमौल के विक्की कुमार ने संविदा/अनुबंध पर रोजगार के संबंध में जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया। प्रखंड-सिरदला, वार्ड नं0-12, पंचायत-उपरडीह, ग्राम-शाहपुर के सकुन्ती देवी ने प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-रजौली, साकिन-अधवरवा के अशोक पुरिया ने भूमि विवाद के संबंध में आवेदन दिया।
प्रखंड-नवादा, थाना-मुफस्सिल, पो0-ओढ़नपुर, ग्राम-आमीपुर के सुजीत कुमार एवं रतन कुमार ने नल जल चालू नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड-नवादा, पो0-गोनावां के सविता देवी द्वारा आर.टी.आई. के तहत् नामांकन नहीं लेने से संबंधित आवेदन समर्पित किया।
सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में राजीव रंजन एसडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Aug 18 2023, 18:03