22 अगस्त को संयुक्त श्रम भवन के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल
नवादा :- श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-22.08.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
40 पद के लिए योग्यता मैट्रिक एवं आई0टी0आई0 (फिटर एवं वेल्डर) होना चाहिए। उम्र-18 से 35 साल एवं वेतन-17000 निर्धारित है। जाॅब लोकशन बैंगलोर।
इच्छुक आवेदक (केवल पुरूष) अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
डीपीआरओ नवादा ने बताया है कि संयुक्त कृषि भवन नवादा में रोजगार कैम्प का समय प्रातः 10ः30 बजे पूर्वाह्न् से आयोजित होगा। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं।
जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होंगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
Aug 18 2023, 18:02